ब्रेकिंग न्यूज़

 CAA प्रदर्शन में मारे गए लोगों के लिए जामिया छात्रों ने पढ़ी नमाज-ए-जनाजा
नई दिल्ली :

नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुआ. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों की मौत भी हो गई. मंगलवार को जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने हिंसा के दौरान मारे गए लोगों के लिए नमाज़-ए-जनाज़ा पढ़ी. बता दें कि देश के कई हिस्सों में हुए हिंसक प्रदर्शन में करीब 22 लोगों की मौत हुई है, इनमें से 19 मौतें उत्तर प्रदेश मेंहुई हैं जबकि दो मौतें कर्नाटक में हुई थीं.
 
मंगलवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सैकड़ों छात्रों ने यूनिवर्सिटी के बाहर दोपहर को नमाज़ पढ़ी. बता दें कि CAA, NRC के खिलाफ लगातार इस क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. दिल्ली के शाहीन बाग क्षेत्र में पिछले पंद्रह दिन से प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं, यहां महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हो रही हैं.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook