- Home
- मुख्य समाचार
-
नई दिल्ली : हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपने इस ट्वीट में विशाल ददलानी ने हिंदी न्यूज चैनल ‘जी न्यूज’ के संपादक सुधीर चौधरी पर निशाना साधा है। सुधीर चौधरी को लेकर विशाल ने कहा कि वह एक कीटाणु हैं। इतना ही नहीं उन्होंने एंकर सुधीर चौधरी के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज किए जाने की भी मांग की है।
दरअसल, हिंदी न्यूज चैनल ‘जी न्यूज’ ने हाल ही में अपने प्राइम शो ‘DNA’ में खुद से बनाए एक शब्द ‘ज़ीमन जेहाद’ पर चर्चा की। इस दौरान शो के एंकर सुधीर चौधरी ने दर्शकों को ये समझाने की कोशिश की कि दुनिया में कितने तरह के जेहाद हैं, जिससे सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने शो में दावा किया कि भारत में लव जेहाद की तरह ही जमीन जेहाद भी हो रहा है। सुधीर चौधरी शो के दौरान अपनी रिपोर्ट में जेहाद के टाइप बताते दिखे थे आथिक जेहाद, ऐतिहासिक जेहाद, मीडिया जेहाद, फिल्म और संगीत जेहाद आदि का जिक्र उन्होंने इस रिपोर्ट में किया था।
सुधीर चौधरी के इस शो की सोशल मीडिया यूजर्स जमकर आलोचना कर रहे है। इसी शो का एक स्क्रीन शॉर्ट एक यूजर ने जब ट्विटर पर पोस्ट किया तो विशाल ददलानी ने इस ट्वीट को रीट्वीट किया और फिर सुधीर चौधरी पर अपनी भड़ास निकाली।सुधीर चौधरी पर अपनी भड़ास निकालते हुए विशाल ददलानी ने लिखा- “ये जो सुधीर है… इस तरह के कीटाणु को इन्सान कहलाने का कोई हक नहीं है। मुंबई पुलिस और दिल्ली पुलिस क्या ये हेट स्पीच नहीं? इस नफ़रतखोर पर FIR दर्ज होना ही चाहिये। अगर आप कानून और संविधान के तरफ़ वफ़ादार हैं तो तुरंत कारवाई कीजिये।” विशाल ददलानी का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स भी जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं।
-
बुलंदशहर। 10 अक्टूबर 2019 को बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम का गोली लगा शव मिला था। इस मामले की जांच कर रही सीबीसीआईडी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को सीबीसीआईडी ने बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटे अनस को गिरफ्तार कर लिया है। अनस पर हाजी अलीम की हत्या का आरोप है। पुलिस की मानें तो मामले की गहराई से जांच के बाद ही अनस अलीम की गिरफ़्तारी की गई है।
सीबीसीआईडी की एसपी मोहनी पाठक की अगुवाई में टीम ने अनस को गिरफ्तार किया है। बता दें कि जल्दी ही सीबीसीआईडी आरोपी अनस को बुलंदशहर कोर्ट में पेश करेंगी। जानकारी के मुताबिक, 9 अक्टूबर की रात को हाजी अलीम को पोता हुआ था। परिवार में खुशी का माहौल माहौल था। अचानक 10 अक्टूबर की सुबह हाजी अलीम बेडरूम में गोली लग शव मिला था। उधर, मामले में आगरा फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने भी घटनास्थल पर साक्ष्य इकट्ठा किए थे। बता दें कि घटनास्थल से पिस्टल व 2 खोखा कारतूस बरामद हुए थे। -
दिल्ली दंगे के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अफसर अंकित शर्मा की हत्या कैसे और किन लोगों ने की, इसका जल्द राजफाश हो सकता है। जांच में जुटी एसआईटी को अहम सुराग हाथ लगे हैं। एसआईटी को वह वीडियो हाथ लग गया है, जिसमें अंकित शमार् की हत्या के राज छुपे हैं। यह वीडियो एक आम नागरिक ने भेजा है। खुद गृह मंत्री अमित शाह ने इसके संकेत दिए।
गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली दंगों पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा कि दंगे में शामिल लोगों की पहचान के लिए विज्ञापनों आदि के जरिए जनता से वीडियो मंगवाए गए। हजारों की संख्या में वीडियो पुलिस के पास पहुंचे हैं। हमें आशा कि वीडियो से अंकित शमार् के खून का भी भेद खुल जाएगा, जो कि किसी नागरिक ने भेजा है। अमित शाह की इन बातों से संकेत मिल रहे हैं कि एसआईटी को अंकित शर्मा की हत्या के दौरान का वीडियो भी हाथ लगा है।
दिल्ली दंगों की जांच कर रही पुलिस ने चेहरों की पहचान के लिए आइडेंटिफिकेशन सॉफ्टवेयर का सहारा लिया है। इसमें दिल्ली के कुल 12 थाना क्षेत्रों के कुल 61 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के करीब 20 लाख लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि के चेहरों का डेटा डाला गया है और सीसीटीवी तथा जनता की ओर से भेजे गए वीडियो के चेहरों का मिलान किया जा रहा है।
अब तक 11 सौ से ज्यादा लोगों की पहचान हो चुकी है। इसमें तीन सौ से ज्यादा लोग यूपी से दंगा करने के लिए आए थे। इससे गहरी साजिश का खुलासा होता है। खुद गृह मंत्री अमित शाह ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि एक ही समुदाय के 1100 लोगों को पकड़ने की बात गलत है। पुलिस ने कुल 2647 लोगों को हिरासत में या फिर गिरफ्तार किया है। -
चंडीगढ़ : पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता व्यक्त की है। कोरोना वायरस का असर हिंदुस्तान में बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अबतक भारत में इस वायरस के 60 केस सामने आ गए हैं। इसी खतरे को देखते हुए हरियाणा ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। हरियाणा भारत का पहला राज्य है जिसने इसे महामारी घोषित किया है।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को ट्विटर पर इसका ऐलान किया। ट्विटर पर अनिल विज ने लोगों से सार्वजनिक सभाओं में शामिल होने, एक जगह अधिक मात्रा में इकट्ठा होने से मना किया है। बता दें कि बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया था। बता दें कि हरियाणा में अबतक कोरोना वायरस के कुल 14 केस सामने आए हैं। -
भोपाल: कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) का दामन थामने के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को भोपाल आ रहे हैं. सिंधिया के जोरदार स्वागत की तैयारी है, विभिन्न स्थानों पर होर्डिग-पोस्टर लगाए गए हैं, इनमें से कई पोस्टरों पर अज्ञात लोगों ने कालिख पोत दी है. तय कार्यक्रम के मुताबिक सिंधिया गुरुवार को मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. सिंधिया इस प्रवास के दौरान राज्यसभा के लिए नामांकन भरेंगे. सिंधिया के स्वागत में जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं. इन्हीं में से पॉलिटेक्निक कॉलेज चौराहा पर लगे पोस्टर सहित कुछ अन्य पोस्टरों पर अज्ञात लोगों ने कालिख पोत दी है. इन बड़े पोस्टरों में सिर्फ सिंधिया की तस्वीरों पर ही कालिख लगाई गई है, बाकी को इससे दूर रखा गया है.
भाजपा के प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 'सिंधिया गुरुवार की दोपहर तीन बजे विमान द्वारा भोपाल पहुंचेंगे. वे राजाभोज विमानतल से भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे. इस दौरान हवाई अड्डे से भाजपा प्रदेश दफ्तर तक रैली निकाली जाएगी, जिसे भाजपा के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है.'
-
नई दिल्ली : कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले मध्य प्रदेश के ‘महाराज’ ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को भोपाल पहुंचेंगे. मध्य प्रदेश जाने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. सिंधिया यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिले. पार्टी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की ये पहली औपचारिक मुलाकात थी. गुरुवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि आज ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. मुझे पूरी उम्मीद है कि उनके बीजेपी में आने से मध्य प्रदेश में जनता की सेवा करने में पार्टी और भी मजबूत होगी. अमित शाह से पहले उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी औपचारिक मुलाकात की.
गौरतलब है कि बुधवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में बीजेपी ज्वाइन की, इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे थे. पार्टी ज्वाइन करने के कुछ ही देर बाद भारतीय जनता पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजने का फैसला ले लिया.
मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से गुरुवार को ही ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा गया था. ट्वीट कर पार्टी की ओर से कहा गया कि बीजेपी में महाराज का इतना अपमान किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर उनका स्वागत भी नहीं किया है. हालांकि, अब अमित शाह, राजनाथ सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के बाद उनका औपचारिक स्वागत किया है. -
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस की अतंरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है। सोनिया गांधी से उनके घर पर मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा, मौजूदा राजनीतिक हालात और कई मसलों पर उनकी बातचीत हुई है। उन्होंने कई अहम सलाह और आदेश दिए हैं, जिनका पालन करूंगा।
कमलनाथ ने सोनिया गांधी के घर के बाहर मीडिया से कहा, जब कांग्रेस अध्यक्ष से मिलते हैं तो कई मुद्दों पर चर्चा होती है। मैंने उनके साथ प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। मैं उनकी सलाह पर अमल करूंगा। कांग्रेस के कई विधायकों के गुरुग्राम होटल में मिलने को लेकर हुए सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि सभी विधायक लौट आए हैं, सरकार को खतरा नहीं है।कांग्रेस में अंदरुनी कलह होने की बात को भी कमलनाथ ने नकार दिया। हाल ही में मध्य प्रदेश में सियासी तौर पर काफी उठापटक देखने को मिली है। कांग्रेस ने भाजपा पर विधायकों को बंधक बनाने और सरकार गिराने की कोशिश के आरोप भी लगाए हैं। वहीं मध्य प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव भी होना है। ऐसे में कमलनाथ की ये मुलाकात काफी अहम है। हालांकि मुलाकात के बाद पत्रकारों से कई सवालों को कमलनाथ टाल गए। ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजने के सवाल को भी कमलनाथ ने अनसुना कर दिया।
मध्य प्रदेश से लगातार इस तरह की खबरें हैं कि कांग्रेस के भीतर सब ठीक नहीं है। कई कांग्रेस विधायकों के आलाकमान से बात ना करने और अपने सरकारी सुरक्षाकर्मी लौटाने की खबर है। सरकार को समर्थन कर रहे निर्दलीयों के बीच से भी अनबन की खबरें हैं। ऐसा बताया गया है कि राज्यसभा को लेकर नेताओं में खींचतान है। राज्य की रिक्त हो रही तीन राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होना है। नामांकन भरे जाने की आखिरी तारीख 13 मार्च है। इन तीन में से अब तक दो सीटों पर भाजपा का कब्जा था, वहीं एक सीट कांग्रेस के खाते में थी। राज्य में कांग्रेस की विधानसभा सीटें अब बढ़ गई हैं। ऐसे में कांग्रेस के खाते में तीन में से दो राज्यसभा सीटें जा सकती हैं। इसी के लिए कांग्रेस में मंथन चल रहा है। -
दिल्ली : संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) को लेकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा दौरान खुफिया ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच ने आम आदमी पार्टी (AAP) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल, पुलिस उससे हिंसा से जुड़े कई मामलों में पूछताछ कर रही है। शाह आलम पर चांदबाग हिंसा में शामिल होने का आरोप है। बता दें कि, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में भड़की हिंसा में 53 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
AAP के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को उत्तर पूर्वी दिल्ली की हाल की हिंसा के दौरान खुफिया ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा की कथित रूप से हत्या करने के मामले में बीते शुक्रवार सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया था। अंकित शर्मा उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगा प्रभावित चांद बाग क्षेत्र में हुसैन के घर के समीप नाले में मृत मिले थे। उनके परिवार ने शर्मा की हत्या के पीछे हुसैन का हाथ होने का आरोप लगाया है। उनके खिलाफ तीन मामले दर्ज किए गए हैं। -
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. दिलीप घोष ने कहा है कि औरतों का 'अशोभनीय' काम करना दुखदायी है. घोष के मुताबिक टैगोर के गीतों का तोड़ मरोड़ कर वीडियो बनाना, ड्रग्स का सेवन कर विरोध प्रदर्शन करना और भड़काऊ नारे लगाना, ये सब 'अशोभनीय' काम हैं. उनके बयान को टीएमसी ने प्रदेश की महिलाओं का अपमान बताया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष कोलकाता के गोल्फ ग्रीन इलाके में स्थानीय लोगों के साथ चाय पर चर्चा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, "चिंता की बात है कि कैसे कुछ महिला अपने आत्म सम्मान के प्रति लापरवाह हो रही हैं. उन्हें अपनी गरिमा, सभ्यता, संस्कार की जरा भी परवाह नहीं है. वीडियो में उन्हें 'अशोभनीय' काम करते हुए देखा जा सकता है. मैं किसी को आरोप नहीं दे रहा हूं बल्कि ये समाज का पतन है. कुछ दिनों तक धरना प्रदर्शन होता है और महिलाओं को भड़काऊ नारे लगाने के लिए बैठा दिया जाता है. हमें सोचना चाहिए कि समाज कहां जा रहा है."
