-
नाशपाती के विक्रय के लिए महिला समूह को मिला मौकाप्रशासन की इस पहल से महिलाओं में बढ़ा आत्मविश्वास
बलरामपुर 12 जून : विकासखण्ड कुसमी के नटवरनगर स्थित शासकीय उद्यान में नाशपाती की अच्छी पैदावार हुई है। उद्यानिकी विभाग द्वारा नाशपाती के विक्रय हेतु स्व सहायता समूहों के महिलाओं के बीच नीलामी की गई। महिला समूहों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए प्रशासन ने अनुकरणीय पहल की है। नीलामी के पश्चात् नटवरनगर उद्यान के नाशपातीयों के बिक्री की जिम्मेदारी लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह को मिली है। उत्तरी छत्तीसगढ़ के पाट प्रदेशों की जलवायु शेष छत्तीसगढ़ की तुलना में ठण्डी है। पाट प्रदेशों की भौगोलिक स्थिति तथा ठण्डी जलवायु के कारण यहां बड़ी मात्रा में नाशपाती की खेती की जाती है। उद्यानिकी विभाग किसानों को पिछले कई वर्षों से ठण्डे प्रदेशों में होने वाले फलों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।
नटवरनगर स्थित उद्यान में नाशपाती के 328 पौधे हैं, जिनमें फल लगे हुये हैं। लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष राधिका पैकरा ने बताया कि उद्यानिकी विभाग से नीलामी के संबंध में जब जानकारी मिली, तब हमें लगा कि प्रशासन ने महिलाओं को अच्छा अवसर प्रदान किया है। नीलामी में 05 समूहों ने भाग लिया था तथा नीलामी में हमारे समूह को ही नटवरनगर उद्यान के नाशपाती के विक्रय का मौका मिला है। नटवरनगर शासकीय उद्यान की नाशपाती 60 हजार 550 रूपये की राशि में नीलाम की गई है। उद्यान विभाग द्वारा महिलाओं को लाभ पहुंचाने तथा उनकी आय बढ़ाने के उद्देश्य से नाशपातियों को केवल लागत मूल्य पर ही नीलाम किया गया। उन्होंने बताया राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं उद्यानिकी विभाग के संयुक्त प्रयास से यह संभव हो पाया है। राधिका आगे बताती हैं कि नाशपाती का रख-रखाव अब हमारी जिम्मेदारी है, जब नाशपाती तैयार हो जाएगी तो उसकी पैकेजिंग, ग्रेडिंग, लेवलिंग और मार्केटिंग के लिए एन.आर.एल.एम. का सहयोग प्राप्त होगा।
सहायक संचालक उद्यान श्री पतराम सिंह ने बताया कि प्रशासन महिला स्व सहायता समूहों को आजीविका मूलक कार्यों से जोड़ने तथा उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए प्रयासरत् है। उद्यान विभाग द्वारा भी ऐसे कार्यों में महिला समूहों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। नाशपाती के विक्रय से महिलाओं को लागत की लगभग दुगुनी आय प्राप्त होगी। साथ ही सामरी क्षेत्र में व्यक्तिगत् रूप से नाशपाती की खेती कर रहे कृषकों से भी महिला समूह नाशपाती का क्रय कर आगे बाजार में विक्रय करेंगी। विभाग महिलाओं और किसानों के बीच सम्पर्क स्थापित करवाकर इस दिशा में कार्य कर रहा है। किसानों को भी नाशपाती का उचित दाम प्राप्त होगा तथा बिचैलियों की भूमिका समाप्त हो जाएगी। - बलरामपुर 11 जून : बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से छात्राओं के लिए सायकल वितरण योजना चलाई जा रही है। कक्षा 9वीं में अध्ययनरत् छात्राओं को प्रतिवर्ष निःशुल्क सायकल प्रदान किया जाता है, ताकि छात्राएं आसानी से स्कूल तक पहुंचे। जिले के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शासन की महत्वपूर्ण सायकल वितरण योजना के तहत् 2019-20 में जिले के हर विकासखण्ड में सायकल वितरण की जा रही है। इस योजना के तहत् विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के अन्तर्गत शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय केरवाशिला में कक्षा 9वीं के 29 छात्राओं को जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का, ग्राम सरपंच व शाला विकास समिति के अध्यक्ष तथा विधायक प्रतिनिधि की उपस्थिति में सायकल वितरण किया गया। वितरण के दौरान कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सेनेटाईजर की व्यवस्था की गई थी।
-
बलरामपुर 11 जून : जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज की सहकारिता एवं उद्योग समिति की बैठक 17 जून 2020 को दोपहर 1.00 बजे कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र संयुक्त जिला कार्यालय भवन बलरामपुर में आयोजित की गई है। उक्त बैठक सहकारिता एवं खाद्य विभाग द्वारा वितरित सामग्री की जानकारी, सुदूर पहुंचविहीन क्षेत्रों में सामग्री की उपलब्धता/वितरण की जानकारी, खाद-बीज भण्डारण व वितरण की जानकारी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, रेशम व हाथकरघा विभाग द्वारा हितग्राहीमूलक योजना, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प तथा खादी ग्रामोद्योग से संबंधित योजनाओं एवं सभापति की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा की जाएगी।
- बलरामपुर 11 जून : नाॅवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण काल के दौरान जिले से संदिग्ध व्यक्तियों का सैंपल, जांच हेतु प्रेषित किया गया था। जाचं रिपोर्ट में व्यक्तियों के कोरोना पाॅजीटिव पाये जाने पर कोरोना वायरस के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ द्वारा संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिसमें जिले के तहसील शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत अमेरा के प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास क्वारेंटीन सेंटर में 02 व्यक्ति की जांच कोरोना पाॅजीटिव आने पर 200 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के ग्राम बिशुनपुर के आईटीआई क्वारेंटीन सेंटर में 03 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर 50 मीटर परिधि क्षेत्र, ग्राम पंचायत डिण्डो स्थित प्री. मैट्रिक कन्या छात्रावास क्वारेंटीन सेंटर में 02 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर 50 मीटर परिधि क्षेत्र एवं बालक छात्रावास रामचन्द्रपुर क्वारेंटीन सेंटर में 01 व्यक्ति की जांच रिर्पोट पाॅजीटिव आने पर 20 मीटर परिधि क्षेत्र, जनपद पंचायत वाड्रफनगर के कन्या आश्रम चलगली क्वारेंटीन सेंटर में 02 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर 350 मीटर परिधि क्षेत्र तथा ग्राम पंचायत रूपपुर में होम क्वारेंटिन में रह रहे एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर 250 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
घोषित किये गए क्षेत्र में आम नागरिकों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। घोषित कंटेनमेंट क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा उनके निर्देशन में तहसीलदार की भी नियुक्ति की गई है। कन्टेन्मेंट जोन के अन्तर्गत समस्त दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। नोडल अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा के माध्यम से अति आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जावेगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्ही भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। - वन मण्डलाधिकारी के प्रयासों की मुख्यमंत्री ने की सराहना
बलरामपुर 10 जून : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर्स काॅन्फ्रेंस लिया गया। मुख्यमंत्री के इस वीडियो कांफ्रेंसिंग हेतु जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री श्याल धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर. कोसिमा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस., वन मण्डलाधिकारी श्री प्रणय मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैंकरा उपस्थित थे। काॅन्फ्रेंस में वन मण्डलाधिकारी श्री प्रणय मिश्रा ने जानकारी दी कि लघु वनोपज संग्रहण के तहत् बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में महिला स्व सहायता समूह से महुआ फूल का संग्रहण ग्रीन नेट के द्वारा कराया गया और इंग्लैण्ड स्थित कंपनी से विशुद्ध महुआ फूल की खरीदी के लिए 55 रूपये प्रति किलो की दर से अनुबंध किया गया। उन्होंने मुनगा के पत्तियों की औषधीय गुण बताते हुए बलरामपुर वन मण्डल में 3 लाख मुनगा पौधे वन क्षेत्र के बाहर रोपण करने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वन मण्डलाधिकारी की इस प्रयास की सराहना करते हुए इसकी जानकारी राज्य स्तर साझा करें ताकि वृहद स्तर पर इसका लाभ राज्य के वनोपज संग्राहकों को प्राप्त हो।
काॅन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सभी जिलों का कार्य प्रशंसनीय रहा अवकाश के दिनों रविवार, शनिवार सहित सभी त्यौहारों के दिन अधिकारी-कर्मचारियों ने काम किया है, इसके लिए सभी को धन्यवाद। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की अभी आकड़े थोड़े बढ़े है, लेकिन मुझे विश्वास है जैसे आपने अभी तक नियंत्रण किया है, आगे भी करेंगें। सभी जिला प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों के लिए आवश्यक व्यवस्था के साथ क्वारेंटाईन सेंटर में भी अच्छी व्यवस्था की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ नगरीय क्षेत्रों में भी रोजगार उपलब्ध कराया गया है। मनरेगा अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा काम हुआ है, लोगों को व्यापक रोजगार दिया गया है और समय पर मजदूरी भुगतान भी हुआ है।
मुख्यमंत्री द्वारा कलेक्टर्स काॅन्फ्रेंस में कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना, हाट बाजार क्लीनिक योजना, इंग्लिश मीडियम स्कूलों की स्थापना, मुख्यमंत्री शहर स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, ग्रामीण भूमिहीन मजदूर परिवारों का चिन्हांकन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, लघु वनोपजों का संग्रहण और प्रसंस्करण, वन अधिकार अधिनियम, खाद्य प्रसंस्करण, लघु वनोपज प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना,अन्य फसलों को बढ़ावा देने हेतु कार्य योजना, शालाओं के शुरू करने से पहले उनके रंग-रोगन और आवश्यक मरम्मत, मनरेगा की प्रगति, भूमि का आबंटन और नियमितिकरण, शहरी स्लम पट्टो का नवीनीकरण व फ्री होल्ड करना, शासकीय हाॅस्टल-आश्रम भवनों में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता, कोविड संकट के दौरान राज्य में वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों के बनाए गए राशन कार्ड, जाॅब कार्ड एवं लेबर कार्ड, जारी मानसून सत्र में वृक्षारोपण की तैयारी एवं बाढ़-आपदा से निपटने के लिए की तैयारी सहित अन्य विषयों पर कलेक्टरों से चर्चा की। -
बलरामपुर 10 जून : कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए भारत सरकार द्वारा लाॅकडाउन किया गया है। जिसके तहत् प्रदेश में सम्पूर्ण स्कूलों का संचालन बंद कर दिया गया है। शासन की महत्वपूर्ण मध्यान्ह भोजन योजना के तहत् बच्चों को दिये जाने वाले मध्यान्ह भोजन का सूखा राशन का वितरण उनके पालकों किया जा रहा है। जिले में भी कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. के मार्गदर्शन में 45 दिन का सूखा राशन वितरण कार्य जारी है। कोविड-19 की सक्रियता को देखते हुए बच्चों के पालकों को विद्यालय में बुलाकर सूखा राशन दिया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. एक्का के द्वारा मध्यान्ह भोजन का सूखा राशन वितरण का निरीक्षण के दौरान प्राथमिक/माध्यमिक शाला पुरानडीह में पालकों को सूखा राशन का वितरण किया। निरीक्षण के दौरान सूखा राशन में गुणवत्ता एवं मात्रा दोनों ही सही पाया गया। ज्ञातव्य है कि शासन के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार प्रत्येक विद्यालय में चावल, दाल, आचार, सोया बड़ी, तेल व नमक प्रत्येक छात्र/पालक को दिया जा रहा है। इस दौरान सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री जी.एन. तिवारी एवं संकुल समन्वयक श्री प्रदीप चैबे तथा पालकगण उपस्थित थे।
-
बलरामपुर 10 जून : बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पहल की जा रही है। जिसके तहत् बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के तीन विकासखण्डों में उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। वर्तमान में इन विद्यालय का संचालन शासकीय प्रज्ञा माध्यमिक शाला बलरामपुर, शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज तथा शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय वाड्रफनगर में किया जा रहा है। चयनित विद्यालयों में प्राचार्यों की नियुक्ति कर दी गई है। अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कक्षा 1 ली से 12 वीं तक की कक्षाएं संचालित होंगी। विद्यालयों में 15 जून 2020 से कक्षायें प्रारंभ की जा रही हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि प्रवेश संबंधी जानकारी के लिए अभिभावक प्राचार्य के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। शासकीय प्रज्ञा प्राथमिक शाला बलरामपुर में प्रवेश हेतु प्राचार्य श्री विमल दुबे मोबाइल नम्बर 94242-48490, शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय (प्रज्ञा माध्यमिक शाला) रामानुजगंज में प्रवेश हेतु प्राचार्य श्री बागर साय मोबाईल नम्बर 94063-45881 तथा शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय वाड्रफनगर (प्रज्ञा प्राथमिक शाला) प्राचार्य श्री बी.एल. मरौलिया 97552-44306/96694-70963 में प्रवेश हेतु संपर्क कर सकते हैं।
- बलरामपुर 10 जून : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पदस्थ प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ ने आगामी आदेश पर्यन्त के लिये कार्य विभाजन एवं कार्याबंटन आदेश जारी किया है।कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष. एस. को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण, जीवनदीप समिति, ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, आयुर्वेद, हथकरघा, रेडक्रास, खादी ग्रामोद्योग, जल संसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी, सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जिला साक्षरता, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, कृषि, मत्स्य, उद्यान, पशु चिकित्सा, दुग्ध डेयरी, रेशम, क्रेडा, महिला एवं बाल विकास, जन समस्या निवारण शिविर, मुख्यमंत्री कौशल विकास, श्रम, तकनीकि एवं उच्च शिक्षा, शिक्षा विभाग एवं सर्व शिक्षा अभियान, स्टेडियम, स्पोट्र्स विभाग के लिए प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के अवकाश अथवा मुख्यालय में न होने की दशा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. कलेक्टर के प्रभार पर रहेंगे एवं कलेक्टर के द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्यों का निर्वहन करेंगे।
