बीजेपी के दिग्गज नेता एकनाथ खडसे ने कहा- घोटालों के आरोपी से समर्थन लेना ठीक नहीं था
एजेंसी
मुंबई: सरकार के लिए अजित पवार से समर्थन लेने पर पहली बार बीजेपी के अंदर से विरोध की आवाज उठी है. महाराष्ट्र बीजेपी के दिग्गज नेता एकनाथ खडसे ने कहा है कि बीजेपी को अजित पवार का समर्थन नहीं लेना चाहिए था. एकनाथ खडसे ने कहा है कि अजित पवार पर घोटाले के गंभीर आरोप थे, ऐसे में ये फैसला ठीक नहीं था.
खड़से ने कहा, ''मेरा व्यक्तिगत विचार है कि बीजेपी को अजित पवार से समर्थन नहीं लेना चाहिए था. वो एक बड़े सिंचाई घोटाले में आरोपी हैं और कई आरोपों का सामना कर रहे हैं. इसलिए हमें उनके साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए था.''
इसके साथ ही खडसे ने कहा, ''जब जब जो जो होना है, तब तब सो सो होता है. मैंने बहुत दिन पहले बताया था कि कालाय तस्मै नम: यानी जैसा समय आता है वैसी घटनाएं घट जाती हैं. उद्धव ठाकरे को नया मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देता हूं, मुझे अपेक्षा है कि वो एक स्थिर सरकार देंगे. महाराष्ट्र में अस्थिरता का एक महीना हो गया, जब जो भी सरकार आए उससे अपेक्षा है कि अच्छा और स्थिर शासन देंगे.'' फडणवीस के सीएम पद की शपथ लेने के सवाल पर उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया.





.jpg)
.jpg)




.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment