ब्रेकिंग न्यूज़

 AAP ने प्रेस कांफ्रेंस कर कच्ची कॉलोनियों की रजिस्ट्री पर उठाए सवाल, बोले- 'फर्जी हैं कागज़ात'

नई दिल्ली : दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मिल रही उनके मकान की रजिस्ट्री के कागजात को फर्जी बताया है. पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, 'हरदीप पुरी जी ने आज 20 लोगों को कुछ कागज़ देकर दावा किया है कि उनको रजिस्ट्री दे दी गई है. जमीन का लैंड यूज़ बदले बिना कागज़ देना फ़र्ज़ी है. खेती की जमीन या सरकारी जमीन पर किसी मकान की रजिस्ट्री नहीं दी जा सकती.'

मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब हमने डीडीए की वेबसाइट के हवाले से इनका धोखा पकड़ा तो इन्होंने 20 लोगों को रजिस्ट्री दिखाकर कहना शुरू कर दिया है कि देखो हम रजिस्ट्री दे रहे हैं, जबकि इस रजिस्ट्री का कोई मतलब नहीं है. सिसोदिया ने कहा 'आपने कोई लैंड यूज़ नहीं बदला, MCD का बुलडोजर कल को इन 1731 कॉलोनी में तोडफ़ोड़ करेगा, MCD वाले रिश्वत लेते रहेंगे, इलाके का SHO अवैध निर्माण के आरोप में थाने में बैठा लेगा और सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमिटी सीलिंग कर सकती है जैसे आज कर रही है.'

आपको बता दें शुक्रवार दोपहर को केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी ने कच्ची कॉलोनी में रहने वाले 20 लोगों को मकान की रजिस्ट्री दी थी. इसके आधार पर भारतीय जनता पार्टी के दावा कर रही है कि आम आदमी पार्टी जो दिल्ली के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही थी वह कोशिश अब नाकाम हो चुकी है क्योंकि अब दिल्ली की कच्ची कॉलोनी में रहने वाले लोगों को उनके मकान का मालिकाना हक मिलना शुरू हो गया है. 
 
साभार : NDTV से 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook