कृषि कानूनों को लेकर राष्ट्रपति से मिलेंगे 24 राजनीतिक दल, दिग्विजय कहा- मुझे महामहिम से कोई उम्मीद नहीं
नई दिल्ली : कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा, पंजाब सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। सरकार की तरफ से लिखित प्रस्ताव के आश्वासन पर किसान संगठनों का कहना है कि वो तब तक किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं करेंगे, जब तक सरकार कानूनों को निरस्त नहीं करती। अपनी मांगों को लेकर किसानों ने मंगलवार को भारत बंद बुलाया था, जिसके बाद अब शाम को 24 राजनीतिक दलों का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा। हालांकि इस मुलाकात से ठीक पहले दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा है कि उन्हें राष्ट्रपति से कोई उम्मीद नहीं है।
दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, 'राष्ट्रपति जी से किसान विरोधी क़ानून को वापस लेने के लिए 24 राजनैतिक दलों का डेलीगेशन आज मिलने जा रहा है। मुझे महामहिम जी से कोई उम्मीद नहीं है। इन 24 राजनैतिक दलों को NDA में उन सभी दलों से भी चर्चा करनी चाहिए, जो किसानों के साथ हैं। नीतीश जी को मोदी जी पर दबाव डालना चाहिए।' 'मोदी जी जिद छोड़ें और कानून वापस लें' इसके बाद अपने ट्वीट को लेकर दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैंने जो ट्वीट किया है वो सही है, इस मामले में राष्ट्रपति क्या कर सकते हैं। मोदी जी को अपनी जिद छोड़ देनी चाहिए। यह मामला किसानों से जुड़ा हुआ है, इस तरह की जिद करना किसी के लिए भी ठीक नहीं है। तीनों कृषि कानूनों को सरकार वापस ले। इस मामले के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति बनानी चाहिए, जो किसानों से बात कर मुद्दे का हल निकाले।'
Leave A Comment