इसी प्रकार अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी का कार्य सौंपा गया हैं। इसके आलावा वित्त स्थापना, वित्त लेखा, जिला सत्कार अधिकारी, भू-राजस्व संहिता 1959 के अधीन प्रस्तुत होने वाले अपील, पुनरीक्षण, पुनर्विलोपन, भूमि तबादला प्रकरण, नगरीय निकाय, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, अवैध खनिज उत्पादन/परिवहन के प्रकरणों का पंजीकरण, जिला खनिज न्यास निधि, शासकीय आवास आबंटन, जिला विभागीय जांच अधिकारी, जिला कार्यालय के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के अर्जित अवकाश, सामान्य विभागीय भविष्य निधि आंशिक अंतिम विकर्षण एवं अग्रिम, चिकित्सा प्रतिपूर्ति त्यौहार, अग्रिम, यात्रा भत्ता एवं जिला कार्यालय में होने वाले रूपये बीस हजार तक के व्यय, शहरी एवं ग्रामीण आबादी पट्टों का वितरण, राजीव गांधी आश्रय योजनान्तर्गत पट्टा, शोध क्षमता एवं ऋण भारमुक्त प्रमाण, उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र, राजस्व अनुभाग एवं तहसीलों का निरीक्षण, अपीलीय जनसूचना अधिकारी, रीडर टू कलेक्टर/अनिवार्य भूमि अर्जन/आपसी सहमति से भूमि क्रय, विधि/अभियोजन शाखा, राष्ट्रीय लोक अदालत, पशु अनुज्ञा/भाड़ा नियंत्रण, आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला पंजीयक, खाद्य विभाग, खनिज विभाग, आबकारी विभाग, विशेष विवाह अधिकारी, संजीवनी कोष प्रकरणों में भाग-2 पर तथा जाति प्रमाण पत्र/शपथ प्रमाण पत्र में अभिप्रमाणित कार्य, वन अधिकारों की मान्यता, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित नस्तियां/पर्यवेक्षी प्राधिकारी, स्थापना पंजीयन एवं लाईसेंस प्राधिकारी, जिला कोषालय का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
साथ ही समय-समय पर कलेक्टर द्वारा सौंपे गये अन्य कार्यों का निर्वहन करेंगे। डिप्टी कलेक्टर श्री अजय किशोर लकड़ा को सहायक जिला सत्कार अधिकारी का दायित्य सौंपा गया हैं। इसके आलावा, जेल, होमगार्ड, नापतौल, बंधक श्रमिक शाखा, तम्बाकू उत्पादन अधिनियम, वक्फ बोर्ड, अल्प बचत शाखा, अधिक अन्न उपजाऊ शाखा, बंधुआ मजदूर, रेडक्रास, पुरातत्व एवं संग्राहलय, नवोदय, केन्द्रीय, एकलव्य विद्यालय, राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना, बाल रोजगार एवं तकनीकि शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, जिला कार्यालय का जनसूचना अधिकारी, राज्य एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम, यातायात, जिला सड़क सुरक्षा, परिवहन, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, अंत्यावसायी, सहकारिता, निःशक्त जनकल्याण पुनर्वास बालश्रम, उद्योग/पर्यावरण/औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, गृह निर्माण मंडल, नगर तथा ग्राम निवेश, जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग का प्रभार सौंपा गया है। साथ ही कलेक्टर के द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्यों का निर्वहन करेंगे।
डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम को जिला नाजरत, प्रपत्र, जनगणना, राहत, टीएल शाखा, अधीक्षक/सहायक अधीक्षक (राजस्व सामान्य कार्यपालिक), सभी विभागों से निरीक्षण रोस्ट प्राप्त करना, कर्मचारियों की समय में उपस्थिति पर नियंत्रण, मुख्यमंत्री सचिवालय, जन चैपाल, कलेक्टर जन चैपाल, आॅनलाईन पीजीएन, आॅनलाईन जन शिकायत, संजीवनी कोष, ई-डिस्ट्रीक, लोक सेवा गारंटी, सीटीजन चार्टर, विरिष्ठ लिपिक शाखा, लोकसभा-राज्यसभा-विधानसभा प्रश्न, आवक-जावक, शिकायत एवं सतर्कता, नक्सली पुनर्वास, सैनिक कल्याण बोर्ड, अल्पसंख्यक समिति, मानव अधिकार आयोग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग, 15-20 सूत्रीय कार्यक्रम, राजस्व मोहर्रिर शाखा, मुख्यमंत्री सहायता कोष, अनुदान राशि एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य का निर्वहन करेंगे। डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैंकरा को उप जिला निर्वाचन अधिकारी का कार्य सौंपा गया है। साथ ही श्रम विभाग, जिला परियोजना, लाइवलीहुड काॅलेज, परियोजना अधिकारी, शहरी विकास अभिकरण, भू-अभिलेख शाखा, आबादी सर्वे, नजूल परिवर्तन, राजस्व अभिलेख कोष्ठ, आंग्ल अभिलेख कोष्ठ, नवीन जिला से संबंधित अभिलेख, प्रतिलिपि शाखा, धार्मिक न्यास एवं पर्यटन शाखा, सूचना प्रौद्योगिक शाखा, लघु मूलक कार्य का प्रभारी अधिकारी एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण का नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये कार्य का निवर्हन करेंगे।
कलेक्टर द्वारा डिप्टी कलेक्टर श्री आर.एस. लाल को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजपुर, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक निकुंज को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/अनुविभागीय दण्डाधिकारी कुसमी, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक कुमार गुप्ता को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/अनुविभागीय दण्डाधिकारी रामानुजगंज तथा डिप्टी कलेक्टर श्री विशाल महाराणा को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/ अनुविभागीय दण्डाधिकारी वाड्रफनगर के लिए नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने समस्त प्रभारी अधिकारियों को अपने-अपने प्रभार के शाखाओं का निरीक्षण एवं समय-समय पर माॅनीटरिंग करने के निर्देश दिये -
बलरामपुर 09 जून : समाज कल्याण विभाग बलरामपुर द्वारा नशामुक्ति केन्द्र के संचालन करने हेतु रूचि रखने वाले संस्थाओं (शासकीय अर्द्धशासकीय पंजीकृति स्वयं सेवी संस्थाओं) से समाचार प्रकाशन तिथि से 7 वें दिन तक रूचि की अभिव्यक्ति पर आवेदन आमंत्रित की गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु समाज कल्याण विभाग कार्यालय में उपस्थित होकर तथा जिले के वेबसाईड पर अवलोकन कर सकते हैं।
-
