ब्रेकिंग न्यूज़

 बलरामपुर : कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 09 जून को कलेक्टर ने लगाई अधिकारियों की ड्यूटी

बलरामपुर 03 जून : प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु 09 जून 2020 को प्रातः 10.30 बजे से चयन परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा हेतु बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज, कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय शंकरगढ़, बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय राजपुर, कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर, बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय वाड्रफनगर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा को सुचारू रूप से संचालन करने हेतु कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने अधिकारियों को दायित्व सौंपा है।

जारी आदेशानुसार बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज के लिए प्राचार्य श्री ए.पी. सिंह को केन्द्राध्यक्ष व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर श्री के.के. जायसवाल को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कन्ये उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय शंकरगढ़ के लिए प्रभारी प्राचार्य श्री चन्द्रशेखर कुमार को केन्द्राध्यक्ष व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शंकरगढ़ श्री कुमार प्रमोद सिंह को पर्यवेक्षक, बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय राजपुर के लिए प्रभारी प्राचार्य श्री विनोद मिश्रा को केन्द्राध्यक्ष व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजपुर श्री विनोद मिश्रा को पर्यवेक्षक, कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के लिए प्रभारी प्राचार्य श्री सुनील एक्का को केन्द्राध्यक्ष व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर श्री विनय गुप्ता को पर्यवेक्षक तथा बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय वाड्रफनगर के लिए प्राचार्य श्री बी.एल. मरौलिया को केन्द्राध्यक्ष व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वाड्रफनगर श्री वेदप्रकाश पाण्डेय को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने कोविड-19 से बचाव के लिए परीक्षा केन्द्रों के कक्ष में परीक्षार्थियों के बीच शोसल डिस्टेंस का पालन करने, मास्क लगाने तथा परीक्षा कक्ष में सेनेटाईजर की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook