- Home
- मुख्य समाचार
-
मुंबई। कोरोना वायरस महामारी की चेन तोड़ने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में काम-धंधे बंद हो गए है, जिसके चलते प्रवासी श्रमिकों के सामने विषम हालात हैं। उनके पास घर लौटने के सिवाय कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है। इस संकट की घड़ी में प्रवासी श्रमिकों के कई लोग फरिश्ता बनकर सामने आए है, इनमें एक नाम बॉलिवुड एक्टर सोनू सूद का भी है। फिल्मों में नेगेटिव रोल अदा करने वाला सोनू सूद असल जिंदगी में असली हीरो वाला किरदार निभा रहा है।
सोनू सूद ने प्रवासी श्रमिकों को घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। वे मुंबई से प्रवासियों को बस के माध्यम से घर पहुंचाने में लगातार मदद कर रहे हैं। काम ठीक से हो, इसके लिए सोनू सूद 18-18 घंटे चीजों को मॉनिटर करते हैं। इसके साथ ही वह अपने ट्विटर हैंडल से जरूरतमंद लोगों को रेप्लाई भी कर रहे हैं।
सोनू सूद से ट्वीटर पर एक मजदूर ने मदद मांगी जिसके बाद सोनू ने जो जवाब दिया उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। दरअसल, मजदूर ने सोनू से कहा कि वह पिछने 16 दिन से पुलिस चौकी के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन हम लोगों का काम नहीं हो पा रहा है। इस पर सोनू ने रिप्लाई दिया, 'भाई चक्कर लगाना बंद करो और रिलेक्स करो। दो दिन में बिहार में अपने घर का पानी पियोगे। डिटेल भेजो।'
ऐसे ही एक और शख्स ने सोनू सूद से मदद मांगते हुए लिखा, 'सर हम लोग भी मुंबई में फंसे हैं, बिहार जाना है। पुलिस चौकी में फार्म भरा है। अभी तक कॉल नहीं आया।' इस पर सोनू सूद ने जवाब दिया, 'आप अपनी जानकारी भेजिए। मां बाप से मिलने का समय आ गया है मेरे दोस्त।' एक और व्यक्ति ने ट्वीट कर सोनू से मदद मांगी। उसने लिखा- सर प्लीज ईस्ट यूपी में कहीं भी भेज दो सर, वहां से पैदल जाएंगे अपने गांव सर।' इसपर देखिए सोनू की दिलदारी। सोनू ने लिखा- 'पैदल क्यों जाओगे दोस्त? नंबर भेजो'।
एक और व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए सोनू से मदद मांगी। उसने लिखा, कृपया मदद करे, ये लोग बहुत परेशान हैं और अपने गांव जाना चाहते हैं, कई बार थाने पर चक्कर लगा चुके हैं सब मगर कोई सुनवाई नहीं हो पा रही हैं। कृपया इनकी कुछ मदद कर जिससे कि ये सब अपने गांव जा सके। सोन सूद ने लिखा, सुनवाई हो गयी मेरे दोस्त। थोड़ा सब्र...फिर गांव के खेत खलियान। डिटेल्स भेजो। बता दें कि इसस पहले सोनू सूद प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए जुहू स्थित अपना 6 मंजिला होटल खोल दिया था। ताकि वहां कोविड-19 मरीजों की देखभाल करने वाले मेडिकल स्टाफ रह सकें। इसके अलावा कई तरह से सोनू सूद लोगों की मदद कर रहे हैं। -
नई दिल्ली। देशव्यापी लॉकडाउन ने सबसे ज्यादा प्रभावित प्रवासी मजदूरों को किया है। शहरों में आर्थिक गतिविधियां ठप्प होती देख इन लोगों ने पैदल की अपने मूल राज्यों को जाना शुरू कर दिया था। किसी ने पैदल रास्ता नापा तो किसी ने नदी तक को पार किया। ऐसे में इन मजदूरों की कई दुखभरी तस्वीरें सामने आईं। कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान फैक्ट्री, निर्माणाधीन कार्य और दुकानें आदि बंद होने से मजदूरों को खाने और आश्रय तक की परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस मामले में शुक्रवार को नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि केंद्र और राज्यों की सरकारें प्रवासी मजदूरों की देखभाल के लिए बहुत कुछ कर सकती थीं।
सरकार के थिंक टैंक यानी नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, जहां लॉकडाउन वायरस के प्रकोप को नियंत्रित करने में सफल रहा, वहीं प्रवासी श्रमिकों के संकट को खराब तरीके से नियंत्रित किया गया। उन्होंने कहा, 'यह समझना महत्वपूर्ण है कि प्रवासियों का मुद्दा एक चुनौती थी क्योंकि वर्षों से हमने ऐसे कानून बनाए हैं जिनसे अर्थव्यवस्था में अनौपचारिक श्रमिकों की एक बड़ी मात्रा पैदा हुई है।'