बलरामपुर 09 जून : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने समय-सीमा के लंबित प्रकरणों, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, कोविड-19, अंग्रेजी माध्यमों के स्कूल संचालन की तैयारी, शालाओं के रंग-रोगन, सुपोषण अभियान, मनरेगा, प्रवासी मजदूरों के रोजगार संबंधित विषय, मछली पालन, धान के अतिरिक्त अन्य फसलों के लिए रकबा विस्तार, वन अधिकार तथा बाढ़ नियंत्रण पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में वन मण्डलाधिकारी श्री प्रणय मिश्रा ने वन अधिकार से संबंधित कार्यों के लिए 10 महत्वपूर्ण बिंदु अधिकारियों के साथ साझा की।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को कोरोना वायरस के प्रसार एवं प्रभाव को देखते हुए नियमों का पालन तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संबंधित शासन के नियमों की किसी भी रूप में अवहेलना न हो तथा इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने विशेष कोविड-19 अस्पताल में उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सदैव तैयार रहने के निर्देश दिये हैं। साथ ही कलेक्टर ने कोविड-19 अस्पताल में कोरोना मरीजों के ईलाज हेतु आवश्यक सभी उपकरणों तथा अन्य जरूरी सुविधाओं की कमी न होने की बात कही। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को समिति प्रबंधकों की बैठक लेकर खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कृषकों को अगली फसल के लिए खाद-बीज की कोई कमी न हो, इसके लिए सभी समितियों में पर्याप्त मात्रा में भण्डारण हो।
उन्होंने हाट बाजार का संचालन प्रारंभ होने की स्थिति में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के अन्तर्गत बरसात के मौसम में हाट बाजारों में चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाॅफ के लिए शेड की व्यवस्था करने को कहा तथा क्लीनिकों में मौसमी बीमारियों से संबंधित दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के संचालन के तैयारियों तथा प्राचार्यों की पदस्थापना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अन्तर्गत कुपोषित बच्चों तथा एनीमिक महिलाओं को दी जा रही खाद्य सामग्रियों के नियमित रूप से वितरण तथा वर्तमान में कुपोषित तथा एनीमिक महिलाओं की संख्यात्मक जानकारी ली। कलेक्टर ने वन अधिकार पट्टाधारियों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने को कहा है। धान के अतिरिक्त अन्य दलहनी एवं तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने हेतु किसानों को प्रोत्साहित किया जाए।
उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया है कि निजी बीज एवं खाद विक्रेताओं के दुकानों की समय-समय पर जांच कर गड़बड़ी पाये जाने पर आवश्यक कार्यवाही भी करें। उन्होंने कृषि अधिकारियों से बिहन बैंक के बारे में जानकारी ली तथा इसे अच्छा प्रयास बताया। जिले में बड़ी संख्या में डबरियों के निर्माण के फलस्वरूप मछली पालन की संभावनाएं बढ़ी हैं। उन्होंने डबरियों में पानी उपलब्धता को देखते हुए मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों को मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना तैयार कर गम्भीरता से इस दिशा में कार्य करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को समय-सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों की जानकारी न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रकरणों को समय-सीमा में निपटाने के निर्देश दिये। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने कहा कि बरसात के मौसम में बाढ़ की स्थिति के नियंत्रण तथा आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित होगी।
तहसील स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनाये जाएंगे। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को बरसात के पूर्व सभी हैण्डपम्पों तथा कूप में ब्लीचिंग का कार्य पूर्ण करने को कहा। वन मण्डलाधिकारी श्री प्रणय मिश्रा ने कहा कि मुनगा के पौधे तैयार हो गये हैं तथा इसे जल्द ही बड़े स्तर पर रोपण के लिए स्थानों का चिन्हांकन किया जाएगा। राजस्व सहित अन्य विभागीय अधिकारी ऐसे स्थानों के बारे में जानकारी दें, ताकि महिला समूहों के माध्यम से उनका रोपण किया जा सके। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित सर्व कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। -
बलरामपुर 08 जून : नॉवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण काल के दौरान जिले से संदिग्ध व्यक्तियों का सैंपल, जांच हेतु प्रेषित किया गया था। जाचं रिपोर्ट में व्यक्तियों के कोरोना पॉजीटिव पाये जाने पर कोरोना वायरस के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ द्वारा संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिसमें जिले के नगर पंचायत रामानुजगंज के अन्तर्गत आमंत्रण धर्मशाला क्वारेंटीन सेंटर में रह रहे एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाए जाने पर 200 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी प्रकार तहसील बलरामपुर के ग्राम पंचायत कपिलदेवपुर के क्वारेंटीन सेंटर बालक छात्रावास में एक व्यक्ति की जांच पॉजीटिव पाए जाने पर 100 मीटर परिधि क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत चिलमा के क्वारेंटीन सेंटर पहाड़ी कोरवा आश्रम में एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाये जाने पर 100 मीटर परिधि क्षेत्र तथा तहसील कुसमी के ग्राम पंचायत सिविलदाग के क्वारेंटीन सेंटर प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास में 02 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजीटिव पाये जाने पर 100 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
घोषित किये गए क्षेत्र में आम नागरिकों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। घोषित कंटेनमेंट क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा उनके निर्देशन में तहसीलदार की भी नियुक्ति की गई है। कन्टेन्मेंट जोन के अन्तर्गत समस्त दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। नोडल अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा के माध्यम से अति आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जावेगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्ही भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। - स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलने से श्रमिकों की आय तथा बचत में हो रही वृद्धिबलरामपुर: कोरोना वायरस के कारण जारी लाॅकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है। प्रवासी श्रमिकों की वापसी से राज्य शासन के समक्ष लोगों के आर्थिक संकट को दूर करना बड़ी चुनौती थी। अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए राज्य शासन गंभीरता के साथ प्रयास कर रही है। लाॅकडाउन के कारण लोगों के पास रोजगार तथा आय का साधन नहीं होने से उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी। सरकार ने अधिक से अधिक लोगों को मनरेगा के माध्यम से रोजगार प्रदान कर आर्थिक रूप से सबल बनाने के साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत आधार प्रदान किया है। लोगों के पास रोजगार होने से आय में वृद्धि होगी तथा मांग और आपूर्ति का संतुलन बनने से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। राज्य शासन ने स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक श्रमिकों को मनरेगा के माध्यम से रोजगार प्रदान कर इस चुनौती भरे समय में उनकी परेशानियों को कम किया है।बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रतिदिन लगभग 70 हजार श्रमिकों को मनरेगा के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलने से श्रमिकों की आय तथा बचत में वृद्धि हो रही है। स्थानीय स्तर पर कार्य मिलने से श्रमिकों के परिवहन लागत के साथ अन्य खर्चों में भी कमी आई है साथ ही ग्रामीण अधोसंरचना का भी विकास हो रहा है। मनरेगा के माध्यम से वर्तमान में गोठान, नाला ट्रीटमेंट, मेढ़बंदी, डबरी, तालाब, आंगनबाड़ी भवन, उद्यानिकी नर्सरियों में पौध तैयार करने जैसे कार्य कराए जा रहे हैं। मनरेगा के तहत् मजदूरों को 190 रूपये प्रतिदिन की दर से नियमित भुगतान किया जा रहा है। मनरेगा के अंतर्गत कार्य कर रहे श्रमिकों का कहना है कि यदि अपने गांव या समीपवर्ती गांव में रोजगार मिले तो हमें बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। लाॅकडाउन की अवधि में काम नहीं मिलने से परिवार की जरूरतों को पूरा करना कठिन हो गया था। वर्तमान में हमें मनरेगा के अंतर्गत नियमित रूप से रोजगार मिल रहा है, शासन के इस पहल से हमें बड़ी राहत मिली है तथा आर्थिक स्थिति मे सुधार हुआ है। प्रशासन द्वारा कार्यस्थल में कोरोना से बचाव हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ मास्क, सैनिटाइजर एवं हाथ धोने की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है साथ ही सोशल एवं फिजीकल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्य कराए जा रहे हैं। राज्य शासन लोगों के स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के प्रति गंभीर है, शासन के संवेदनशीलता के प्रति श्रमिकों ने आभार व्यक्त किया है।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरिश एस0 ने श्रमिकों से अपील की है कि ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा के अंतर्गत विभिन्न कार्य स्वीकृत हैं, अतः अधिक से अधिक श्रमिक मनरेगा के कार्यों में शामिल होकर इसका लाभ उठाएं।
-
बलरामपुर 06 जून : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा स्वस्थ तन-स्वस्थ मन(स्वास्थ्य सुरक्षा) के तहत् जिन स्थानों में जिला स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित नहीं हैं, उन स्थानों में संचालित विभागीय छात्रावास एवं आश्रमों में निवासरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शासन द्वारा निर्धारित मानदेय एवं शर्तों के अधीन एम.बी.बी.एस./बी.ए.एम.एस./बी.एच.एम.एस. चिकित्सकों से वर्ष 2020-21 के लिए 25 जून 2020 तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बलरामपुर में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। अनुबंधित चिकित्सकों को 50 सीटर छात्रावास/आश्रमों तक के बच्चों को चिकित्सकीय परीक्षण शुल्क 750 रूपये प्रतिभ्रमण एवं 100 सीटर छात्रावास/आश्रम तक के बच्चों के चिकित्सकीय परीक्षण हेतु 1200 रूपये प्रतिभ्रमण मानदेय दिया जावेगा। चिकित्सक इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बलरामपुर से सम्पर्क कर सकते हैं। -
बलरामपुर 06 जून : जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में खरीफ मौसम प्रारम्भ हो चुका तथा किसान अपने आवश्यक सामग्री बीज, उर्वरक एवं कीटनाशी दवाई सहकारी एवं निजी विक्रेताओं के माध्यम से लेना प्रारम्भ कर चुके हैं। उप संचालक कृषि श्री अजय कुमार अनंत ने बताया कि जिले में कुल 28 सहकारी समिति है तथा निजी क्षेत्र में बीज के 220, उर्वरक के 112 एवं कीटनाशी के 25 अनुज्ञापन लाईसेंस धारी विक्रेता पंजीकृत है। जो बीज उर्वरक एवं कीटनाशी दवाईयों की आपूर्ति करते है। उक्त स्थिति को देखते हुए जिले में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एच.के भगत को विकासखण्ड कुसमी, शंकरगढ़ एवं बलरामपुर के लिए निरीक्षक नियुक्त किया गया है तथा इसी प्रकार वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री आर.सी. भगत निरीक्षक को राजपुर, वाड्रफनगर एवं रामानुजगंज क्षेत्र का निरीक्षक नियुक्त किया गया है। निरीक्षक के रूप में इन्हें संबंधित विकासखण्डों के प्रतिष्ठानों/विक्रेताओं के दुकानों का सतत् निरीक्षण कर बीज एवं उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश तथा कीटनाशी अधिनियम के तहत विक्रेताओं को नोटिस बोर्ड, मूल्य सूची, स्टॉक पंजी, इत्यादि संधारण करना सुनिश्चित करने को कहा गया है। बिना लाईसेंस धारी विक्रेताओं पर अधिनियम के तहत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उर्वरकों का विक्रय शासन द्वारा अंकित मूल्य पर ही पॉस मशीन से ही विक्रय कराना सुनिश्चित करें।
-
खाद-बीज खरीदने तथा पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने में खर्च करेंगे राशि
बलरामपुर 06 जून : किसानों के हक में फैसला लेते हुए राज्य शासन द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की गई है। इस फैसले से जिले के हजारो किसानों चेहरों में खुशी की लहर दौड़ गई है। योजना के माध्यम से राज्य सरकार ने किसानों को सहयोग को राशि प्रदान की है।
लॉक डाउन के कारण किसानों की आय प्रभावित हुई थी तथा उनके सामने आगामी फसल के लिए आर्थिक चुनौती खड़ी हो गई। विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम अमडंडा निवासी किसान श्री अनिरुद्ध सिंह बताया कि धान बेचकर प्राप्त राशि से किसी तरह घर की जरूरतें पूरी हो रही थी। लॉक डाउन के कारण आय प्रभावित हुई तथा अगली फसल के लिए ऋण लेने का फैसला कर लिया था। ऐसे कठिन समय मे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अगुवाई वाली सरकार ने किसानों के हक में फैसला लेते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की। उन्हें इस योजना के तहत् पहली किस्त के रूप में 12 हजार 289 रूपये की राशि प्राप्त हुई। श्री अनिरुद्ध सिंह इन पैसों का उपयोग खाद-बीज, जुताई-बुनाई के साथ ही परिवार की जरूरतों को पूरा करने में करेंगे।
लाॅकडाउन के कारण कामोवेश ऐसे ही स्थिति श्री त्रिवेणी सिंह की भी थी। धान की फसल के बाद खेतों में लगाई हैं सब्जियां लाॅकडाउन के कारण नहीं बिक पाई। घर की जरूरतों के लिए भी आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई। राजीव गांधी न्याय योजना के तहत् उन्हें 19 हजार 341 रूपये की राशि प्राप्त हुई, जिससे इस संकट की इस घड़ी में बड़ी राहत मिली है। किसान लाॅकडाउन के कारण काफी हतोत्साहित हो चुके थे, आर्थिक हालात को देखते हुए लोन लेने की जरूरत पड़ सकती थी। किन्तु सरकार ने योजना के माध्यम से किसानों को बड़ी राहत पहुंचायी है। किसानों ने राज्य सरकार का इस ऐतिहासिक फैसले के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया है। - बलरामपुर 06 जून : कोरोना वायरस से बचाव तथा इसके प्रसार को रोकने हेतु प्रवासी नागरिकों तथा मजदूरों के लिए क्वारेंटाईन सेंटरों का निर्माण किया गया है। क्वारेंटाईन सेंटरों में सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ महिलाओं के जरूरतों का भी विषेष ध्यान रखते हुए महिलाओं को गरिमा किट वितरित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के निर्देषन में क्वारेंटाईन सेंटरों में रह रहे लोगों के लिए गर्म भोजन, सोने की उचित व्यवस्था के साथ ही घर जैसा अनुकूल वातावरण तैयार किया गया है। महिलाओं के स्वास्थ्य तथा उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने गरिमा किट का वितरण करने के निर्देष दिये थे। महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गरिमा किट में सेनेटरी पैड के साथ साबुन, आयरन टैबलेट, मास्क तथा सेनेटाईजर को शामिल किया गया है।
