-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले 37 सहकारी समितियों के 40 उर्पाजन केन्द्रों में समर्थन मूल्यों पर धान की खरीदी निर्धारित समय पर 31041 पंजीकृत किसानों से 1562848.40 क्विंटल धान की खरीदी की गई। जिसमें से 169878.40 क्विंटल मोटा धान एवं 1392970 क्विंटल पतला धान की खरीदी हुई है।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्धारित समय तक जिले के सहकारी समिति कपिलदेवपुर में 42012, कुसमी में 48630, कामेश्वरनगर में 55861.60, कोदवा में 10222, गोपालपुर में 26028.80, भेंडरी में 10728.80, चांदो में 45784, जमड़ी में 54911.20, जिगड़ी 15517.20, जोकापाट (भरतपुर) में 7752.40, डिण्डों में 67582.40, डीपाडीह में 15608.40, डोंगरो में 25425.60, त्रिकुण्डा में 81742.80, तातापानी में 26932.80, धंधापुर में 49940.80, डौरा में 28803.60, पस्ता में 18908, बड़कागांव में 44851.20, बरतीकला में 48352, बरदर में 24182.80, बरियों में 63714, बलंगी में 18687.60, बलरामपुर में 72146.80, बसंतपुर मंे 44322, भुलसीकला में 15982.80, भंवरमाल में 65800, रामानुजगंज में 10784.80, महाराजगंज में 50827.20, महावीरगंज में 67288.80, रघुनाथनगर में 28701.60, रनहत में 33732, राजपुर में 66709.60, रामचन्द्रपुर में 45119.20, रामनगर में 4146.80, वाड्रफनगर में 58876, विरेन्द्रनगर में 43924, सरना में 34481.60, सेवारी में 39105.20 एवं सामरी में 11406 क्विंटल धान किसानों से खरीदी की गयी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नशामुक्ति के लिए प्रेरित करने का लिया संकल्प
बलरामपुर : महात्मा गांधी की पुण्य तिथि 30 जनवरी प्रतिवर्ष शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। शहीद दिवस के अवसर पर आज 11.00 बजे संयुक्त जिला कार्यालय प्रांगण में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े एवं अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर तथा अधिकारी/कर्मचारियों ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजली दी।तत्पश्चात अधिकारी-कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने, अपने परिवार में हर्षोल्लास रखने, तन, मन, धन को सुदृढ़ बनाने, पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सभी वर्ग के व्यक्तियों में नशापान के दुष्परिणामों को प्रचारित कर यथासंभव नशा पीड़ितों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उन्हें नशामुक्ति के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मत्स्य पालन विभाग बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा 10 दिवसीय विभागीय मछुआ प्रशिक्षण हेतु चयनित आदिवासी एवं सामान्य वर्ग के कुल 50 मत्स्य कृषकों का प्रशिक्षण 01 फरवरी से 10 फरवरी 2021 तक विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम चन्दननगर में 30 मत्स्य पालकों एवं विकासखण्ड कुसमी के ग्राम बसकेपी में 20 मत्स्य पालकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस प्रशिक्षण में मत्स्य पालकों को मत्स्य पालन हेतु तालाब की तैयारी, भूमि एवं पानी का परीक्षण, पालन योग्य मछलियं एवं अवांछित मछलियों के प्रकार, मत्स्य आहार एवं उसकी उपयोगिता, सघन मिश्रित एवं एकीकृत मत्स्य पालन, मछलियों की बीमारी एवं रोकथाम के उपाय तथा मत्स्य बीज प्रक्षेत्र के अंतर्गत नर्सरी प्रबंधन आदि के बारे में जानकारी दिया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण मत्स्य निरीक्षक श्री रविशंकर एवं रोहित कुमार पैकरा द्वारा दिया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : संचार एवं संकर्म समिति की बैठक सभापति श्रीमती पुष्पा नेताम की अध्यक्षता में आज 30 जनवरी 2021 को दोपहर 02 बजे जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में निर्माण कार्यों तथा अन्य विषय पर सभापति की अनुमति से समीक्षा की जावेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखंड शंकरगढ़ के ग्राम डीपाडीह पुरातत्विक स्थल सावंत सरना में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया।
लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व तथा पर्यटन विभाग के संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक श्री चिंतामणी महाराज के मुख्य आतिथ्य में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 33 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया।
