बॉलीवुड के कई एक्टर-ऐक्ट्रेस ने JNU हिंसा मामले पर जताया गुस्सा
नई दिल्ली :
रविवार रात दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में लगभग 50 नकाबपोश गुंडे लाठी और अन्य हथियार लेकर घुसे और वहां के छात्रों और टीचरों के साथ मारपीट की. इसके अलावा यूनिवर्सिटी कैंपस और हॉस्टल में भी तोड़फोड़ की गई. जेएनयू में हुई इस वारदात के बाद दिल्ली में परेशानी और गुस्से का मौहाल बना हुआ है. ऐसे में कई लोग इसके अटैक के विरोध में आवाज उठा रहे हैं. आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज ने भी इस अटैक के विरोध में आवाज उठा रहे हैं. स्टार्स जैसे स्वारा भास्कर, शबाना आजमी, तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप, रितेश देशमुख, दिया मिर्जा संग अन्य ने इस अटैक की निंदा की है और अपनी नाराजगी भी जताई है.
ट्विंकल खन्ना ने जेएनयू के बारे में ट्वीट कर चिंता जताई है. ट्विंकल ने एक अखबार के पहले पन्ने को शेयर करते हुए ट्वीट किया है. अखबार में जेएनयू में हुए अटैक की फोटो छपी है और लिखा है, 'कल एएमयू, आज जेएनयू और कल तुम.'
अपने ट्वीट में ट्विंकल खन्ना ने लिखा, 'भारत एक ऐसा देश है जहां गायों को छात्रों से ज्यादा सुरक्षा दी जाती है. ये वो देश भी है किसी से नहीं डरता नहीं है. तुम लोगों को हिंसा से डरा नहीं सकते. यहां विरोध होगा, और हड़तालें होंगी, और लोग सड़कों पर उतरेंगे. इस हैडलाइन से ये बात साफ होती है. वही बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में रितेश देशमुख ने कहा कि आपको अपना चेहरा ढकने की जरूरत क्यों पड़ गई? अपने ट्वीट के जरिए रितेश देशमुख ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में घुसे नकाबपोशों पर निशाना साधा है.
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawahar Lal Nehru University) में हुई हिंसा पर ट्वीट करते हुए लिखा, "आपको अपना चेहरा ढकने की जरूरत क्यों पड़ी? क्योंकि आप जानते थे कि आप कुछ गलत, अवैध और सजा के लायक काम कर रहे हैं. इसमें कोई सम्मान की बात नहीं है. जेएनयू में नकाबपोश गुंडों द्वारा छात्रों और शिक्षकों पर नृशंसतापूर्ण हमले का दृश्य काफी भयानक है. ऐसी हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए." बता दें कि इस मामले पर स्वरा भास्कर, सयानी गुप्ता, राजकुमार राव, जीशान अय्यूब, अनुभव सिन्हा और अनुराग कश्यप जैसे कई कलाकारों ने ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है.
Leave A Comment