जिले के समस्त क्वारेंटाईन सेंटरों में जहां महिलाएं रह रही है, वहां गरिमा किट का वितरण किया जा रहा है। विकासखण्ड शंकरगढ़ के कन्या छात्रावास तथा मनोहरपुर और रेहड़ा के छात्रावासों में रह रही महिलाओं को गरिमा किट का वितरण किया गया। महिलाओं के स्वास्थ्य की दृष्टि से यह एक सराहनीय पहल है। रेहड़ा के छात्रावास में रह रही महिलाओं को जब गरिमा किट का वितरण किया गया तब उनकी आंखे नम हो गई। उन्होंने जिला प्रषासन का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर प्रषासन संवेदनषील है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने बताया कि जिन क्वारेंटाईन सेंटर मंे महिलाएं रह रही हैं वहां सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही उनका विषेष देखभाल किया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं के लिए पौष्टिक भोजन के साथ जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। राज्य शासन की भी मंषा है कि क्वारेंटाईन सेंटरों में महिलाओं को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए, प्रषासन इस दिषा में कार्य कर रहा है। जिले के समस्त विकासखण्डों में गरिमा किट का वितरण किया जा रहा है। इस संकटमय परिस्थिति में प्रषासन महिलाओं के साथ है तथा उनके हर जरूरतों का ख्याल रखा जा रहा है। -
बलरामपुर 05 जून : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने विभाग प्रमुखों के साथ बैठक कर विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं तथा कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने विभाग प्रमुखों को विभाग में संचालित योजनाओं, कार्योंं से संबंधित अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिये थे। शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे सुराजी गांव योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के साथ ही शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की। कुपोषण मुक्ति के लिए जिले में किये जा रहे कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने महिला स्व सहायता समूहों को प्राथमिकता देते हुए अधिक से अधिक योजनाओं से जोड़कर आजीविका प्रदान करने की बात कही।
कलेक्टर ने बैठक के दौरान सर्व प्रथम स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख योजनाओं तथा कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले में उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की संख्या, उपलब्ध चिकित्सा कर्मी, आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से आगामी समय में मौसमी बीमारियों से बचाव, जगरूकता तथा उपचार के लिए की गई तैयारियों के बारे में पूछा। कोरोना वायरस के साथ-साथ अन्य मौसमी बीमारियों के लिए भी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों में शत्-प्रतिशत संस्थागत् प्रसव कराने को कहा। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के समीक्षा के दौरान गंभीर एवं कुपोषित बच्चों की संख्या, शिशुवती, गर्भवती तथा एनीमिक महिलाओं की जानकारी के साथ ही उनको दी जाने वाली खाद्य सामग्री तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में चर्चा की। कोरोना वायरस से बचाव को ध्यान में रखते हुए महिलाओं एवं बच्चों को रेडी-टू-ईट के साथ गर्म भोजन के स्थान पर सूखा राशन वितरित किया जा रहा है। समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए भवन तथा कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से अंग्रेजी माध्यम के स्कूल के लिए भवन, फर्नीचर तथा शिक्षक की व्यवस्था के बारे में जाना। शालाओं में रंग-रोगन तथा मरम्मत के कार्य स्कूल खुलने से पूर्व पूर्ण करने को कहा। हायर सेकेण्डरी स्कूलों के बच्चों के लिए वोकेशनल ट्रेनिंग एवं कौशल विकास के पाठ्यक्रम संचालित किये जाने है। बच्चों को जिले की आवश्यकतानुसार कौशल विकास के पाठ्यक्रमों से जोड़ना है, ताकि बच्चों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिल पाये। जिले में सोलर और ऑटो सेक्टर में कुशल कामगारों के लिए संभावनाएं देखी जा रही है। इसीलिये बच्चों को इन विषयों से जोड़कर प्रशिक्षित और पारंगत करना है। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पिछले कुछ सालों में भू-जल स्तर में आये बदलाव की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।
मनरेगा के अन्तर्गत स्वीकृत प्रमुख कार्यों के बारे में चर्चा करते हुए लंबित मजदूरी भुगतान जल्द करने के निर्देश दिये। मनरेगा के प्रमुख कार्यों में डबरी निर्माण तथा नरवा संवर्धन के कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व से जुड़े मामलों को प्राथमिकता से निराकरण कर जानकारी कार्यालय कलेक्टर को भेजें तथा भुईंया सॉफ्टवेयर में खाली पड़े जमीनों का सर्वे कर एन्ट्री पूर्ण करें। कलेक्टर ने आश्रम-छात्रावासों में खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति बिहान मार्ट के माध्यम से करने के निर्देश दिये। बिहान मार्ट महिला स्व सहायता समूहों द्वारा संचालित है, जो महिला समूहों द्वारा तैयार उत्पादों का विक्रय करती है। बैठक के अंत में उन्होंने महिला समूहों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही। महिला समूहों को आर्थिक गतिविधियों में प्राथमिकता देते हुए आजीविका से जोड़ा जाएगा। शासन के मंशानुसार गांवों को अर्थव्यवस्था तथा आजीविका केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व डिप्टी कलेक्टर सहित सर्व विभाग प्रमुख उपस्थित थे। - अधिकरियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
