एक बार फिर पुलवामा में बड़े आतंकी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे आतंकी, बड़ी मात्रा में विस्फोटक से भरी थी कार
पुलवामा। गुरुवार को सेना, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) और पुलवामा पुलिस को सही समय पर मिली इंटेलीजेंस और तुरंत लिए गए एक्शन की वजह से एक बड़ा आईईडी ब्लास्ट टल गया। कश्मीर जोन पुलिस की तरफ से गुरुवार की सुबह इस बात की जानकारी दी गई है। पुलिस को देर रात इंटेलीजेंस मिली थी कि आतंकी विस्फोटक से लदी कार के साथ पुलवामा की तरफ बढ़ रहे है।
इंटेलीजेंस मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की कई टीम के साथ पुलिस ने सभी संभावित रास्तों को कवर किया। सुरक्षाबल सड़क से अलग किसी सुरक्षित जगह पर थे। इसके बाद संदिग्धा वाहन आया और कुछ राउंड फायरिंग की गई। इसके बाद आतंकी कार को अंधेरे में छोड़कर भाग गए। गाड़ी की जांच में पता लगा कि गाड़ी की पिछली सीट पर ड्रम में भारी विस्फोटक था। आसपास के घरों से लोगों को निकाला गया और फिर बॉम्ब डिस्पोजल टीम ने गाड़ी को विस्फोट से उड़ा दिया। पुलिस के मुताबिक अगर गाड़ी को जरा भी मूव कराया जाता तो बड़ा ब्लास्ट हो सकता था। पुलवामा पुलिस ने बताया है कि गाड़ी पर जो नंबर प्लेट लगी है वह स्कूटर की है और यह कठुआ जिले में रजिस्टर है।
Leave A Comment