डिपाडीह में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर संसदीय सचिव श्री चिंतामणी महाराज ने 33 नवदम्पतियों को आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता योजना पर प्रकाश डाला एवं ग्रामीणों को इस योजना का लाभ लेने को कहा, जिससे विवाह में होने वाले अनावश्यक खर्च से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि यह योजना सामाजिक स्थिति में सुधार, बाल-विवाह तथा विवाहों में दहेज के लेन-देन सामाजिक कुरीतियों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत नव दम्पत्तियों को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है जिसमें 14000 रुपए की उपहार सामग्री, वर-वधु के लिए 5000 रुपये की श्रृंगार सामग्री, वधु को बैंक ड्राफ्ट के रूप में 1000 रुपए तथा सामूहिक विवाह आयोजन की तैयारी हेतु 5000 रुपए प्रति कन्या प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री शिवशंकर सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू अग्रवाल, क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व आम नागरिकगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
85 जोडों का कराया गया विवाह
शिक्षा मंत्री श्री टेकाम ने सामूहिक विवाह में शामिल होकर नव दम्पतियों को दिया आशीर्वाद
सामाजिक कुरीतियों को रोकने में सामूहिक विवाह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है- श्री टेकाम
बलरामपुर : मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना अंतर्गत राशन कार्ड धारी परिवार की 18 वर्ष से अधिक आयु की अधिकतम दो कन्याओं को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ दिया जाता है।इस योजना के अंतर्गत जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के विकासखंड वाड्रफनगर के ग्राम पेण्डारी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया।
अनुसूचित जाति, जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, स्कूल शिक्षा तथा सहकारिता मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के मुख्य आतिथ्य में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 85 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया।मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत नव दम्पत्तियों को 14000 रुपए की उपहार सामग्री, वर-वधु के लिए 5000 रुपये की श्रृंगार सामग्री, वधु को बैंक ड्राफ्ट के रूप में 1000 रुपए तथा सामूहिक विवाह आयोजन की तैयारी हेतु 5000 रुपए प्रति कन्या प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री विवाह योजनांतर्गत विधवा/अनाथ/निराश्रित/कन्याओं को शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम अंतर्गत 85 जोड़ों के विवाह आयोजन में मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शामिल होकर नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता योजना का उद्देश्य परिवारों को कन्या के विवाह के संदर्भ में होने वाली आर्थिक कठिनाईयों का निवारण, विवाह के अवसर पर होने वाले फिजूलखर्ची को रोकना है।
साथ ही सादगीपूर्ण विवाहों को बढ़ावा, सामूहिक विवाहों के आयोजन के माध्यम से आत्मसम्मान में वृद्धि एवं उनकी सामाजिक स्थिति में सुधार, बाल-विवाह तथा विवाहों में दहेज के लेन-देन की रोकथाम करना है। मंत्री श्री टेकाम ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को रोकने में सामूहिक विवाह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
प्रशासन द्वारा जिले के अन्य विकासखंडों में आगे भी सामूहिक विवाह का आयोजन कर विवाह के इच्छुक 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवक-युवतियों को लाभान्वित किया जाएगा।
इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग तथा विकासखंड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी व आम नागरिक उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आमजनों को परिवहन व यातयात नियमों से कराया गया अवगतस्वस्थ्य शिविर का आयोजन कर की गई आंखों की जांचबलरामपुर : 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।इसी क्रम में बाजारपारा में यातायात शाखा द्वारा लोगों को परिवहन संबधी नियमों की जानकारी देने के साथ ही इनका पालन करने की अपील की गई।
इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर लोगों का सामान्य स्वास्थ्य, नेत्र परीक्षण एवं कोरोना की जांच की गई।बलरामपुर यातायात प्रभारी उप निरीक्षक श्री राजेंद्र साहू के नेतृत्व में यातायात आरक्षकों तथा महिला आरक्षकों ने वाहन चालकों एवं आमजनों को परिवहन व यातायात नियमों से अवगत कराया।
चिकित्सकों तथा यातायात प्रभारी ने शराब पीकर वाहन न चलाने का संदेश दिया तथा यात्रा करते समय सतर्कता एवं सुरक्षा के साथ तेज रफ्तार में वाहन ना चलाने तथा हमेशा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने को कहा। इस दौरान ब्रेथ एनालाइजर द्वारा लोगों की जांच की गईं।