उन्होंने आगे कहा, 'यह राज्य सरकारों की जिम्मेदारी थी कि वह सुनिश्चित करें कि श्रमिकों का अच्छी तरह से ध्यान रखा जाए। यह एक चुनौती थी, जहां मुझे लगता है कि हम राज्य, स्थानीय, जिला स्तर पर हर एक श्रमिक की देखभाल के लिए बहुत बेहतर काम कर सकते थे।' इस महीने की शुरुआत में भी लाखों की संख्या में मजदूरों ने अपने गांवों में जाना शुरू किया था, वो भी पैदल। इनमें छोटे बच्चे और गर्भवति महिलाएं तक शामिल थीं। हाईवे पर छोटे-छोटे बच्चे मीलों का सफर तय करते देखे गए। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए।
दर्जनों मजदूर तो घर जाते समय रास्ते में ही बीमार पड़ गए और कई की मौत भी हो गई। किसी की मौत थकान के कारण हुई तो किसी की सड़क हादसों से। सरकार ने आलोचना होने पर फंसे हुए लोगों को घर वापस लाने और भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की घोषणा की। भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसका अभी चौथा चरण चल रहा है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के मामले एक लाख 25 हजार से अधिक हैं। जबकि 3720 लोगों की मौत हो गई है। -
नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता संजय झा भी कोरोना वायरस संक्रमित हो गए हैं उन्होंने खुद इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है संजय झा की ओर से ट्वीट कर लिखा गया कि वह कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. संजय झा ने जानकारी दी है कि उनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं, ऐसे में वह अगले 10 से 12 दिनों तक वह होम क्वारनटीन में ही रहेंगे.
कांग्रेस प्रवक्ता ने अपील करते हुए कहा कि इस ट्रांसमिशन को लोग हल्के में ना लें, ऐसे में हर तरह की सतर्कता बरतें. आपतो बता दें कि संजय झा मुंबई से आते हैं और कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता हैं. अक्सर वह टीवी डिबेट्स में दिखते हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. -
कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अम्फान तूफान से तबाह हुए पश्चिम बंगाल के कई जिलों का हवाई दौरा किया. इसके बाद उन्होंने एक हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया. पीएम मोदी के इस ऐलान पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बिफर पड़ी हैं. उनका कहना है कि नुकसान एक लाख करोड़ का हुआ और पैकेज सिर्फ एक हजार करोड़ का दिया जा रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने एक हजार करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया है, लेकिन इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है. यह पैसा कब मिलेगा या यह अग्रिम धनराशि है. अम्फान तूफान के कारण एक लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. 56 हजार करोड़ रुपया तो हमारा ही केंद्र पर बकाया है.
हवाई सर्वेक्षण के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था, 'अम्फान चक्रवात से निपटने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर भरसक प्रयास किया, लेकिन उसके बावजूद करीब 80 लोगों का जीवन नहीं बचा पाएं, इसका हम सभी को दुख है और जिन परिवारों ने अपना स्वजन खोया है उनके प्रति केंद्र और राज्य सरकार की संवेदनाएं हैं.' आगे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'लोगों को हर संभव मदद प्रदान करने के लिए केंद्र और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं. अभी तत्काल राज्य सरकार को कठिनाई न हो इसके लिए 1000 करोड़ रुपये भारत सरकार की तरफ से व्यवस्था की जाएगी. साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी.' -
कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान से हुए नुकसान का जायजा लिया. एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से पीएम मोदी ने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. उनके साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनकड़ भी मौजूद थे. इसके बाद पीएम मोदी, ममता बनर्जी के साथ बशीरहाट पहुंचे जहां समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के लिए एक हजार करोड़ रुपये के पैकेज का एलान किया. इसके साथ ही चक्रवात में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का एलान किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल के साथ है.
