ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम के समापन पर, श्री रामसेवक पैकरा ने की शिरकत

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

-छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्यों में शामिलः- श्री रामसेवक पैकरा

- 25 वर्षों की विकास यात्रा में हासिल हुई कई उपलब्धियां

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ न केवल धान का कटोरा है बल्कि संस्कृति का खजाना है। राज्योत्सव केवल एक उत्सव नही बल्कि यह हमारी पहचान है, हमारी परंपरा और हमारी लोक संस्कृति का सम्मान है यह बात जिला स्तरीय राज्योत्सव समापन कार्यक्रम में पूर्व गृह मंत्री व छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री रामसेवक पैकरा ने अपने वक्तव्य में कही। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना का रजत जयंती वर्ष, प्रदेश की 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा का प्रतीक है। छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है, इन 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने विकास की नई गाथा लिखी है। राज्योत्सव हमारे जीवन से जुड़ी उस माटी, मेहनत और संस्कृति का उत्सव है, जिसने छत्तीसगढ़ को विशिष्ट बनाया है। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से प्रदेश ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। कला और संस्कृति के संरक्षण से हमारी पहचान और मजबूत हुई है। श्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि राज्योत्सव हमें अपने अतीत पर गर्व और भविष्य के लिए प्रेरणा देता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से आव्हान किया कि हम सब मिलकर आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ को विकास और समृद्धि की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँ।

समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भूलन सिंह मरावी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्योत्सव छत्तीसगढ़ की आत्मा से जुड़ा उत्सव है। जो हमारे अतीत की गौरवगाथा, वर्तमान की उपलब्धियों और भविष्य की संभावनाओं को एक साथ जोड़ता है। बीते 25 वर्षों में प्रदेश ने गाँव-गाँव तक विकास की रोशनी पहुँचाई है। शिक्षा, स्वावलंबन और संस्कृति के क्षेत्र में जो कार्य हुए हैं, वे पूरे देश के लिए उदाहरण हैं। हमें इसी भावना के साथ आगे बढ़ते हुए “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” के संकल्प को साकार करना है।

राज्योत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लुफ्त उठाने के लिए नगरवासी बड़ी तदाद में कार्यक्रम स्थल पर पंहुचें थे। आज के कार्यक्रम के आकर्षण स्थानीय कलाकार रहे, जिन्होंने अपने मनमोहक प्रस्तुति से उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध किया। सुआ नृत्य, कर्मा नृत्य के साथ साथ विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम में लगाये गए प्रदर्शनी में शिक्षा विभाग का स्टॉल सभी के आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर के विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग विधाओं से संबंधित चार जीवंत मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया गया था। जिसमें मक्के छिलने वाला उपकरण, बिना बिजली का ट्रेडमिल, मूंगफली से दाना निकलने वाला उपकरण व नारियल फोड़ने वाले उपकरण का प्रदर्शन किया गया।

खाद्य विभाग द्वारा भी खेतों से धान कटाई से लेकर वितरण व उचित मूल्य दूकानों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का मॉडल का प्रदर्शन किया गया। स्टाल में चरणबद्ध तरीके से धान की कटाई, आदिम जाति सेवा सहकारी समितियां में किसान पंजीयन एवं धान उपार्जन केन्द्रों में धान का परिवहन कर खरीदी , धान संग्रहण केदो में भंडारण तथा राइस तक परिवहन करने का प्रदर्शन किया गया है स इसके साथ ही स्टॉल में राईस मिल से छ.ग. स्टेट वेयरहाऊसिंग कारपोरेशन में कस्टम मिलिंग का चावल भण्डारण एवं उचित मूल्य दूकानों में चावल का भण्डारण कर हितग्राहियों को वितरण करना भी दर्शाया गया है स

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा, जनपद अध्यक्ष सूरजपुर श्रीमती स्वाति सिंह,रेड क्रॉस सोसाइटी सूरजपुर के अध्यक्ष श्री बाबूलाल अग्रवाल, श्री भीमसेन अग्रवाल, श्री मुरली मनोहर सोनी, श्री शैलेश अग्रवाल,श्री राजेश महलवाला श्री शशिकांत गर्ग, श्री संदीप अग्रवाल, श्री संत सिंह, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा, एसडीएम शिवानी जायसवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook