- Home
- टॉप स्टोरी
-
नई दिल्ली : नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन को आज 4 महीना पूरा हो गया है लेकिन सरकार की ओर से किसानों की मांग मानी नहीं गई है और इसी वजह से किसान संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है।बंद के कारण देश के कई हिस्सों में आज रेल और सड़क परिवहन प्रभावित है। संयुक्त किसान मोर्चे के मुताबिक भारत बंद आज सुबह छह बजे से शुरू हो गया जो कि शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
देश के कई राज्यों में आज प्रदर्शन हो रहे हैं, कई जगहों पर प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं। इंडियन रेलवे ने जानकारी देते हुए कहा है कि प्रदर्शनकारी किसान पंजाब और हरियाणा में 31 स्थानों पर बैठे हैं, जो दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर डिवीजन में रेल आवाजाही को प्रभावित कर रहे हैं। 32 स्थानों पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हैं और चार शताब्दी ट्रेनें भारत बंद की वजह से रद्द करनी पड़ी हैं।
सत्याग्रह से ही अत्याचार, अन्याय व अहंकार का अंत होता है
भारत बंद की वजह से कुछ देर के लिए आज टिकरी बॉर्डर, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन भी बंद किए गए थे लेकिन बाद में उन्हें खोल दिया गया। तो वहीं दूसरी ओर कई राजनीतिक पार्टियों ने इस बंद का समर्थन किया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस बारे में एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है लिखा है कि भारत का इतिहास गवाह है कि सत्याग्रह से ही अत्याचार, अन्याय व अहंकार का अंत होता है। आंदोलन देशहित में हो और शांतिपूर्ण हो!। आज भारत बंद है।
मालूम हो कि किसानों का आंदोलन कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार जारी है एक दिन पहले ही किसानों के नेता राकेश टिकैत ने एक महापंचायत को संबोधित करते हुए दोहराया कि जब तक सरकार तीनों कानून वापस नहीं लेती है, तब तक किसानों की घर वापसी नहीं होगी।
हमें संशोधन नहीं चाहिए, हम बस चाहते हैं कि सरकार नए कृषि कानून को खत्म कर दे। सरकार ने बिना सलाह-मशवरा के कानून बनाया है और अब हमसे पूछ रहे हैं कि कानून में कमी क्या है? , ये कानून गरीब किसानों के मुंह से निवाला छीन लेगा, सरकार को इसे हर हालत में रद्द करना ही होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुवाहाटी पहुच कर कंट्रोल रूम के कार्यकर्ताओं से किये मुलाकात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गरजे बीजेपी पर कहाँ बीजेपी दोगली नही तोगली झूठी पार्टी है-डॉ.विकास पाठक
गुवाहाटी : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं असम के मुख्य पर्यवेक्षक आज गुवाहाटी के राजीव भवन पहुचे।पश्चिम विधानसभा के प्रवक्ता एवं कंट्रोल रूम के सदस्य डॉ.विकास पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एक ऐसे नेता है जिन्होंने राजनीतिक पटल के साथ भारत के नक्शे पर भी छत्तीसगढ़ को पहचान दिए है।विकास पाठक ने कहा कि असम के मुख्य पर्यवेक्षक भूपेश बघेल जी पर सोनिया गांधी जी,राहुल गांधी जी ने विश्वास जताया है ओर आज उन्ही के नेतृत्व पर असम पर काँग्रेस चुनाव लड़ रही है और निश्चित रूप से महागठबंधन की सरकार बनेगी।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आज गुवाहाटी के राजीव भवन पहुच कर प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर गरजे प्रेस कांफ्रेंस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के साथ गिरीश देवांगन जी,राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ जी,बबिता शर्मा जी भी उपस्थित थे भूपेश बघेल जी ने बताया कि झूठी ओर मक्कार को दोगली कहते है परन्तु बीजेपी तो तोगली सरकार है एक तरफ बंगाल में कहती है CAA लागू करेगे वही असम पर CAA पर चुप रहती है क्या बंगाल भारत से अलग है या बंगाल भारत का हिस्सा नही है प्रेस कांफ्रेंस के पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी कंट्रोल रूम के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कार्यकर्ताओ की सराहना किये और कहा कि ये वो कार्यकर्ता है जो दो महिनी से घर से दूर रहकर पार्टी के लिए काम कर रहे है कार्यकर्ताओ की मेहनत से आज असम में काँग्रेस की महागठबंधन की सरकार बनेगी बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा।आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के साथ कंट्रोल रूम के इंचार्ज अरुण भद्रा,सोमेन चटर्जी,डॉ.विकास पाठक,सरबजीत ठाकुर,रेहान खान,सैय्यद फारुख,तपन गुहा,विमल घोषाल,तारा बेगम,शायरा बेगम एवं कंट्रोल रूम के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे। -
नई दिल्ली : सभी निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ग्राहकों के लिए यह खबर अहम है। इस सप्ताह शनिवार से 4 अप्रैल तक बैंकिंग सेवाएं केवल दो दिनों के लिए उपलब्ध होंगी।