स्वास्थ्य शिविर में डॉ. विवेक सिंह, डॉ.पी.पी.पटेल एवं शिविर प्रभारी डॉ.आर.के. सिंह के द्वारा लोगो के आंखों के साथ सामान्य स्वास्थ्य की जांच कर लोगों को उचित सलाह एवं दवाईयां भी दी गई।जांच उपरांत लोगों को आई ड्राप तथा विटामिन की गोलियां भी प्रदान की गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग सहित यातायात विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रवेश पैंकरा ने बताया है कि जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज के सामान्य प्रशासन समिति तथा सामान्य सभा की बैठक 30 जनवरी को आयोजित की गयी थी। उक्त बैठक की तिथि में संशोधन किया गया है।
अब सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 01 फरवरी 2021 दोपहर 12.00 बजे से जिला पंचायत की अध्यक्ष महोदया की कक्ष में तथा सामान्य सभा की बैठक इसी दिन दोपहर 02.00 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित होगी। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने आज 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन प्रांगण में प्रातः 07.30 बजे ध्वजारोहण किया।सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्र के सम्मान में राष्ट्रगान का गायन तथा भारत माता की जय‘ व गणतंत्र दिवस अमर रहे’ के नारे लगाये गये।
तत्पश्चात् कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ परिसर स्थित महात्मा गांधी एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी तथा इसके महत्व को रेखाकिंत करते हुए उन्होंने संविधान के निर्माण तथा लागू होने तक की पूरी प्रक्रिया एवं संघर्ष की जानकारी साझा की।
कलेक्टर ने कहा लंबे संघर्ष के बाद देश के संविधान का निर्माण हुआ था तथा संविधान से ही मूल अधिकार प्राप्त हुए हैं। इसलिए संविधान के प्रति अटूट आस्था रखते हुए हमें देश के प्रति अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।
इस अवसर पर राज्य गीत अरपा पैरी के धार सहित देश भक्ति गीतों का गायन किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, डिप्टी कलेक्टर बालेश्वर राम, प्रवेश पैंकरा सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
कोरोना वारियर्स के रूप में विशिष्ट योगदान देने वाले स्वास्थ्य एवं पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित
बलरामपुर : जिला मुख्यालय बलरामपुर के पुलिस लाईन ग्राउण्ड में 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गरिमापूर्ण तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रपर्व के इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
गणतंत्र दिवस के पावन बेला पर कोरोना वारियर्स के रूप में अपना विशिष्ट योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों तथा स्वास्थ्यकर्मियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।साथ ही देश के लिए अपना बलिदान देने वाले शहीदों के परिजनों को शॉल व श्रीफल भेंटकर कृतज्ञता व्यक्त किया गया। राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कोविड-19 के मानकों का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह का गरिमामयी व सादगीपूर्ण आयोजन सम्पन्न हुआ।
पुलिस लाईन ग्राउण्ड बलरामपुर में आयोजित 72वें गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2021 में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े ने प्रातः 09.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण के पश्चात सम्मान गार्ड द्वारा राष्ट्रीय सैल्यूट सलामी शस्त्र की कार्यवाही तथा राष्ट्रगान का वादन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक सफेद कपोत एवं तिरंगे रंग के गुब्बारे आकाश में छोड़े।मुख्य अतिथि के सम्मान परेड में रक्षित निरीक्षक श्री सनत कुमार ठाकुर की अगुआई में सी.आर.पी.एफ. 62वीं बटालियन रामानुजगंज, 12वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल रामानुजगंज, 11वीं वाहिनी बलरामपुर, नगर सेना बलरामपुर, जिला महिला पुलिस बल, महिला नगर सेना व जिला पुलिस बल बलरामपुर के जवान शामिल थे। समारोह में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े व पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने मुख्य अतिथि श्री पारसनाथ राजवाड़े को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह, जिला पंचायत की अध्यक्ष सुश्री निशा नेताम, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती राधा सिंहदेव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती तुलिका प्रजापति, 12वीं बटालियन के सेनानी श्री डी.आर. आंचला, वन मण्डलाधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह, नगर पालिका के अध्यक्ष श्री गोविन्द राम, अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अजय किशोर लकड़ा, स्वतंत्रता सेनानी श्री देवनन्दन दीक्षित, निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मीडिया के प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी -कर्मचारी सहित आमजन उपस्थित थे। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बर्ड फ्लु के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए दिशा-निर्देश जारी