प्रधानमंत्री ने कहा, ''एक साल पहले भी साइक्लोन आया था. उस समय सबसे बड़ा नुकसान ओडिशा को हुआ था. आज एक साल बाद फिर से साइक्लोन ने फिर से भारत के पूर्वी क्षेत्र को प्रभावित किया है. सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल पर पड़ा है. मेरी संवेदना उन सभी के साथ हैं जिन्होंने चक्रवात के कारण अपनी जान गंवाई है. लोगों को हर संभव मदद प्रदान करने के लिए केंद्र और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं. गवर्नर और सीएम के साथ, एक हवाई सर्वेक्षण किया, उन्होंने मौजूदा स्थिति पर भी मुझे जानकारी दी है.'' उन्होंने कहा, ''पुनर्वास, पुनर्निर्माण से संबंधित सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा. हम सभी चाहते हैं कि पश्चिम बंगाल आगे बढ़े. इन परीक्षण समयों में केंद्र हमेशा पश्चिम बंगाल के साथ खड़ा रहेगा. इन विरोधाभासों के बावजूद, पश्चिम बंगाल अच्छी तरह से लड़ रहा है. हम इन प्रतिकूल समय में पश्चिम बंगाल के साथ हैं.''
-
नई दिल्ली : भारत में कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या में इजाफा जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में अब तक के सबसे ज्यादा 6088 नए मामले दर्ज हुए। इसके साथ ही अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 18 हजार 447 पहुंच गई। वहीं, एक दिन में 148 मौतों के साथ अब कुल मृतकों की संख्या 3583 हो गई है। फिलहाल भारत के लिए एक सुकून देने वाली खबर यह है कि अब तक कुल मरीजों में से करीब 40 फीसदी यानी लगभग 48 हजार लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ही 3131 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं।
सबसे खराब हालात महाराष्ट्र के हैं, जहां अब तक कोरोना के 41,642 केस सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ही राज्य में अब तक के सबसे ज्यादा 2345 केस सामने आए। वहीं, रिकॉर्ड 1408 लोग ठीक हो कर घर भी लौटे। महाराष्ट्र में एक दिन में 64 मौतों का आंकड़ा भी अब तक का सबसे ज्यादा है। इनमें से 41 मौतें अकेले मुंबई में ही हुई हैं। इसी के साथ अब राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1454 पहुंच चुका है।
राज्यों की खराब स्थिति की बात करें तो महाराष्ट्र के बाद दूसरा नंबर तमिलनाडु का है, जहां एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 776 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ राज्य में अब पीड़ितों का आंकड़ा 14 हजार के पास पहुंच गया। तीसरे नंबर पर 13 हजार के करीब केसों के साथ गुजरात है। हालांकि, अगर तमिलनाडु और दूसरे राज्यों में मौत की तुलना की जाए, तो तमिलनाडु के हालात काफी बेहतर हैं। गुजरात की 773 और चौथे नंबर पर दिल्ली की 194 मौतों के मुकाबले तमिलनाडु में सिर्फ 88 लोगों की ही जान गई है। -
जालंधर : देश के कई राज्यों में जहां कोरोना संकट बरकरार है, वहीं पंजाब अब कोरोनामुक्त होने जा रहा है। आंकड़ों पर नजर डाली जाएं तो राज्य में कोरोना के 88 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं। यही नहीं राज्य के हर जिले में अब स्थिति सामान्य हो चली है, परिवहन व्यवस्था भी धीरे-धीरे पटरी पर आ गई है। पंजाब में इस समय कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की गिनती मात्र 167 रह गई है।
देश में लॉकडॉऊन के चौथे चरण में पंजाब ने कोरोना वायरस पर काबू पाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अब तक राज्य में 2074 कोरोना पॉजीटिव केस दर्ज किए गए हैं। इनमें से 1967 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि पंजाब में कोरोना वायरस को लेकर रिकवरी रेट 59 प्रतिशत पर आ गई है। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना को लेकर डबलिंग रेट 14 दिनों का है तो दूसरी तरफ पंजाब में इन केसों के डबलिग रेट में भारी सुधार देखा गया है तथा वह 100 दिनों पर आ गया है।