बलरामपुर 04 जून : कोविड-19 के कारण उत्पन्न किसी भी आपात परिस्थिति के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने वाड्रफनगर में बनाये गये विशेष कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सभी आवश्यक सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरिश एस0 द्वारा रामानुजगंज स्थित आइसोलेशन सेंटर तथा वाड्रफनगर के 100 बिस्तरीय विशेष कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने रामानुजगंज स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज के भवन में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण कर बिस्तरों की संख्या, पेजयल की उपलब्धता तथा सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। तत्पश्चात् वाड्रफनगर के विशेष कोविड अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से पूर्व में दिए निर्देशों के अनुसार कार्यो के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल के पूरे परिसर का निरीक्षण कर अस्पताल में ऑक्सिजन की उपलब्धता, आईसीयू रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा जल व विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था बाधित न हो, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री धावड़े ने कोविड-19 की सेवाएं देने वाले डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के रुकने की व्यवस्था की जानकारी ली तथा अस्पताल के डम्पिंग और डोनिंग क्षेत्र का अवलोकन किया। उन्होंने चिकित्सा कर्मियों के लिए पीपीई किट पहनने तथा बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था का अवलोकन किया। कलेक्टर ने पूरे अस्पताल के निरीक्षण हेतु बनाए गए कन्ट्रोल रूम का अवलोकन करते हुए अस्पताल के प्रवेश और निकास द्वार सहित अस्पताल की पूरी व्यवस्था का डिजिटली निरीक्षण किया। साथ ही कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों से कोविड-19 के अतिरिक्त अन्य बीमारियों के मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखने को कहा।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विशाल कुमार महाराणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 ज्ञानेश चैबे, सिविल सर्जन श्री आर0के0त्रिपाठी, कार्यपालन अभियंता विद्युत श्री आर0नामदेव, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री राजीव वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री धु्रवेश जायसवाल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री स्मृति एक्का सहित विकासखण्ड स्तर के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे। - बलरामपुर 04 जून : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा के निर्देश पर जिला आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब विक्रय करने वालों पर छापामार कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी विभाग द्वारा ग्राम सनावल तहसील रामानुजगंज निवासी परसोत्तम आत्मज बिरझु के पास से 15 लीटर हाथ भट्ठी शराब जब्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया है।
-
बलरामपुर 04 जून : विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत रेवतीपुर, विमलापुर तथा अनिरूद्धपुर के शासकीय उचित मूल्य दुकानों को खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाये जाने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज द्वारा निरस्त कर दिया गया है। उक्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों को नये एजेंसी को आबंटित किया जाना है। अतः इच्छुक संस्था जो उचित मूल्य दुकान ग्राम रेवतीपुर, विमलापुर तथा अनिरूद्धपुर का संचालन करना चाहते हैं तो वे अपना आवेदन पत्र 13 जून 2020 तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज में जमा कर सकते हैं। समय-सीमा के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
- बलरामपुर 04 जून : सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कार्यालय संभागीय आयुक्त सरगुजा द्वारा दी गई स्वीकृति के आधार पर सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण वित्तीय वर्ष 2019-20 के तहत् कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 13 विकास कार्य हेतु 71 लाख 60 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत कर्रा में गगोलीपारा बिहारी कोरवा घर के पास पुलिया निर्माण हेतु 05 लाख रूपये, ग्राम पंचायत गोपालपुर में आसनपारा चन्द्रप्रकाश घर से आलू के घर तक सी.सी. रोड़ निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रूपये, विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत भगवानपुर में मेन रोड़ से रामप्रसाद के घर तक सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 2 लाख 60 हजार रूपये, ग्राम पंचायत कोगवार में रकसगण्डा के पास 02 नग भोड़ चबुतरा निर्माण हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत रजखेता में निराश्रितपारा से शंकर के घर तक 100 मीटर सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 2 लाख 60 हजार रूपये, विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायत जमीरापाठ में बलीबेचन घर से मादीम घर तक सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 5 लाख 20 हजार रूपये, ग्राम पंचायत टाटीझरिया में हरिजनपारा सहदेव घर से दशरथ तक सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत नटवरनगर में गम्हारटोली मुरई घर के पास पुलिया निर्माण हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत गजाधरपुर में अम्बाझारिया में पुलिया के लिए 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत घुटराडीह में बगीचा पारा मार्ग में पुलिया निर्माण के लिए 10 लाख रूपये, विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत पुटसुरा में चांदो मुख्य सड़क से शिव मंदिर मार्ग पर सी.सी. रोड़ निर्माण के लिए 6 लाख रूपये एवं विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत नवाडीह में महादानी के घर से बजत के घर तक सी.सी. रोड़ निर्माण के लिए 5 लाख तथा ग्राम पंचायत कोदवा में भक्कड़ के घर से मेन रोड़ तक सी.सी. रोड़ निर्माण के लिए 5 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। -
बलरामपुर 04 जून : अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर ने जानकारी दी है कि आगामी 16 जून 2020 दिन मंगलवार को दोपहर 2.00 बजे से राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। जिसमें राजस्व प्रकरणों से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। उन्होंने सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व तहसीलदार/नायब तहसीलदारों को बैठक में निर्धारित समय पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने को कहा है। -
सोमवार से शुक्रवार तक सैलून/ब्यूटी पार्लर संचालन करने के निर्देश
बलरामपुर 03 जून : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिले में पूर्व में जारी आदेशों के तहत् खुलने वाले समस्त संस्थानों को शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार समय में संशोधन कर प्रातः 8.00 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित किया है। साथ ही सायं 7.00 बजे से प्रात 7.00 बजे तक जिले में धारा-144 का पूर्णतः पालन करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने समस्त संस्थानों के साथ पान दुकान एवं सैलून/नाई दुकान/ब्यूटी पार्लर को प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार को प्रातः 7.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए संचालन करने की अनुमति प्रदान की है।
