BJP नेता किरीट सोमैया ने उद्धव सरकार पर लगाया सैकड़ों करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप
मुंबई : भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर सैकड़ों करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है। यह आरोप उन्होंने खाना को लेकर लगाया है। सोमैया ने आरोप लगाया है कि क्वारंटाइन सेन्टर में जो खाना मिल रहा है उसमें कुछ तो गोल माल है। उन्होंने दावा किया कि अलग अलग क्वारंटाइन सेन्टर में खाने का रेट अलग है।
किरीट सौमेया ने कहा कि ”क्वॉरंटीन सेंटर में पीड़ित लोगों को जो दो वक्त का खाना और चाय दी जा रही है, तो अलग-अलग कॉन्ट्रैक्टर को अलग-अलग रेट पर पेमेंट किया जा रहा है। ‘ बीजेपी नेता ने रेट में अंतर का दावा करते हुए एक ट्वीट भी किया। पूर्वी उपनगर 172, दादर 372 रुपये, अंधेरी 350 रुपये और ठाणे में 415 रुपये है।
उन्होंने कहा कि सिर्फ खाना ही नही मुंबई के अस्पतालों के भी बुरा हाल है। अस्पतालों में अधिक संख्या के बेड उपलब्ध नही है, जिससे अस्पताल में मरीजों का इलाजे हो सके। मुंबई पुलिस के जवान को अस्पताल में बेड न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा बेड न मिलने की वजह से एक पुलिस अफसर को जान गंवानी पड़ी, जो हॉटस्पॉट इलाके धारावी में तैनात था। इन्होंने एक महीने पहले ही फेसबुक पर पुलिस जवानों के लिए चिंता जताई थी।
Leave A Comment