ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का 74 साल की उम्र में निधन

रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व व प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का 74 साल की उम्र में 3.30 बजे निधन हो गया है  बता दें कि अब से कुछ देर पहले खबर आई थी कि अजीत जोगी को गत 48 घंटे के अन्दर दूसरा कार्डियक अरेस्ट आया है 20 से ज्यादा दिनों से अजीत जोगी का इलाज अस्पताल में चल रहा था बताया जाता है कि 9 मई की सुबह उनकी हालत बिल्कुल सामान्य थी। सुबह के वक्त नाश्ते के बाद वे बंगले के बागीचे में बैठे थे। इस दौरान उन्होंने पेड से गिरे गंगा इमली के फल को खाया। फल का बीज उनके गले में फंस गया। इसके बाद वह बीज स्वांस नली में अटक गया। इस घटना के बाद जोगी कोमा में चले गए थे। अजीत जोगी का जन्म 29 अप्रैल 1946 में बिलासपुर के पेंड्रा में हुआ था. उनका पूरा नाम अजीत प्रमोद कुमार जोगी है. अजीत जोगी 1968 में UPSC में सफल हुए और IPS बने थे. दो साल बाद ही वे IAS बन गए. वो रायपुर, शहडोल और इंदौर में 14 साल तक कलेक्टर रहे हैं.

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook