- Home
- मुख्य समाचार
-
राजस्थान के पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. वसुंधरा राजे लखनऊ में सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में मौजूद थीं. कनिका कपूर को कोरोना वायरस होने के बाद वे क्वारनटीन हो गई थीं. उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था जो कि अब निगेटिव आया है. इस पार्टी में उनके बेटे और सांसद दुष्यंत भी मौजूद थे. वे भी सेल्फ आइसोलेशन में हैं.
वसुंधरा ने ट्वीट कर कहा था कि, "कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गयी थी. कनिका कपूर, जो कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं, वें भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं. सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ़-आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं. -
लखनऊ : देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की तादाद 271 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में करीब 50 नए मामले सामने आए हैं. इन आंकड़ों से साफ है कि देश में कोरोना वायरस अब तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना के खतरे के बीच इसे लेकर अफवाहों का बाजार भी गर्म है. सपा नेता रमाकांत यादव पर कोरोना के खिलाफ अफवाह फैलाने के लिए केस दर्ज किया गया है. रमाकांत यादव का कहना है कि कोरोना एक छलावा है. इसे NRC, CAA और महंगाई के मुद्दे को भटकाने के लिए उछाला जा रहा है.
-
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दो भाइयों ने अपनी मां को बाथरूम में बंद कर अपनी सगी छोटी बहन को निर्ममता पूर्वक पीट-पीट कर मौत को घाट उतार दिया। बहन का कसूर सिर्फ इतना था कि वो दूसरे धर्म के लड़के से प्यार कर बैठी थी और उसी के साथ चली गई थी। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, वारदात बरेली जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र के गोविंदापुर की है। यहां 17 साल की मुस्कान की 'मुस्कान' छीनने वाले कोई और नहीं, बल्कि उसके वो सगे भाई हैं जिन पर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्कान को एक दूसरे धर्म के लड़के से मोहब्बत हो गई थी। इसके बाद वो उस लड़के के साथ हिमाचल प्रदेश चली गई थी। पुलिस ने गुरुवार को उसे बरामद किया था और बिना कोर्ट में बयान दर्ज कराए ही उसे उसकी मां के सुपुर्द कर दिया।
मुस्कान के प्रेम विवाह से नाराज सगे भाई तालीम और आरिफ ने शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे मां को बाथरूम में बंद कर बहन को चारपाई के पाए से पीटना शुरू कर दिया। सगे भाइयों ने मुस्कान को इतनी निर्ममता से मारा, जिससे उसकी मौत हो गई। मुस्कान की मौत के बाद से उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, एसपी सिटी रविन्द्र कुमार का कहना है की मां की तहरीर पर मुस्कान के दोनो भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुस्कान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और उसके दोनो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। -
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 250 के पार पहुंच गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच देश में मास्क और हैंड सैनिटाइजर की डिमांड काफी बढ़ गई है। डिमांड बढ़ने के कारण इसकी कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। मास्क और हैंड सैनिटाइजर कई गुनी अधिक कीमत में मिल रहे हैं, जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने मास्क और हैंड सैनिटाइजर की कीमत तय कर दी है।
उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया, 'कोरोना वायरस के फैलने के बाद से बाजार में विभिन्न फेस मास्क, इसके निर्माण में लगने वाली सामग्री और हैंड सेनिटाइजर की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि देखी गई है। सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए इनकी कीमतें तय कर दी हैं। आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 2 और 3 प्लाई मास्क में इस्तेमाल होने वाले फैब्रिक की कीमत वही रहेगी जो 12 फरवरी 2020 को थी।'
एक अन्य ट्वीट में रामविलास पासवान ने बताया, '2 प्लाई मास्क की खुदरा कीमत 8 रु./मास्क और 3 प्लाई की कीमत 10 रु./मास्क से अधिक नहीं होगी। हैंड सेनिटाइजर की 200 ML बोतल की खुदरा कीमत 100 रु. से अधिक नहीं होगी। अन्य आकार की बोतलों की कीमत भी इसी अनुपात में रहेंगी। ये कीमतें 30 जून 2020 तक पूरे देश में लागू रहेंगी।' पिछले दिनों मास्क और हैंड सैनिटाइजर को जरूरी उत्पादों की लिस्ट में शामिल किया गया था। मास्क की डिमांड बढ़ने के बाद 150 रुपए वाला N95 मास्क 500 रुपए तक में बिक रहा है। -
लखनऊ : कोरोना वायरस के आतंक के चलते गरीब और मजदूर वर्ग पर रोजी रोटी का संकट ना आए, इसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़े ऐलान किए हैं। इन ऐलानों के मुताबिक योगी सरकार राज्य के सभी पंजीकृत और करीब 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों को 1000 रुपए की सहायता राशि देगी। यह राशि सीधे लोगों के बैंक खाते में आएगी। इसके साथ ही बीपीएल परिवारों को सरकार 20 किलो अनाज मुफ्त उपलब्ध कराएगी। पीडीएस दुकानों के जरिए गरीबों को यह अनाज मिलेगा।
इसके साथ ही सरकार मनरेगा के तहत सभी मजदूरों का तुरंत भुगतान करेगी। रेहड़ी पटरी वालों की कमाई पर उभरे संकट को देखते हुए सरकार उन्हें खाद्यान उपलब्ध कराएगी। वहीं अप्रैल मई की पेंशन सरकार ने अप्रैल माह में ही देने का ऐलान किया है। -
भोपाल : दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के भाजपा (BJP) में शामिल होने के बाद से ही मध्य प्रदेश की कमलनाथ (Kamal Nath) सरकार संकट में नजर आ रही थी. इसके बाद शुक्रवार को कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को अपना इस्तीफा सौंप दिया. आज शाम भोपाल में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. मुख्यमंत्री पद से कमलनाथ के इस्तीफे के बाद भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में निर्दलीय, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के विधायकों का समर्थन हासिल होने का दावा किया है.
-
कोरोना वायरस (COVID-19 ) का खतरा देश- दुनिया में बढ़ता रहा है. भारत में कोरोना के मामले 200 से ज्यादा हो गए हैं. इसी बीच जयपुर और बेंगलुरू से एक नयी खबर सामने आई है जो हैरान करना वाली है. पहली घटना बेंगलुरू की है जहां रेल अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. जर्मनी से लौटे और बाद में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए अपने बेटे को बेंगलुरू में रेलवे के एक अतिथि गृह में छुपा कर रखने के कारण दक्षिण पश्चिमी रेलवे की एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. रेलवे के प्रवक्ता ई विजया ने बताया कि महिला अधिकारी ने प्राधिकारियों को अपने बेटे के जर्मनी से लौटने की जानकारी नहीं दी. साथ हीबेंगलुरु स्टेशन के निकट रेलवे के एक अतिथिगृह में उसे रख कर अन्य लोगों के जीवन को भी खतरे में डाला. उन्होंने बताया कि सहायक कार्मिक अधिकारी (यातायात) को निलंबित कर दिया गया है.
रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि 25 वर्षीय युवक स्पेन से होते हुए जर्मनी से आया था और उसे 13 मार्च को बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचने पर घर में पृथक रहने को कहा गया था. वह 18 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. दक्षिण पश्चिमी रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, उन्होंने अपने परिवार को बचाने के लिए अपने बेटे को छुपाया लेकिन उन्होंने हम सबका जीवन खतरे में डाल दिया.
कोरोना से ठीक हुए इटली के 69 वर्षीय पर्यटक की गुरूवार-शुक्रवार की मध्य रात को जयपुर के एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पडने से मौत हो गई. सवाईमान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी ने बताया कि फोर्टिस अस्पताल के अनुसार गुरूवार—शुक्रवार की अर्धरात्रि को दिल का दौरा पडने से इटली के पर्यटक की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि इटली का पर्यटक दिल और फेफडे़ का मरीज था और सवाईमान सिंह चिकित्सालय में उसका कोरोना वायरस का उपचार करने के बाद उसे गुरूवार को फोर्टिस अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. डॉ भंडारी ने कहा कि बीमारी से उबरने के बाद, उन्होंने निजी अस्पताल में शिफ्ट करना पसंद किया, इसलिए उन्हें अनुमति दी गई.
सवाईमान सिंह चिकित्सालय से ठीक होने के बाद उन्हें छुट्टी दी गई थी. हमारी ओर से वो फिट थे. उल्लेखनीय है कि इटली के 69 वर्षीय पर्यटक और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे. उपचार के बाद दोनों की पुन: जांच में की गई जिसमें वे स्वस्थ पाये गये थे. उनकी पत्नी को सवाईमानसिंह चिकित्सालय से छुट्टी दे दी गई है। -
दिल्ली : देश-दुनिया में कोरोना वायरस (covid-19) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. भारत में इस घातक वायरस से अब तक चार मौतें हो चुकी है. अब तक देश में कोरोना वायरस के कुल 223 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 20 लोग स्वस्थ्य भी हो चुके हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत सरकार ने भारत आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 22 मार्च से 29 मार्च तक पाबंदी लगा दी है. साथ ही सरकार ने कहा है 22 मार्च की मध्यरात्रि से विदेश से ने वाले किसी भी विमान की लैंडिंग नहीं होगी. डब्लूएचओ के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार चीन के वुहान से शुरु हुआ अब कोरोना वायरस 168 देशों में अपने पैर पसार चुका है. इस कारण दुनिया भर में 209,839 लोग संक्रमित हैं जबकि 9000 से ज्यादा की अब तक मौत हो चुकी है.
-
नई दिल्ली
भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते असर के बीच एक अच्छी खबर आई है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के द्वारा दावा किया गया है कि भारत में कोरोना वायरस समाज में फैल नहीं रहा है. यानी कि अगर किसी एक व्यक्ति में पॉजिटिव लक्षण पाए गए तो इसका मतलब ये नहीं है कि उसकी वजह से पूरे इलाके में इसका असर फैल जाएगा. लगातार पॉजिटिव आ रहे मामलों के बीच ये राहत वाली खबर हो सकती है.
ICMR के सूत्रों के मुताबिक, देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब 1000 सैंपल लिए गए हैं, उससे पता चला है कि देश में अभी कोरोना वायरस का दूसरा फेज़ चालू था. जिनके सैंपल लिए गए हैं, वो ना तो विदेश गए थे और ना ही किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए थे जो विदेश गया हो. इन्हीं सैंपल के आधार पर ये सामने आया है कि भारत में अभी कोरोना वायरस ने विकराल रूप नहीं लिया है, जो कि आसानी से एक दूसरे में फैल जाए.
ICMR ने इन सैंपलों को जांच के लिए अलग-अलग लैब में भेजा था. हालांकि, अभी ये विस्तृत रिपोर्ट नहीं है. ICMR गुरुवार दोपहर को ही इस बारे में जानकारी देगा.
साभार : aajtak -
गया : बिहार के गया-पटना रोड में चाकंद के पास स्थित शांति बाग में पिछले तीन महीने से एनआरसी के विरोध में धरने पर बैठे लोगों पर बुधवार की शाम करीब आठ बजे तीन युवकों ने फायरिंग कर दी. अचानक हुई फायरिंग के बाद धरना स्थल पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया और इस बीच भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने फायरिंग करने वाले युवकों को दबोच लिया. युवकों के पास से एक देशी माउजर व तीन कारतूस भी बरामद किया गया है.
युवकों की पहचान प्रतापपुर (झारखंड)थाना क्षेत्र के लिपटा गांव के कमलेश यादव, खिजरसराय थाना क्षेत्र के चिरौली गांव के हरिवंश वर्मा व परैया थाना क्षेत्र के फुरहुरिया गांव के विरू कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर सिटी एसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच चुकी है व फायरिंग करने वाले युवकों को अपने कब्जे में लेने के प्रयास में जुटी है. फायरिंग करने वाले तीनों युवक गया से एक ऑटो के माध्यम से धरना स्थल शांति बाग पहुंचे थे. खबर लिखे जाने तक स्थिति नियंत्रण में थी.