इसके बावजूद लोगों को कोरोना को लेकर बिल्कुल ढील नहीं बरतनी है। मुख्यमंत्री ने भारत तथा पंजाब के डबलिंग रेट का तुलनात्मक अध्ययन करते हुए आंकड़ों को जारी किया है जिसमें पंजाब में कोरोना को लेकर रोगियों की दशा में भारी सुधार देखने को मिल रहा है तथा उन्हें लगातार अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है। -
दिल्ली
पाकिस्तान की तरफ से शिव सेना पंजाब की अधिकृत वैबसाइट को हैक कर उस पर पाकिस्तान का झंडा लगाने का समाचार है। इसके अलावा हैकरों ने वैबसाईट पर एक संदेश लिखकर देश की सेना से निपटने की धमकी भी दी है। इसका पता चलते ही शिव सेना पंजाब के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव घनौली ने साइट का स्क्रीनशाट लेकर पंजाब के डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता तथा एस.एस.पी. के ध्यान में लाया।
जिसके बाद साइबर सैल ने भेजा हुआ संदेश हटा दिया, पर थोड़ी देर बाद फिर वही संदेश दिखाई देने लगा। श्री घनौली तथा राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन ने पंजाब सरकार से मामले की जांच करने की मांग की है। घनौली ने कहा कि हैक किए पेज पर इंडिया के क्रैश किसी जहाज के मलबे पर कुछ पाकिस्तानी युवक पैर रखकर खड़े हैं तथा हमारे जांबाज अभिनंदन के साथ मारपीट कर ले जाते व चोटिल अवस्था के चित्र भी लगाए गए हैं। शिवसेना नेताओं ने कहा कि बलोचिस्तान को लेकर सेना के किसी मेजर को धमकी दी गई।
धमकी में कहा गया है कि कारगिल के दौरान सेना के मृतकों को लकड़ी कफन नहीं मिली थी, अगर अब कुछ हुआ तो जमीन नहीं मिलेगी। इसके नीचे पाकिस्तन जिंदाबाद, मेजर बिलाल (टीम पी.सी.ई.) लिखा है तथा सबसे नीचे लिखा है कैच इफ यू कैन एट होटमेल.कॉम। घनौली व टंडन ने कहा कि वैबसाइट की केंद्रीय एजेंसियों को जांच करनी चाहिए। -
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भीषण चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ के कारण उत्पन्न हुई स्थिति का जायजा लेने के लिए शुक्रवार सुबह पश्चिम बंगाल और ओडिशा के दौरे पर रवाना हो गए। पीएम मोदी दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ राहत एवं पुनर्वास के उपायों पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री लगभग 10:45 बजे कोलकाता पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ राज्य का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। दोनों नेता बशीरहाट में एक प्रशासनिक बैठक को भी संबोधित करेंगे जिसके बाद मोदी भुवनेश्वर के लिए रवाना हो जाएंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चक्रवात प्रभावित जिलों का दौरा करने और तबाह हो गए इलाकों के पुनर्निर्माण के लिए सहायता देने का आग्रह किया था।
पीएम मोदी ने ममता बनर्जी की अपील को मानते हुए शुक्रवार को बंगाल और ओडिशा का दौरा करने की बात कही। पीएम मोदी 83 दिनों के बाद दिल्ली के बाहर जा रहे हैं। दरअसल देश में कोरोना के कहर को देखते हुए देशभर में 25 मार्च से लॉकडाउन लगा हुआ है। इस दौरान पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही कई कार्यक्रमों में सिरकत की है, वे दिल्ली से बाहर नहीं गए।
-
नई दिल्ली। चक्रवातू तूफान अम्फान से पश्चिम बंगाल में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएम ममता बनर्जी ने खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा, मैंने ऐसी आपदा पहले कभी नहीं देखी थी। मैं प्रधानमंत्री से राज्य का दौरा करने और स्थिति का जायजा लेने का अनुरोध करती हूं। बनर्जी ने तूफान के चलते जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है।
पश्चिम बंगाल में अम्फान ने भारी तबाही मचाई है। इससे पहले ममता बनर्जी ने कहा है कि ऐसा तूफान 283 साल पहले 1737 में आया था। बनर्जी ने कहा कि तूफान के कारण कई इलाके तबाह हो गए हैं, संचार बाधित हो गया है। चक्रवात के कारण दक्षिण और उत्तर 24 परगना लगभग पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। कोलकाता में भी भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रशासन अलर्ट पर है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। पश्चिम बंगाल सीएम ने कहा है कि तूफान में करीब करीब एक लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
अम्फान तूफान पश्चिम बंगाल की खाड़ी में दोपहर करीब 3.30 से 5.30 बजे के बीच लैंडफॉल शुरू हुआ। बंगाल के दीघा इलाके और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच दोपहर 3 बजे तूफान ने दस्तक दी, जिसके बाद घंटों इसने कहर बरपाया। ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में इसने तबाही मचाई है। पश्चिम बंगाल में तूफान ने भारी तबाही मचाई है। कोलकाता में सड़कों पर पाना भरा हुआ है और पेड़ उखड़ जाने के चलते रास्ते बंद हैं। हजारों मकान भी उजड़ गए हैं। कच्चे मकान पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं। पक्के मकानों की भी छतें उड़ गई हैं। -
रायपुर : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि 21 मई पर आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में विधान सभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मंत्रीमंडल के सहयोगियों के साथ स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सभी ने आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ भी ली।
-
रायपुर : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के शहादत दिवस पर श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी की विशेष उपस्थिति पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ किया। श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए शामिल हुए।
इस योजना का शुभारंभ कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास कार्यालय में आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री श्री बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत और अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ उपस्थित रहे। श्रीमती सोनिया गाँधी और श्री राहुल गांधी ने किसानों के हित मे प्रारंभ की गई छत्तीसगढ़ सरकार इस अभिनव योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमण्डल के सहयोगियों की सराहना की।छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रारंभ की गई देश मे अपनी तरह की पहली योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत धान, मक्का और गन्ना (रबी) उत्पादक किसानों के खाते में लगभग 5700 करोड़ रूपए की राशि किसानों को खेती किसानी के लिए प्रोत्साहित करने, उन्हें उपज का सही दाम दिलाने के उद्देश्य से आदान सहायता के रूप में दी जा रही है। यह राशि चार किश्तों में किसानों को दी जाएगी। आज इसकी पहली किश्त के रूप में 1500 करोड़ रूपए की राशि आज डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में ऑनलाइन अंतरित की गई।
इस कार्यक्रम में जिलों से सांसद, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि, किसान और विभिन्न योजनाओं के हितग्राही भी वीडियो कांफ्रेसिंग से जुड़े। -
लखनऊ। लॉकडाउन के बीच गैर प्रदेशों से पलायन कर उत्तर प्रदेश वापस लौट रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए बस मुहैया कराने को लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीति गरमा गई है। इस बीच बस उपलब्ध कराने के मामले में अपनी ही पार्टी और महासचिव प्रियंका गांधी पर सवाल खड़े करने वाली रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, रायबरेली की सदर सीट से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने कांग्रेस पर ही फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि यह कैसा क्रूर मजाक है?
कांग्रेस से अदिति सिंह के इस कृत्य को अनुशासनहीनता माना है। इसके बाद कांग्रेस ने विधायक आदिति सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कार्रवाई हुई है। कांग्रेस की महिला इकाई के महासचिव पद से विधायक अदिति सिंह को निलंबित कर दिया गया है।' बता दें कि सिंह के खिलाफ एक शिकायत उत्तर प्रदेश के विधानसभा स्पीकर के समक्ष पहले से ही लंबित है।
दबंग विधायक स्वर्गीय अखिलेश सिंह की बेटी अदिति सिंह 2017 में पहली बार विधायक निर्वाचित हुई है। युवा विधायक अदिति सिंह अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं और गांधी परिवार के भी बेहद करीब हैं। -
नई दिल्ली। कोरोना संकट में पीएम केयर्स फंड को लेकर कांग्रेस द्वारा किए गए एक ट्वीट ने पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी की मुश्किलें बढ़ा दी है। कांग्रेस की ओर से 11 मई को किए गए इस ट्वीट को लेकर कर्नाटक के शिवमोगा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एफआईआर में सोशल मीडिया अकाउंट की संचालक सोनिया गांधी को ही बताया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले की पहचान केवी प्रवीण कुमार के नाम के रूप में हुई है। प्रवीण भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पेशे से वकील हैं। प्रवीण ने पीएम केयर्स फंड को लेकर कांग्रेस के ट्वीट के बाद सोनिया गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। 11 मई, 2020 को कांग्रेस की ओर से कई ट्वीट किए गए जिसमें पार्टी ने पीएम केयर्स फंड की पारदर्शिता को लेकर सवाल उठाए थे।
कांग्रेस ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'क्या पीएम केयर्स फंड में चंदा देने वाले देशवासियों का अधिकार नहीं कि वह यह जानें कि फंड का पैसा कहा और किसके लिए उपयोग किया जा रहा है, भाजपा की हर योजना की तरह पीएम केयर्स फंड में भी गोपनीयता बरकरार रखी जा रही है।' कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी पर केस दर्ज कराने वाले प्रवीण केवी ने कहा, सोनिया गांधी कोरोना संकट में सरकार के खिलाफ अफवाहें फैला रही हैं, उन्होंने PMCARES फंड को धोखाधड़ी कहा। उन्होंने अपने ट्विटर पर कहा कि इसका इस्तेमाल जनता के लिए नहीं किया जा रहा बल्कि इसका उपयोग विदेश यात्राओं पर किया जा रहा है। यह सब सरकार को बदनाम करने की साजिश है इसलिए मैंने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। -
नई दिल्ली : भारत और चीन के बीच सीमा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। चीनी और भारतीय सेना के स्थानीय मिलिट्री कमांडरों के बीच हाल ही में पांगोंग सो में दोनों सेनाओं के बीच सीमा पर हुई तनातनी को लेकर बैठक हुई। बताया गया है कि इस बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला और बीजिंग ने भारत पर अपनी सीमा के अंदर निर्माण कार्य का आरोप लगाते हुए जरूरी कार्रवाई की बात कही है। पांगोंग सो वही इलाका है, जहां दो हफ्ते पहले दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने आ गई थीं।
चीन का कहना है कि भारतीय सेना लद्दाख के पास चीनी सीमा में स्थित बाइजिंग और लुजिन दुआन सेक्शन में अवैध रूप से प्रवेश कर गई, जिससे चीन की बॉर्डर पैट्रोल टीम को गश्त करने में दिक्कते आई हैं। चीन का आरोप है कि भारत खुद ही सीमाई इलाकों की यथापूर्व स्थिति बदलना चाहता है। इस मामले पर जहां सेना और विदेश मंत्रालय की ओर से चुप्पी साधी गई है, वहीं नई दिल्ली के अफसरों ने इसे कोरोना से लड़ाई के मद्देनजर अति-संवेदनशील स्थिति बताया है। ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की खबर के अनुसार भारत ने अपनी सीमा के अंदर आने वाले गलवन रिवर एरिया में निर्माण कार्य जारी रखा है, जिस पर चीन कई बार आपत्ति जता चुका है और अब दोनों ही तरफ से इस जगह से लगी सीमाओं पर सेना की तैनाती की जा रही है। -