बलरामपुर : एविएन इन्फ्लुएंजा बर्ड फ्लु से बचाव, रोकथाम एवं नियंत्रण के संबंध में राज्य शासन द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं जिसके अनुसार “एविएन इन्फ्लुएंजा बर्ड फ्लु का संक्रमण मनुष्यों में संक्रमित प्रवासी पक्षियों तथा पोल्ट्री से फैलता है।
एविएन इन्फ्लुएंजा बर्ड फ्लु से बचाव के दृष्टिगत कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि पक्षियों के लार, पंख तथा अपशिष्ट पदार्थ को न छुएं तथा इनकी देखभाल करते समय नाक व मुंह को कपड़े से अच्छी तरह ढंक लें। बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को जानवरों और पक्षियों के सम्पर्क में आने से बचायें तथा रोग से मृत पक्षियों या पोल्ट्री को न खाएं।
उन्होंने कहा कि कच्चा या अधपका मांस न खाएं एवं पोल्ट्री पक्षियों या उनके उत्पादों के सम्पर्क में आने वाले व्यक्ति बार-बार अपने हाथ साबुन और पानी से धोवें।उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं श्री बी.पी. सतनामी ने बताया कि पालतू और गैर पालतू पक्षियों के अचानक मृत्यु की जानकारी मिले तो तत्काल इसकी सूचना निकट के पशु चिकित्सा अधिकारी को दें तथा मृत पक्षियों को हाथ न लगाएं ताकि मृत पक्षियांं का समुचित निष्पादन तथा मृत पक्षी के स्थान को सैनेटाईज किया जा सके। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बलरामपुर : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक(महिला) के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु अनुमति उपरांत संचालनालय द्वारा जारी आदेश के तहत महिला/बहुउद्देश्य कार्यकर्ता के रिक्त पदों हेतु विज्ञापन प्रकाशित कर ऑनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाईट पर आमंत्रित किये गये थे।
तत्पश्चात संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें रायपुर से प्राप्त सूची का परीक्षण चयन समिति द्वारा किया गया तथा दावा-आपत्ति निराकरण पश्चात चयन समिति के निर्णय से अंतिम चयन सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल, जिले के वेबसाईट पर जारी कर दी गई है।
अनारक्षित वर्ग में प्रज्ञा गुप्ता, पूनम ठाकुर, दीपिका पटेल, सत्यवती पटेल, निधी सिंह, सुजिता पटेल, दीपिका गुप्ता, किरण सिंह, संगीता चौधरी का चयन किया गया है। अनुसूचित जाति वर्ग में किरण रवि, सुनिता देवारिया, चन्दा भारती, अनुसूचित जनजाति वर्ग मे सरिता पोर्ते, अंजना मिंज, कुमुद शशि भेंगरा, अलका कुजूर, सुजाता सिंह, असीमा कुजूर, अनुसूचित जनजाति दिव्यांग वर्ग में ज्ञानेश्वरी एक्का, अन्य पिछड़ा वर्ग में सूर्या, श्वेता पटेल, नेहा गुप्ता, अन्नु तथा फूलमती का चयन किया गया है। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बलरामपुर : जिला पंचायत की सहकारिता एवं उद्योग समिति की बैठक 29 जनवरी 2021 को दोपहर 12.00 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय भवन के जिला व्यापार केन्द्र एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय में आयोजित की गई है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने समिति के सदस्यों को नियत तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
बैठक में खाद्य/सहकारिता विभाग अंतर्गत सोसायटी के माध्यम से संचालित योजनाओं तथा लक्ष्य एवं उपलब्धि तथा वितरण करने वाली सामग्री की मूल्य/दर की जानकारी पर चर्चा की जायेगी।प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में प्राप्त लक्ष्य/उपलब्धि की जानकारी, रेशम विभाग द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं पर चर्चा, हथकरधा विभाग, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड तथा छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, खनिज विभाग, खाद्य विभाग तथा 2020-21 का लक्ष्य की उपलब्धि पर चर्चा के साथ ही अध्यक्ष महोदय की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाडे़ ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे
बलरामपुर : आज गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2021 का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के पुलिस लाईन ग्राउण्ड बलरामपुर में मनाया जायेगा। जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक श्री पारसनाथ राजवाडे़ ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
प्रजातंत्र की शक्ति का मूल आधार मतदाता-कलेक्टर
उत्कृष्ट कार्य करने वाले मतदानकर्मियों को प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र