दिलीप घोष यहीं नहीं रुके. उन्होंने अंदेशा जाहिर किया कि अगर इसी तरह उनका रवैया रहा तो महिलाएं हिंसा का शिकार हो सकती हैं. इसलिए अभिभावकों, कॉलेज-स्कूल पदाधिकारियों और शिक्षा मंत्री को समाज के पतन पर विचार करना चाहिए.
वहीं उनके बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देने के लिए ममता बनर्जी की पार्टी के वरिष्ठ नेता ने मोर्चा संभाला. शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने दिलीप घोष के बयान को असभ्य और बर्बर बताया है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि दिलीप घोष ने महिला दिवस पर राज्य की महिलाओं का अपमान किया है. दिलीप घोष ने पहले भी शाहीन बाग में नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शनकारियों पर विवावित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि शाहीन बाग में विदेशी फंड से बिरयानी खिलाई जा रही है. जहां सिर्फ अशिक्षित महिला-पुरुष प्रदर्शन कर रहे हैं. -
मीडिया रिपोर्टलखनऊ: 'सिंघम' और 'एनकाउंटर मैन' के रूप में पहचाने जाने वाले IPS अजयपाल शर्मा के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में FIR दर्ज करवाई गई है. खुद को अजय पाल की पत्नी बताने वाली दीप्ति शर्मा गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित आस्था अपार्टमेंट में रहती है और दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं. महिला का दावा है कि अजय पाल वर्ष 2016 में IPS गाजियाबाद में एसपी सिटी थे, और यह उसी समय का मामला है. महिला का दावा है कि इस दौरान उसकी शादी IPS अजय पाल से हुई थी. शादी गाजियाबाद में रजिस्टर्ड भी हुई थी. दीप्ति का कहना है कि अजय पाल से उनके रिश्ते कुछ बातों को लेकर खराब हो गए थे. इस संबंध में उन्होंने महिला आयोग, पुलिस विभाग, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में शिकायत भी की थी.
विशेष सचिव गृह अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर हजरतगंज पुलिस ने IPS अजयपाल के खिलाफ गबन, आपराधिक साजिश और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में FIR दर्ज की है. महिला द्वारा दर्ज कराए गए रिपोर्ट में अन्य पुलिसकर्मियों को भी आरोपी बनाया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. उल्लेखनीय है कि नोएडा से हटाए गए IPS वैभव कृष्ण ने जिन पांच अफसरों पर आरोप लगाया था, उनमें अजय पाल शर्मा भी शामिल हैं. इनके खिलाफ SIT जांच भी हुई थी, जिसमें अजय पाल के खिलाफ भी सबूत मिले हैं. उल्लेखनीय है कि अजय पाल के नाम 100 से अधिक एनकाउंटर दर्ज हैं. -
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। शोपियां के खाजपुरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, खाजपुरा में 2-3 आतंकवादी छिपे हो सकते हैं। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके में तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है। सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस को आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया।
-
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मधुमेह के मरीज की मौत हो गई। वह सऊदी अरब से लौटा था और उसे कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक, जनारुल हक को सर्दी-जुकाम और बुखार था। अस्पताल प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि जनारुल हक के खून और लार के नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। हालांकि, ऐसी आशंका है कि उसकी मौत संभवत: मधुमेह से हुई है। वह सऊदी अरब से घर लौटा था और पिछले- तीन-चार दिनों से इंसुलिन लेने के पैसे नहीं थे, जबकि उसको सर्दी-बुखार और जुकाम भी था। शनिवार को जनारुल को मुर्शिदाबाद जिले के अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।
डॉक्टरों ने कहा कि वे जनारुल हक की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि कोरोना वायरस से जनारुल हक के मरने की संभावना बहुत कम है। वहीं, अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश के मुताबिक, जनारुल हक के अंतिम संस्कार के दौरान भी सावधानी बरती जाएगी। बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में अभी तक कोरोना वायरस के 40 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। -
नई दिल्ली: दुनिया के 60 से ज्यादा देशों में हड़कंप मचाने के बाद अब कोरोना से भारत में भी लोग डरे हुए हैं. देश में 31 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव लोग मिलने के बाद लोग और सरकार एहतियात बरत रहे हैं. इसीलिए अब JIO और BSNL नंबरों पर कॉल करने पर कोरोना से बचाव के बारे में जागरूकता मैसेज सुनाई देगा.
क्या है मैसेज -
कोरोना वायरस (Covid-19) के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए एक प्री-रिकार्डेड मैसेज लोगों को सुनाई देगा. इसमें सबसे पहले खांसी की आवाज़ सुनाई देगी. उसके बाद एक आवाज आती है जो कहती है – आप कोरोना वायरस फैलने से रोक सकते हैं. खांसते या छींकते वक्त अपना मुंह रुमाल से ढक लें. अगर आपको सांस लेने में दिक्कत, बुखार या कफ की शिकायत है तो सीधे अपने नाक, मुंह और आंखों को सीधे न छुएं. इसके अलावा 1 मीटर से अधिक दूरी बनाए रखें. लगातार अपने हाथ साबुन से धोते रहें. यह मैसेज हिंदी और अंग्रेजी भाषा में सुनाई देगा. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि यह प्री-कॉल मैसेज केंद्र सरकार की ओर से चलवाया जा रहा है. इसका मकसद लोगों को जागरूक करना कोरोना वायरस से बचाना है.
गौरतलब है कि अब तक दुनिया भर में कोरोना हड़कंप मचाए हुए है. भारत में भी अगली सूचना तक आज से रिट्रीट सेरेमनी बिना दर्शकों के होगी. वहीं, वहीं सीआईएसएफ (CISF) ने आने वाले हफ्ते में देशभर में आयोजित होने वाली वार्षिक परेड को रद्द कर दिया है. इंडिया गेट पर महिला दिवस के मौके पर होने वाला कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है. कुल मिलाकर 31 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पर होने पर किसी भी सामूहिक कार्यक्रम से लोग बच रहे हैं. वहीं सरकार भी लोगों को लगातार जागरुक कर रही है. -
नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेत्री जया प्रदा के खिलाफ रामपुर की एक अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है। जया प्रदा के खिलाफ ये वारंट आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के एक मामले में जारी किया गया है। इस मामले में अगली सुनवाई 20 अप्रैल को होनी है। जया प्रदा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज किया गया था।
जया प्रदा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट एडीजे-6 की अदालत ने जारी किया है। स्वार कोतवाली में जया प्रदा के खिलाफ दर्ज केस के मामले में कोर्ट ने ये वारंट जारी किया है। इसके पहले, केमरी थाने में दर्ज एक अन्य मामले भी कोर्ट वारंट जारी कर चुका है, जिसपर 27 मार्च को सुनवाई होनी है। जया प्रदा ने लोकसभा चुनाव 2019 में रामपुर संसदीय सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उनका मुकाबला सपा के दिग्गज नेता आजम खान से था। इस चुनाव में जया प्रदा को आजम खान ने एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से हराया था। आजम खान और जया प्रदा के बीच इस चुनाव में तीखी बयानबाजी भी देखने को मिली थी। आजम खान ने जया प्रदा के खिलाफ जमकर निशाना साधा था।
लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रहीं जया प्रदा को हराने वाले आजम खान ने प्रचार के दौरान उनपर अभद्र टिप्पणी की थी। इसके कारण आजम खान पर चुनाव आयोग ने 72 घंटे की रोक लगा दी थी। जया प्रदा 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुई थीं। उन्होंने भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा था, जिसके बाद उनको रामपुर सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया था। भाजपा में आने से पहले वह समाजवादी पार्टी में भी रहीं। -
पटना। बिहार में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हुए हैं। ये हादसा मुजफ्फरपुर के एनएच-28 कांति पुलिस स्टेशन इलाके में हुआ है। बताया जा रहा है कि हाईवे पर एक ट्रैक्टर और कार की जोरदार टक्कर हो गई थी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी शनिवार को पुलिस ने दी है। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है ..........