-
नई दिल्ली। निर्भया के गुनहगारों में से एक दोषी पवन की क्यूरेटिव पिटिशन सुप्रीम कोर्ट में खारिज। इस पिटिशन में यह दावा किया गया था कि अपराध के समय वो नागालिग था। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद वकील एपी सिंह ने कहा, सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट में सब काम बंद है, लेकिन यह नहीं हो रहा है कि फांसी की सजा पर रोक लगाई जाए। यह बहुत दुखद बात है। यह सब प्रेशर में हो रहा है।
-
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में गोमूत्र सेवन कार्यक्रम आयोजित करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ने दावा किया था कि गोमूत्र के सेवन से लोग कोरोना वायरस से सुरक्षित रहेंगे और जो लोग कोरोना वायरस से पहले से ही संक्रमित हैं, वे ठीक हो जाएंगे। हालांकि, गोमूत्र के सेवन के बाद एक नागरिक स्वयंसेवी ही बीमार पड़ गया था। पुलिस ने कहा कि पीड़ित की शिकायत के बाद भाजपा कार्यकर्ता को मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, उत्तरी कोलकाता के जोरासाखो इलाके के स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता 40 वर्षीय नारायण चटर्जी ने सोमवार को एक गोशाला में गौ-पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया था और गोमूत्र वितरित किया था। उसने दूसरों को गोमूत्र देते हुए इसके ‘चमत्कारिक’ गुणों का जिक्र किया था। गोशाला के पास तैनात एक नागरिक स्वयंसेवी ने भी गोमूत्र का सेवन किया और मंगलवार को बीमार पड़ गया, जिसके बाद उसने नारायण चटर्जी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, नारायण चटर्जी की गिरफ्तारी पर प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने राज्य सरकार की निंदा की है। पार्टी की राज्य इकाई के महासचिव सायंतन बसु ने कहा, ‘नारायण चटर्जी ने गोमूत्र का वितरण किया लेकिन लोगों से उसने धोखे से उसे पीने को नहीं कहा। जब उसने इसका वितरण किया तो साफ तौर पर बताया कि यह गोमूत्र है, उसने किसी को इसे पीने के लिये बाध्य नहीं किया। यह प्रमाणित नहीं है कि यह नुकसानदेह है या नहीं। ऐसे में पुलिस बिना किसी कारण के उन्हें गिरफ्तार कैसे कर सकती है। यह पूरी तरह अलोकतांत्रिक है।’ -
चूरू । जिले के थाना सरदारशहर के ढाणी कालेरा में मंगलवार को एक झोपड़ी में लगी आग लगने से चार बच्चे जिंदा जल गए। इन चारों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब चार बच्चे गाय बांधने के झोपड़े में खेल रहे थे। अचानक झोपड़े में आग लग गई। जब तक किसी को आग लगने का पता चलता तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में आने से 5 साल के अजय, 3 साल के देवराम, 4 साल की मनीषा और 3 साल की शिवानी की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने आग देखकर अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया, लेकिन जब तक आग बुझती तब तक चार मासूम जिन्दगियां दम तोड़ चुकी थी। घटना की सूचना के बाद कलक्टर संदेश नायक, एसपी तेजस्वनी गौतम सहित सरदारशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम मौके पर ही करवाया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे नानूराम के घर में बने झोपड़े में अजय, देवाराम, मनीषा और शिवानी खेल रहे थे तभी अचानक आग लग गई। आग में चारों बच्चों सहित गौवंश और घरेलू सामान जल गया। डीएसपी गिरधारीलाल शर्मा ने बताया कि आग किस कारण से लगी इसकी जांच की जा रही है, जिस वक्त आग लगी उस समय बुजुर्ग लोग घर में थे बाकी सभी बाहर गए हुए थे। -
कानपुर। कानपुर में कमिश्नर आवास के पास असम की युवती से रेप के प्रयास मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है। इवेंट के नाम पर असम से युवती को लाया गया था। यहां पांच लोगों ने मिलकर उसके साथ रेप की कोशिश की। मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से आरोप है कि पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की। पुलिस का कहना है कि फरार मुख्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
15 मार्च को छह बंगलिया रोड पर मंडलायुक्त आवास के पास पुराने बंगले में कुछ युवकों ने असम की युवती को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया। किसी तरह युवती भागकर सड़क पर पहुंची तब लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब तक पहुंची आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने एक कार चालक को हिरासत में लिया था। बंगले के गार्डों से भी पूछताछ शुरू की। साथ ही पीड़िता को महिला थाने भेजा गया।
खास बात ये है कि थाना प्रभारी ने डेढ़ घंटे तक वारदात की जानकारी उच्चाधिकारियों को नहीं दी। वहीं, अभी भी कई सवाल ऐसे हैं जिसका पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है। पुलिस ने उसका मेडिकल भी करा लिया है। एसपी डॉ. अनिल कुमार का कहना है कि जैसा पीड़िता चाहेगी हम वैसा ही करेंगे। पीड़िता अभी पुलिस की निगरानी में ही रह रही है और उसके परिवारवालों को सूचना दे दी गई है, जो जल्दी ही कानपुर पहुंच सकते हैं।साभार : hindi.oneindia -
नई दिल्ली: एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने 2020 में भारत की वैश्विक आर्थिक विकास दर के अनुमान को घटाकर 5.2 प्रतिशत कर दिया है और कहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी के दौर में प्रवेश कर रही है. इससे पहले एजेंसी ने 2020 में भारत में 5.7 प्रतिशत की दर से विकास होने का अनुमान जताया था. एसएंडपी ने एक बयान में कहा कि दुनिया मंदी के दौर में प्रवेश कर रही है.
एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स में एशिया प्रशांत के लिए प्रमुख अर्थशास्त्री शॉन रोशे ने कहा कि चीन में पहली तिमाही में बड़ा झटका, अमेरिका और यूरोप में शटडाउन और स्थानीय विषाणु संक्रमण के कारण एशिया-प्रशांत में बड़ी मंदी पैदा होगी. एस एंड पी ने कहा, ‘‘हम चीन, भारत और जापान में 2020 में होने वाले विकास के अनुमान को कम करके क्रमश: (पहले के 4.8 प्रतिशत, 5.7 प्रतिशत, और -0.4 प्रतिशत) 2.9 प्रतिशत, 5.2 प्रतिशत और -1.2 प्रतिशत कर रहे हैं.'' -
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की बहन सारा अब्दुल्ला की याचिका पर बुधवार को सुनवाई की. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से पूछा कि अगले सप्ताह तक बताएं कि उमर अब्दुल्ला को रिहा किया जा रहा है या नहीं? साथ ही कोर्ट ने कहा कि अगर आप उमर अब्दुल्ला को रिहा कर रहे हैं तो उन्हें जल्द रिहा कीजिए या फिर हम हिरासत के खिलाफ उनकी बहन की याचिका पर सुनवाई करेंगे. बता दें, जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के राज्यसभा सदस्य नजीर अहमद लावे ने सोमवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया है कि जम्मू-कश्मीर में हिरासत में लिए गए पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती सहित सभी राजनीतिक नेताओं को जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा.