बलरामपुर : 11 वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री श्याम धावडे की अध्यक्षता में मतदाताओ का शपथ ग्रहण तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल से सम्मानित करने के साथ ही नवीन मतदाताओं को इपिक कार्ड प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि मतदान दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ई-इपिक कार्ड लांच किया गया है तथा इसे प्राप्त करने एवं उपयोग के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी सहित बीएलओ, कैम्पस एम्बेसडरों तथा नवीन मतदाताओं को शपथ दिलाई।
मतदान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के उद्बोधन सत्र में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि मतदाता सतर्क तथा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो एवं लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए मतदान अवश्य करें।उन्होंने निर्वाचन कार्य में नियोजित सभी अधिकारी-कर्मचारियों, बीएलओ को उनके सहयोग तथा समर्पण भाव से किए गए कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत प्रजातांत्रिक देश है तथा मतदान का अधिकार अनमोल है और इसी अधिकार के प्रयोग से देश की दिशा और दशा तय होती है।
मतदान के माध्यम से ही हम अपने लिए उपयुक्त जनप्रतिनिधि का चुनाव कर सकते हैं क्योंकि प्रजातंत्र की शक्ति का मूल आधार मतदाता ही हैं। साथ ही नए मतदाताओं को मतदान के अधिकार के बारे में जानकारी देना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित होने वाले ग्राम सभा में सभी मतदाताओं को उनके अधिकारों व ई-इपिक कार्ड से अवगत करायें तथा 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में शामिल किया जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने कहा कि हमारे द्वारा चुना हुआ व्यक्ति ही शासन करता है इसलिए जनप्रतिनिधि के चुनाव में हमें भयमुक्त होकर तथा बिना किसी प्रलोभन के मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के गठन उपरांत मतदान की प्रक्रिया तथा पहचान पत्र से जुड़ी व्यवस्था में निरंतर सुधार हो रहे रहे हैं।
सामान्य कागज के मतदाता पहचान पत्र से लेकर ई-इपिक कार्ड तक का सफर संचार क्रांति का एक अनूठा उदाहरण है। अब मतदाता सुविधाजनक रूप से मतदाता पहचान पत्र रख पाएंगे तथा यह व्यवस्था मतदाता की पहचान करने में सुरक्षा की दृष्टि से भी मील का पत्थर साबित होगी।
मतदाता दिवस के अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तूलिका प्रजापति ने मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा नवाचार करते हुए ई-इपिक कार्ड लांच किया गया है जो मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष तथा पारदर्शी हो, इसमें मतदाता पहचान पत्र की बड़ी भूमिका होती है अतः 18 वर्ष पूर्ण कर चुके प्रत्येक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल हो तथा उसे इपिक कार्ड मिल जाये, यह सुनिश्चित करें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने मतदाता परिचय पत्र बनाने की पूरी प्रक्रिया में मैदानी अमले की भूमिका तथा उनके योगदान की प्रसंशा करते हुए कहा कि इनके परिश्रम का सम्मान होना चाहिए। साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने तथा सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने में जिला से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक के अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
सभी के सहयोग व समन्वय से ही लोकतंत्र को सुदृढ़ तथा स्थापित करने में हम सफल हो पाते हैं। मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में 18 वर्ष पूर्ण कर लिये 15 मतदाताओं को नया इपिक कार्ड, विगत पुनः निरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो बीएलओ को प्रमाण पत्र तथा प्रोत्साहन राशि एवं 28 बीएलओ को प्रमाण प्रत्र प्रदान किया गया। नोडल अधिकारी श्री एन. के. देवांगन को प्रशस्ति पत्र तथा कैम्पस एम्बेसडर को मेडल से सम्मानित किया गया।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, उप जिला निवार्चन अधिकारी श्री बालेश्वर राम, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैंकरा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री अजय किशोर लकड़ा, सर्व कार्यालय प्रमुख के साथ ही निर्वाचन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बलरामपुर : जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रवेश पैंकरा ने बताया है कि जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज के सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 30 जनवरी को दोपहर 12 बजे से अध्यक्ष महोदया के कक्ष में तथा सामान्य सभा की बैठक 2.00 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। बैठक में पूर्व निर्धारित बिन्दुओं पर तथा अन्य विषयों पर अध्यक्ष महोदया के अनुमति से चर्चा की जायेगी। - WITH TNI NEWS SERVICE INPUTSबलरामपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं तथा 12वीं की मुख्य परीक्षा 2021 के लिए समय सारणी घोषित कर दी गई है जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा दसवीं की मुख्य परीक्षा 15 अप्रैल 2021 से 1 मई 2021 तक तथा कक्षा 12वीं की मुख्य परीक्षा 3 मई 2021 से प्रारंभ होकर 24 मई 2021 को समाप्त होगी।