-
जयपुर : अलवर के किशोर न्याय बोर्ड ने वर्ष 2017 में पहलू खान की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में दो नाबालिगों को दोषी करार दिया है। मामले में यह पहली दोषसिद्धी है। जयपुर के पुलिस महानिरीक्षक एस सेंगाथिर ने बताया, ‘बोर्ड ने दो नाबालिगों को दोषी करार दिया। दोनों को शनिवार को सजा सुनाई जाएगी।’ पुलिस के मुताबिक दोनों नाबालिग 2017 में 55 वर्षीय पशु पालक पहलू खान की पिटाई करने वाली भीड़ में शामिल थे।
पिछले साल अगस्त में अलवर की निचली अदालत ने मामले के छह आरोपियों को बरी कर दिया था और इस प्रकार मामले में यह पहली दोषसिद्धी है। निचली अदालत ने आरोपी विपिन यादव, रंिवद्र कुमार, कल्लूराम, दयानंद, योगेश कुमार और भीम राठी को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था जिसके खिलाफ राज्य सरकार ने अक्टूबर में उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।
उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल 2017 को पहलू खान, उसके दो बेटे और कुछ अन्य लोग जयपुर से कुछ गायों को ला रहे थे, तब अलवर के बेहरोर में कथित गोरक्षकों ने उन्हें रोका और पिटाई की। घायल खान की तीन अप्रैल को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। -
कर्नाटक: देशद्रोह के आरोपों से जूझते बीदर के शाहीन स्कूल को बड़ी राहत मिली है. बीदर की जिला अदालत ने स्कूल से जुड़े अभिभावकों और बच्चे समेत 5 लोगों को अंतरिम जमानत दे दी. प्रथम दृष्टया अदालत को स्कूल के खिलाफ राजद्रोह का मामला नजर नहीं आया है. इस साल शाहीन स्कूल में नाटक मंचन के बाद जमकर विरोध देखने को मिला था.
2020 के जनवरी महीने में नागरिकता कानून के विरोध में शाहीन प्राथमिक स्कूल में नाटक का मंचन किया गया था. नीलेश नाम के युवक ने नाटक मंचन को राजद्रोह बताते हुए पुलिस से शिकायत की. उनका कहना था कि नाटक मंचन के दौरान दो समुदायों के बीच नफरत और सरकार के खिलाफ भड़काऊ बोल बोले गये. पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए राजद्रोह का केस दर्ज कर स्कूल से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद एक बार फिर राज्य सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा कानून के गलत इस्तेमाल पर भड़क उठा.
जिला अदालत ने सुनवाई करते हुए कहा कि नाटक में जो बोल बोले गये थे उसे राजद्रोह नहीं कहा जा सकता है. नागरिकता कानून के समर्थन और विरोध में देश भर में रैलियां हो रही हैं और इस दौरान सरकार विरोधी नारे भी लगाए जा रहे हैं. कोर्ट ने दलील देते हुए कहा कि शांतिपूर्ण विरोध का अधिकार भारत के हर शहरी को है. अगर नाटक को फेसबुक पर अपलोड नहीं किया जाता तो लोगों को डायलॉग के बारे में पता ही नहीं चलता. नाटक को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करनेवाले स्थानीय पत्रकार मोहम्मद यूसुफ रहीम को भी अदालत ने जमानत दे दी. कोर्ट ने ये भी माना कि नाटक मंचन के दौरान बच्चों का देश छोड़ने की बात करना राजद्रोह नहीं हो सकता. -
सोलापुर (महाराष्ट्र): सोलापुर संसदीय सीट से भाजपा सांसद जय सिद्धेश्वर शिवाचार्य महास्वामी (Siddheshwar Shivacharya) के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण (Caste Certificate) पत्र बनवाए जाने का मामला सामना आया है. फर्जी प्रमाण पत्र उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए बनवाया. बताया जा रहा है कि वहलिंगायत समुदाय से आते हैं जबकि उन्होंने अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनवाकर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सोलापुर सीट से चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें जीत भी मिली थी.
प्रमाण पत्र को एक जिला स्तरीय समिति द्वारा ‘‘अमान्य’’ करार दिए जाने के कुछ दिन बाद गुरुवार को यहां स्वामी के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. गौरतलब है कि सोलापुर लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. प्रमोद गायकवाड़ नामक व्यक्ति ने स्वामी के खिलाफ समिति से शिकायत की थी कि 2019 के आमचुनाव में सौंपे गए हलफनामे में स्वामी ने खुद को अनुसूचित जाति का होने की गलत जानकारी दी थी.
गायकवाड़ ने दावा किया था कि स्वामी दरअसल हिन्दू लिंगायत समुदाय से हैं और इस मामले की जाँच की मांग की थी. तीन सदस्यीय समिति ने विस्तृत जांच के बाद कहा कि स्वामी अनुसूचित जाति के नहीं हैं. समिति ने स्वामी के जाति प्रमाण पत्र को अमान्य और जाली करार दिया. शिवाचार्य ने कांग्रेस के सुशील कुमार शिंदे को डेढ़ लाख से अधिक वोटों से हराया था. शिवाचार्य को 5 लाख 24 हजार से अधिक वोट मिले थे, जबकि सुशील कुमार शिंदे को 3 लाख 66 हजार वोट ही मिले थे. इस सीट पर 18 अप्रैल, 2019 को दूसरे चरण में वोटिंग हुई थी.