कोलकाता : 190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से विकराल चक्रवाती तूफान ‘अम्फाल’ के कारण भारी तबाही हुई है, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत पांच हजार से ज्यादा घरों को नुकसान हुआ हैं। अम्फाल चक्रवात बीते बुधवार रात में करीब ढाई बजे पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचा। चक्रवात के कारण तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही हुई है। चक्रवात की वजह से बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए वहीं कच्चे मकानों को भी खासा नुकसान हुआ।
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम और रामनगर उत्तर तथा दक्षिण 24 परगना के दो जिले पूरी तरह तबाह हो गये। टीवी फुटेज में दीघा तट पर समुद्र की काफी ऊंची लहरें दिखाई दीं। भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर पानी भर गया, वहीं कच्चे मकान गिर गए या क्षतिग्रस्त हो गए।
भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने प्रधान के साथ मीडिया को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए बताया कि चक्रवात तूफान के केंद्र का व्यास 30 किमी का था। कोलकाता में उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना तथा पूर्वी मिदनापुर से आने वाली खबरों में कहा गया है कि खपरैल मकानों के ऊपरी हिस्से तेज हवाओं में उड़ गए। बिजली के खंभे टूट गए या उखड गए। अधिकारियों ने कहा कि उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिलों में पांच मीटर तक का ज्वार उठा जिससे काफी दायरे में आने वाले क्षेत्र जलमग्न हो गए।
-
नई दिल्ली: दिल्ली में लॉकडाउन 4 में मिली रियायतों के बाद आज (21 मई) से पार्क और गार्डन को खोलने के आदेश मिल गए हैं. लेकिन सभी पार्क नियमों के साथ खुलेंगे. पार्कों के लिए समय तय किया गया है. ये समय सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक रहेगा. वहीं शाम को पार्क 3 बजकर 30 मिनट से 6 बजकर 30 मिनट तक खोले जाएंगे.
समय के साथ साथ पार्कों में कुछ एक्टिविटीज के लिए भी नियम बनाए गए हैं. अभी ओपन जिम और योग को अनुमति नहीं मिली है. सिर्फ मॉर्निंग वॉक और जॉगिंग ही आप पार्क और गार्डन में कर सकेंगे. 65 साल से ज्यादा और 10 साल से कम आयु के लोगों को भी पार्क में अनुमति नहीं है. दिल्ली के प्रसिद्ध लोधी गार्डन, तालकटोरा गार्डन और नेहरू पार्क के साथ साथ सभी पार्क खुल गए है. जिसमें आज सुबह से ही चहल पहल शुरू हो गई. लोग मॉर्निंग वॉक के लिए तकरीबन 2 महीने बाद पार्कों में पहुंचे. ऐसे में ना सिर्फ लोग अपनी सेहत अच्छी रखने के लिए वॉक और जॉगिंग करते दिखे बल्कि पार्कों में जो पशु पक्षी हैं उन को भी खाना डालते हुए दिखे.
लोधी गार्डन में वॉक के लिए आए राजेश त्यागी ने बताया, "आज बहुत दिनों बाद बाहर निकले है तो अच्छा लग रहा है. मौसम भी अच्छा है और पॉल्युशन भी नहीं है. कोरोना का खतरा तो है लेकिन घर मे बैठे बैठे सेहत खराब हो रही थी. पार्क खोलने का फैसला अच्छा है. सोशल डिस्टेंसिंग का हम पालन कर रहे है." -
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 5789 नए मरीज सामने आए हैं. एक दिन में 3002 ठीक हुए हैं तो वहीं 132 लोगों की मौत भी हुई है. भारत में अब इस जानलेवा वायरस के 112359 मरीज हो गए हैं. वहीं 45300 लोग इस बीमारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं. अबतक 3435 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जानें आपके राज्य में क्या है हाल
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1390, गुजरात में 749, मध्य प्रदेश में 267, पश्चिम बंगाल में 253, राजस्थान में 147, दिल्ली में 176, उत्तर प्रदेश में 127, आंध्र प्रदेश में 53, तमिलनाडु में 87, तेलंगाना में 40, कर्नाटक में 41, पंजाब में 38, जम्मू-कश्मीर में 18, हरियाणा में 14, बिहार में 10, केरल में 4, झारखंड में 3, ओडिशा में 6, चंडीगढ़ में 3, हिमाचल प्रदेश में 3, असम में 4, और मेघालय में एक मौत हुई है.