महाराष्ट्र : कैबिनेट मंत्री ना बनाए जाने से नाराज, शिवसेना के अब्दुल सत्तार ने दिया राज्यमंत्री के पद से इस्तीफा
मुंबई। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार के बाद शिवसेना के खेमे में भी नाराजगी सामने आने लगी है। औरंगाबाद से पार्टी के विधायक और राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार ने शनिवार को उद्धव ठाकरे कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दुल सत्तार ने अपना इस्तीफा सीएम उद्धव ठाकरे को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि वे कैबिनेट मंत्री ना बनाए जाने से नाराज थे।
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के पहले मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से शुरू हुआ सत्ताधारी दलों के अंदर का बवाल बढ़ता जा रहा है। शिवसेना में नव-निर्वाचित असंतुष्ट विधायकों की संख्या 11 तक पहुंच चुकी है। इसके अलावा कई एमएलसी भी मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज चल रहे हैं। इसी बीच अब्दुल सत्तार ने राज्यमंत्री के पद से इस्तीफा देकर सीएम उद्धव ठाकरे की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
वहीं, कांग्रेस ने नाराज विधायक संग्राम थोपटे को शांत करने की कोशिश की तो मुंबई के विधायक अमीन पटेल ने सीधे पार्टी आलाकमान को चिट्ठी लिख दी। इस खींचतान के बीच अभी भी विभागों के बंटवारे पर आम सहमति नहीं बन पाई है। दूसरी तरफ, कई ऐसे विधायक हैं जो मंत्री ना बनाए जाने से नाराज हैं। इसके पहले, एनसीपी के विधायक प्रकाश सोलंके के नाराज होने की खबरें भी आई थीं।
Leave A Comment