मुख्य परीक्षा का माध्यम ऑफलाइन होगा तथा इस वर्ष छात्रों को उन्हीं के अध्ययनरत स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाकर परीक्षा देने की व्यवस्था की जायेगी।उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रयोजना कार्य तथा प्रायोगिक परीक्षाएं 10 फरवरी 2021 से प्रारंभ होगी तथा इन परीक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए एक विषय की प्रायोगिक परीक्षा एक ही दिन में दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
यदि छात्रों की संख्या अधिक होगी तो प्रायोगिक परीक्षा एक से अधिक दिनों में भी ली जा सकती है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रायोगिक परीक्षा में बाह्य परीक्षक की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है।
इन परीक्षाओं के अतिरिक्त कक्षा 9वी और 11वीं की परीक्षाएं स्थानीय स्तर पर पूर्ववत आयोजित होंगी तथा छात्र अध्ययनरत स्कूल में ही परीक्षा देंगे। संबंधित स्कूल परीक्षा का प्रश्न पत्र तैयार करेगा तथा समय सारणी तैयार कर मूल्यांकन उपरांत परीक्षा परिणाम घोषित की जायेगी।कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडरी स्कूल की मुख्य परीक्षा की समय सारणी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट में उपलब्ध है। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
प्राप्त आवेदनों को आगामी सत्र की परीक्षा में शामिल करने का अनुमोदन
बलरामपुर : संभागीय अनुज्ञापन समिति विद्युत छत्तीसगढ़ शासन के सदस्यों एवं सहयोगी अधिकारियों द्वारा बैठक आयोजित कर तारमिस्त्री की परीक्षा के संपादन के संबंध में विचार किया गया।स्मरण हों कि वित्तीय सत्र 2020 के आरंभ में कोविड-19 के कारण पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन होने से परीक्षा के लिए केवल 09 आवेदकों द्वारा आवेदन किया गया है।
कोविड-19 महामारी के संक्रमण की स्थिति के कारण संभागीय अनुज्ञापन समिति रायगढ़ द्वारा विचारोपरांत केवल 09 आवेदन प्राप्त होने पर तारमिस्त्री परीक्षा 2020 को निरस्त कर दिया है एवं तारमिस्त्री परीक्षा 2020 के लिए प्राप्त आवेदनों को आगामी सत्र की परीक्षा में शामिल करने का अनुमोदन किया गया है। - WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
कार्यक्रम के गरिमापूर्ण आयोजन के लिये विभिन्न विभागों को दिये दिशा-निर्देश
बलरामपुर : जिला मुख्यालय बलरामपुर मंे गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 के मुख्य समारोह का आयोजन भव्य तथा गरिमापूर्ण हो, इस हेतु पुलिस के जवानों द्वारा फाईनल एवं अंतिम बार रिहर्सल किया गया। गणतंत्र दिवस के अंतिम रिहर्सल में कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ एवं पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्था का जायजा लिया।
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का मुख्य समारोह पुलिस लाईन ग्राउण्ड बलरामपुर में आयोजित किया जायेगा। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा कारणों से मुख्य समारोह सीमित स्तर पर लेकिन गरीमामयी ढंग से आयोजित किया जायेगा। अंतिम रिहर्सल में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े प्रतीकात्मक रूप से मुख्य अतिथि की भूमिका में थे तथा उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
सुबह 9 बजे से समारोह के विभिन्न कार्यक्रमों का क्रमबद्ध अंतिम रिहर्सल किया गया। कलेक्टर श्री धावड़े ने समारोह के अंतिम पूर्वाभ्यास में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश वाचन, कबूतर एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे को आकाश में छोड़ना एवं समापन आदि कार्यक्रमों के क्रमबद्ध प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया। अंत में कलेक्टर द्वारा समारोह आयोजन की सभी तैयारियों की समीक्षा की गयी और कार्यक्रम के गरिमापूर्ण आयोजन के लिये विभिन्न विभागों को दिशा-निर्देश दिये गये।
इस अवसर अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम सहित डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैंकरा, श्री बालेश्वर राम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री अजय किशोर लकड़ा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री नितेश कुमार गौतम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. एक्का सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। - WITH TNI NEWS SERVICE INPUTSबलरामपुर : राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के लिए किसानों से समर्थन मूल्य में धान की खरीदी की जा रही है। धान के अवैध परिवहन तथा संग्रहण को रोकने के लिए प्रशासन मुस्तैद है, अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर श्री श्याम धावडे तथा पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने विकासखंड वाड्रफनगर के धनवार चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण कर सुरक्षाकर्मियों से बात की।ज्ञात हो कि धनवार चेकपोस्ट उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है तथा इन स्थानों से धान के अवैध परिवहन की संभावना बनी रहती है। कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान चेकपोस्ट में पदस्थ सुरक्षा बल के जवानों से आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा तथा अन्य राज्यों से धान खपाने प्रयासों पर पूर्णता रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी में अब कुछ ही दिन शेष है, इसलिए चेकपोस्टों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। इसके पश्चात उन्होंने धान खरीदी केंद्र बसंतपुर का निरीक्षण कर जिला विपणन अधिकारी को धान का शीघ्र उठाव करने के कहा। उन्होंने समिति प्रबंधक से चर्चा कर धान खरीदी की वर्तमान स्थिति के बारे में भी जानकारी ली।
-
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
मशरूम उत्पादन से आय प्राप्त कर रही महिलाओं का बढ़ाया हौसलाबलरामपुर : राज्य शासन सुराजी गांव योजना अंतर्गत ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने तथा गौठानों को मल्टीएक्टिविटी सेंटर के रूप विकसित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। विकासखंड वाड्रफनगर के बसंतपुर गौठान में विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियों के संचालन से महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम हो रही हैं। कलेक्टर श्री श्याम धावडे तथा पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने बसंतपुर स्थित गौठान का निरीक्षण कर समूह की महिलाओं से बात की तथा उनके द्वारा खरीदे जा रहे गोबर एवं उससे तैयार वर्मी कम्पोस्ट की मात्रा के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने वर्मी टैंक में तैयार किए जा रहे खाद की गुणवत्ता की जांच की तथा महिलाओं ने उन्हें खाद निर्माण की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया।इसके पश्चात कलेक्टर ने गौठान के मशरूम उत्पादन इकाई का अवलोकन किया। मशरूम उत्पादन कर रही महिला समूह की सदस्य सीता ने उन्हें बताया कि वे ऑयस्टर मशरूम का उत्पादन कर रही हैं तथा अब तक तीन हजार रुपए के मशरूम विक्रय कर चुकी हैं। उन्होंने महिलाओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा उन्हें हरसंभव सहायता दी जाएगी। इस दौरान कलेक्टर श्री धावड़े ने गौठान में पैरादान करने आए कृषकों को धन्यवाद देते हुए अन्य कृषकों को भी पैरादान के लिए प्रेरित करने की बात कही। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा लेने पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचे। उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों से बात कर उन्हें सौंपे गए दायित्व के अनुरूप कार्य करने को कहा। ज्ञात हो कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाईन ग्राउंड बलरामपुर में आयोजित किया जाएगा तथा संसदीय सचिव एवं विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा।कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने पुलिस लाइन ग्राउंड बलरामपुर पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री अजय किशोर लकड़ा से गणतंत्र दिवस की तैयारियों के बारे में जानकारी ली और कहा कि समस्त विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर तैयारियों को समय पर पूर्ण कर लेवें। उन्होंने अधिकरियों को राज्य शासन के निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि कोविड को ध्यान में रखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह सीमित स्तर पर आयोजित किया जाएगा, लेकिन गरिमा में कोई कमी नहीं होगी। कलेक्टर श्री धावड़े ने स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान की समस्त तैयारियां तथा बैठने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने तैयारियों में लगे कर्मचारियों से बात कर मंच की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में आवश्यक जानकारी ली। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
मतदाता दिवस के अवसर पर लांच होगा ई-इपिक कार्ड
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने जिला निर्वाचन अधिकारी तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मतदाता दिवस की तैयारियों के बारे में चर्चा करते हुए ई-इपिक के बारे महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। मतदाताओं को प्रोत्साहित तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से भारत में प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है तथा उन्हें हर चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भविष्य की नींव रखता है। संयुक्त जिला कार्यालय भवन के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्याम धावडे तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम उपरोक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि मतदाताओं को शपथ दिलाने के साथ ही विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उन्हें अधिकार के प्रति जागरूक किया जाए। साथ ही उन्होंने ई-इपिक कार्ड के बारे में बताया कि मतदाता दिवस के अवसर पर इसे लांच किया जाएगा तथा अन्य पहचान पत्रों की तरह इसका डिजिटल उपयोग मान्य होगा।
मतदाता सामान्य तकनीकी जानकारी तथा प्रक्रिया द्वारा आसानी से इसे डाऊनलोड कर पाएंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि ई-इपिक पूर्ण रूप से सुरक्षित होगा तथा संबंधित मतदाता ही इसका उपयोग कर पाएंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े तकनीकी जानकारों ने ई-इपिक के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा इसे डाउनलोड करने की पूरी प्रकिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। ई-इपिक डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले मतदाता की पहचान सुनिश्चित की जाएगी, उसके पश्चात ही इसका उपयोग किया जा सकेगा। ऐसे मतदाता जिन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के दौरान अपना नाम मतदाता सूची में पंजीेकृत कराते समय मोबाईल नंबर दर्ज कराया हो, वे अपने मोबाईल या कम्प्यूटर पर वोटर हेल्पलाईन मोबाईल ऐप या वोटर पोर्टल डाॅट ईसीआई डाॅट जीओव्ही डाॅट ईन अथवा एनएसव्हीपी डाॅट इन के उपयोग से ई-ईपिक डाउनलोड कर सकेंगे। शेष ऐसे मतदाता जिन्होंने अपना मोबाईल नंबर मतदाता सूची में दर्ज नहीं कराया है, वे 1 फरवरी 2021 से केवायसी डाॅट ईसीआई डाॅट जीओव्ही डाॅट ईन मंे केवाईसी पूर्ण कर ई-इपिक डाउनलोड कर सकेंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने अधिकारियों को मतदाता दिवस आयोजित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि नए मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराएं तथा विभिन्न गतिविधियों में उन्हें शामिल करें। ई-इपिक के बारे में भी मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश उन्होंने दिए। कलेक्टर श्री धावड़े ने कहा कि जिले में अंतिम प्रकाशन की तिथि तक कुल 507457 मतदाता हैं जिनमें 255900 पुरुष तथा 251555 महिला मतदाता शामिल हैं। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बलरामपुर : जिला बाल संरक्षण अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों को किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 44 तथा मॉडल लाईन फार फोस्टर केयर 2016 के प्रावधानानुसार अस्थाई संरक्षण में दिये जाने हेतु जिले के दंपत्तियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। फास्टर केयर परिवार का दायित्व होगा कि वह बालक को समुचित भोजन, वस्त्र, आश्रय, शिक्षा, देखभाल एवं संरक्षण तथा आवश्यकतानुसार सभी प्रकार की चिकित्सा, उपचार, आयु एवं रूचि अनुसार व्यावसायिक प्रशिक्षण, बालक की विकास संबंधी जरूरतों की पूर्ति करेंगे तथा बालक का शोषण, दुर्व्यवहार, उपेक्षा से सुरक्षा एवं बालक व उसके जैविक परिवार की निजता का सम्मान करेंगे। इसके साथ ही फास्टर केयर मार्गदर्शिका 2016 में उल्लेखित सभी दायित्व एवं शर्तों तथा बालक कल्याण समिति एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा। अतः जिला बलरामपुर के भावी दंपति से अनुरोध है कि जो देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को अस्थाई रूप से लेना चाहते है तो कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज से सम्पर्क कर निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु 9826278915 एवं 8319894747 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। - WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन सम्पूर्ण भारत में किया जाता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम ने सर्व कार्यालय प्रमुखों को 25 जनवरी 2021 को “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर पूर्वान्ह 11 बजे समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को शपथ दिलाने हेतु निर्देशित किया है।अतः आप समस्त अधिकारी-कर्मचारी के साथ उपरोक्त दिवस एवं समय को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। आपके अधीनस्थ कार्यालय भी अपने-अपने कार्यस्थल पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन करेंगे।