संसद भवन में प्रधानमंत्री से भेंट करने वाले लावे ने कहा कि उन्होंने 20 मिनट की मुलाकात के दौरान मोदी को जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया और उनसे उमर, महबूबा और पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल सहित सभी बंदियों को रिहा करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, 'मैंने केंद्र शासित प्रदेश और उसके बाहर हिरासत में लिए गए सभी युवकों को रिहा करने का अनुरोध किया है.' लावे ने कहा कि उन्हें “यह आश्वासन मिला कि सभी राजनीतिक बंदियों को बहुत जल्द रिहा कर दिया जाएगा”. -
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि देश में आर्थिक तबाही आ रही है, लेकिन सरकार कुछ ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर यही स्थिति रहती है तो अगले छह महीनों में देश के लोगों को ‘अकल्पनीय पीड़ा' का सामना पड़ेगा. गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘आर्थिक तबाही आ आ रही है. यह सुनामी की तरह है. भारत को न सिर्फ कोरोना वायरस, बल्कि आ रही आर्थिक तबाही को लेकर तैयारी रखनी चाहिए.' कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मैं बार-बार आगाह करते आ रहा हूं. लेकिन सुना नहीं जा रहा है. सरकार सिर्फ बेवकूफ बना रही है.'' उन्होंने दावा किया कि अगर यही स्थित रही तो लोगों को अगले छह महीनों में अकल्पनीय पीड़ा से गुजरना पड़ेगा.
बता दें, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में नरेन्द्र मोदी सरकार पर देश के 50 बड़े बैंक रिण चूककर्ताओं को बचाने का आरोप लगाया तो वहीं वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं और कुछ लोग अपने पापों को दूसरों के सिर मढ़ने की कोशिश कर रहे हैं जो कि हम होने नहीं देंगे. राहुल गांधी को प्रश्नकाल में अनुपूरक प्रश्न पूछने की अनुमति नहीं दिए जाने पर कांग्रेस सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जताई और इसके विरोध में आसन के समक्ष आकर नारेबाजी भी की. -
मीडिया रिपोर्टनई दिल्ली : जीएसटी के रेट में कटौती के बाद भी उत्पादों के दाम न घटाने पर योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद पर 75.1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है। पतंजलि आयुर्वेद पर राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण ने यह जुर्माना लगाया है। आरोप है कि जीएसटी रेट कम होने के बाद भी पतंजलि ने अपने तमाम उत्पादों की कीमत में कमी नहीं की बल्कि डिटर्जेंट पाउडर की कीमत में इजाफा कर दिया। 12 मार्च को अथॉरिटी की ओर से दिए गए आदेश में पतंजलि आयुर्वेद से कहा गया है कि वह इस फाइन को जमा करे।
इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकारों के कन्ज्यूमर वेलफेयर फंड में 18 पर्सेंट जीएसटी जमा कराने का आदेश दिया गया है। अथॉरिटी ने कहा, ‘जीएसटी एक्ट के तहत रेट में कमी करने के बाद भी पतंजलि ने ग्राहकों को बेचे जाने वाले सामान के रेटों में कटौती नहीं की। इसके बाद पतंजलि को नोटिस जारी कर पूछा गया था कि आखिर आप पर इसके लिए जुर्माना क्यों न लगाया जाए।’ अथॉरिटी ने कहा कि तमाम चीजों पर जीएसटी रेट को 28 से 18 पर्सेंट और 18 से 12 फीसदी कर दिया गया था, लेकिन नवंबर 2017 के इस फैसले का फायदा पतंजलि ने ग्राहकों को नहीं दिया।
अथॉरिटी को दिए जवाब में पतंजलि ने कहा था कि जीएसटी लागू होने के बाद टैक्स में जो इजाफा हुआ था, तब उसने ग्राहकों पर कीमतों का बोझ नहीं बढ़ाया था। अथॉरिटी ने पतंजलि आयुर्वेद के इस तर्क को खारिज कर दिया। राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण ने कहा कि कंपनी ने पहले कीमतें नहीं बढ़ाई थीं, यह टैक्स में कटौती के बाद कीमतें न घटाने का कारण नहीं हो सकता। इसके अलावा अथॉरिटी ने पतंजलि आयुर्वेद को उस तर्क को भी खारिज कर दिया, जिसमें उसने कहा था कि उसके खिलाफ जांच होना, देश में कारोबार करने के उसके मूलभूत अधिकार का उल्लंघन है। अथॉरिटी के डायरेक्टर जनरल ने 4 महीने के अंदर पतंजलि पर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।