उन्होंने पान दुकान/सैलून/नाई दुकान/ब्यूटी पार्लर संचालनकर्ता को दुकान में सेनेटाईजर, हाथ धोने के लिए साबुन एवं पानी की व्यवस्था, मास्क लगाने, सभी ग्राहकों की सम्पूर्ण जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाईल नम्बर आदि का ब्यौरा संधारित करने, कटिंग-सेविंग के लिए ग्राहक स्वयं का टावेल (कपड़ा) लायें तथा ब्लेड जैसे वस्तुओं का प्रयोग एक ही व्यक्ति पर करने हेतु निर्देश दिये हैं। पान ठेले में विक्रय किये जाने वाले सिगरेट, गुटका, गुडाखू, तम्बाखू का उपयोग सार्वजनिक स्थानों में प्रतिबंधित रहेगा। कोरोना वायरस से बचाव हेतु आवश्यक सूचना जानकारी पोस्टर/पम्पलेट/फ्लैक्स दुकान में सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए लगाया जाना अनिवार्य होगा। कंटेटमेंट जोन में उक्त दुकानें नहीं खुलेंगी। छत्तीसगढ़ एपिडेमिक डिसीज कोविड-19 रेगुलेशन्स 2020 की धारा 14 के अंतर्गत उल्लेखित है कि किसी व्यक्ति/संस्था/संगठन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जारी किसी भी निर्देश की उल्लंघन किया जाता है तो वह भारतीय दण्ड संहिता 1860 (1860 का 45) की धारा 188 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी के अंतर्गत आयेगा। -
बलरामपुर 03 जून : प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु 09 जून 2020 को प्रातः 10.30 बजे से चयन परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा हेतु बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज, कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय शंकरगढ़, बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय राजपुर, कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर, बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय वाड्रफनगर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा को सुचारू रूप से संचालन करने हेतु कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने अधिकारियों को दायित्व सौंपा है।
जारी आदेशानुसार बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज के लिए प्राचार्य श्री ए.पी. सिंह को केन्द्राध्यक्ष व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर श्री के.के. जायसवाल को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कन्ये उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय शंकरगढ़ के लिए प्रभारी प्राचार्य श्री चन्द्रशेखर कुमार को केन्द्राध्यक्ष व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शंकरगढ़ श्री कुमार प्रमोद सिंह को पर्यवेक्षक, बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय राजपुर के लिए प्रभारी प्राचार्य श्री विनोद मिश्रा को केन्द्राध्यक्ष व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजपुर श्री विनोद मिश्रा को पर्यवेक्षक, कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के लिए प्रभारी प्राचार्य श्री सुनील एक्का को केन्द्राध्यक्ष व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर श्री विनय गुप्ता को पर्यवेक्षक तथा बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय वाड्रफनगर के लिए प्राचार्य श्री बी.एल. मरौलिया को केन्द्राध्यक्ष व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वाड्रफनगर श्री वेदप्रकाश पाण्डेय को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने कोविड-19 से बचाव के लिए परीक्षा केन्द्रों के कक्ष में परीक्षार्थियों के बीच शोसल डिस्टेंस का पालन करने, मास्क लगाने तथा परीक्षा कक्ष में सेनेटाईजर की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। -
मास्क, साबुन एवं सेनेटाईजर निर्माण के साथ ही चला रही हैं जागरूकता अभियान
बलरामपुर 03 जून : कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाईजर तथा साबुन जीवन की महत्वपूर्ण जरूरतों में शामिल हो गया है। मास्क, सेनेटाईजर तथा साबुन के प्रयोग से इस वायरस से बचाव संभव है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बिहान की महिलाएं बड़ी मात्रा में मास्क, सेनेटाईजर तथा साबुन का निर्माण कर अपने उद्यमिता तथा कुशल प्रबंधन का परिचय देते हुए संकट की इस घड़ी में महत्वपूर्ण योगदान दे रहीं हैं। समूह की महिलाएं “मेरा स्वास्थ्य, मेरी जिम्मेदारी” के मन्त्र के साथ जनमानस को जागरूक भी कर रहीं हैं ताकि लोग हाथ धोने तथा मास्क धोने जैसे नियमों का पूर्णतः पालन करें। बिहान परियोजना के अन्तर्गत जिले के सभी ग्राम पंचायतों में महिलाओं के स्व सहायता समूह गठित हैं तथा समूहों के 8 हजार 600 सदस्य सक्रियता एवं सेवा भावना के साथ कोरोना के विरूद्ध इस लड़ाई में अपना बहुमूल्य योगदान दे रही हैं।
कोरोना से बचने के लिए क्या करें तथा क्या न करें, इस विषय पर महिलाओं ने व्यापक स्तर पर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया है। महिलाओं के अथक परिश्रम का परिणाम यह हुआ कि जहां एक ओर ग्रामीण अंचलों में कोरोना से बचाव, स्वास्थ्य की उचित देखभाल के प्रति लोगों में समझ विकसित हुई है, वहीं दूसरी ओर समूह की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों के विक्रय से उन्हें अच्छी आय प्राप्त हो रही है। मास्क एवं साबुन निर्माण में 20 से 25 समूहों की 150 से अधिक महिलाएं कार्य कर रहीं हैं। महिलाएं 02 लेयर वाले कपड़े का मास्क तैयार कर रहीं हैं, जिसको धोने के पश्चात पुनः उपयोग में लाया जा सकता है। सर्वप्रथम आकृति स्व सहायता समूह की महिलाओं को साबुन निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। तत्पश्चात् मास्टर ट्रेनरों द्वारा अन्य विकासखण्डों के महिला समूहों को प्रशिक्षित कर वहां भी साबुन निर्माण का कार्य प्रारंभ करवाया गया है। समूह की महिलाओं द्वारा अब तक 03 हजार 200 साबुन की टिकिया, 5 हजार 683 मास्क और सेनेटाईजर क्वॉरेंटीन सेंटरो में उपयोग करने हेतु विक्रय किया गया है।
प्रशासन के सहयोग से महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों का क्वॉरेंटीन सेंटरों में उपयोग किया जा रहा है। कोविड-19 के इस वैश्विक महामारी के दौर में प्रशासन की यह पहल सराहनीय है। आकृति महिला समूह की सदस्य विमला दीदी बताती हैं कि प्रशिक्षण प्राप्ति के पश्चात् पिछले 09 महीने से हम साबुन निर्माण का कार्य कर रहे हैं। हमें सरस मेला रायपुर, तातापानी महोत्सव तथा मुख्यमंत्री के जिला प्रवास के दौरान बिहान मार्ट के माध्यम से साबुन विक्रय करने का मौका मिला था तथा वहां मिले साकारात्मक प्रतिक्रियाओं ने हमें प्रोत्साहित किया, जिससे हमें अपेक्षित सफलता मिल रही है। कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्शन, प्रोत्साहन एवं सहयोग से संभव हो पाया है, कि हम महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपना जीवीकोपार्जन करने में सक्षम हुई हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. बताते हैं कि महिलाओं के परिश्रम और प्रतिबद्धता हमें प्रेरणा देती है कि हम आगे भी महिलाओं को आर्थिक रूप सक्षम बनाने की दिशा में अनवरत कार्य करते रहें। विषम परिस्थितियों में महिलाएं कोरोना वारियर्स के रूप में सामने आयी हैं। समूह की महिलाओं के प्रयास का परिणाम है कि ग्रामीण अंचलों तक कोरोना वायरस से बचाव के प्रति लोगों में जनचेतना बढ़ी है। लोग मास्क का प्रयोग करने के साथ ही समय-समय पर हाथ धोने जैसे कोरोना से बचाव के उपायों का पालन कर रहें हैं।