27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच केवल 2 कार्य दिवस हैं। इसलिए अगर आपके पास बैंक में कोई काम है तो उसे इस सप्ताह पूरा कर लें या फिर आपको 3 अप्रैल तक इंतजार करना होगा।
पूरे देश में 27-29 मार्च से लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। इस बीच केवल दो दिन 30 मार्च और 3 अप्रैल को बैंकिंग सेवाएं मिल सकती हैं। 31 मार्च को बैंकिंग सेवाएं नहीं मिलेंगी क्योंकि यह वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन है।
बैंक कब खुले रहेंगे और बंद रहेंगे, पूरी डिटेल जानिये
27 मार्च- अंतिम शनिवार28 मार्च- रविवार29 मार्च- होली की छुट्टी।30 मार्च- पटना शाखा में अवकाश। बाकी सभी जगह काम-काज होंगे31 मार्च- साल के अंतिम दिन की छुट्टी1 अप्रैल- क्लोजिंग अकाउंट2 अप्रैल- गुड फ्राइडे3 अप्रैल- शनिवार - कार्य दिवस4 अप्रैल- रविवार
बैंक छुट्टियां कुछ राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं। RBI कैलेंडर के अनुसार, चार रविवार और दो शनिवार के अलावा, देश भर में राजपत्रित छुट्टियों पर बैंक बंद रहेंगे।गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट 2021 में घोषित दो और सरकारी स्वामित्व वाले बैंकों के निजीकरण के खिलाफ 15-16 मार्च को दो दिवसीय बैंक हड़ताल से काम-काज प्रभावित रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ड्राइविंग लाइसेन्स हेतु ऑनलाइन मेडिकल प्रमाण पत्र देने वाला पहला राज्य बना छत्तीसगढ़
आम जनता की सुविधा के लिए ड्राइविंग लाइसेन्स हेतु ऑनलाइन मेडिकल प्रमाण पत्र देने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बन गया है। आज परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने राजधानी के शंकर नगर स्थित अपने निवास कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेन्स के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट को ऑनलाइन जारी करने के पोर्टल का शुभारंभ किया और आज जनों को ड्राइविंग लाइसेन्स के सरलीकरण संबंधी एक नई सौगात दी।परिवहन मंत्री श्री अकबर ने इसका शुभारंभ करते हुए बताया कि देश में पहली बार ड्राइविंग लाइसेन्स के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट देने की प्रक्रिया को छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन किया गया है। ऑनलाइन मेडिकल सर्टिफिकेट जारी होने से आवेदक और चिकित्सक दोनों को सुविधा होगी।यह परिवहन विभाग के ड्राइविंग लाइसेन्स प्रक्रिया को पारदर्शी और पेपरलेस बनाने की दिशा में पहला कदम है। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में किसी प्रकार के पेपर वर्क की आवश्यकता भी नहीं रहेगी और मेडिकल प्रमाण पत्र संबंधी होने वाले शिकायतों पर भी लगाम लगेगी।
परिवहन विभाग द्वारा बताया गया कि कोई भी व्यक्ति यदि ड्राइविंग लाइसेन्स बनाना चाहता है और चालीस वर्ष से अधिक उम्र का है तो उसे मोटर यान नियम के अनुसार निर्धारित प्रारूप में मेडिकल सर्टिफिकेट भी आवश्यक होता है। ड्राइविंग लाइसेन्स हेतु लगने वाले मेडिकल प्रमाण पत्र को फॉर्म 1ए कहा जाता है।
इसी तरह यदि कोई आवेदन ट्रांसपोर्ट गाड़ी हेतु लाइसेन्स बनवाना चाहता है तो उसे भी फॉर्म 1ए में मेडिकल प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होता है। वर्तमान प्रक्रिया में ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने हेतु आवेदन को डॉक्टर के पास फॉर्म 1ए का प्रारूप ले कर जाना पड़ता था। कई बार परिवहन कार्यालय में फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र जमा करने की शिकायतें भी प्राप्त होते रही है।
परिवहन मंत्री ने उक्त समस्या के निराकरण करने के लिए विभागीय अधिकारीयों को निर्देशित किया था। जिसके उपरांत परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न राज्य की व्यवस्थाओं को समझने और इंडीयन मेडिकल असोसीएशन, हॉस्पिटल असोसीएशन के पदाधिकारियों से चर्चा करने के पश्चात नए ऑनलाइन पोर्टल का निर्माण किया गया है।
ड्राइविंग लाइसेन्स हेतु मेडिकल प्रमाण पत्र देने के ऑनलाइन व्यवस्था के अंतर्गत अब कोई भी डॉक्टर जो यह कार्य करना चाहते है वो परिवहन विभाग से बिना किसी शुल्क के आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं। जो डॉक्टर सारथी पोर्टल का आईडी और पासवर्ड प्राप्त करेंगे, वे राज्य में कहीं भी ऑनलाइन मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकते है।
ड्राइविंग लाइसेन्स के आवेदक को फॉर्म भरने के बाद डॉक्टर पास जाना होगा और अपना आवेदन नम्बर बताना होगा। आवेदक राज्य में किसी भी डॉक्टर पास जा सकता है ।डॉक्टर के पास जाने से डॉक्टर के द्वारा आवेदक के ऑनलाइन आवेदन नम्बर को सारथी पोर्टल में डालते ही आवेदक के मोबाइल में ओटीपी आ जाएगा।
यदि आवेदक के द्वारा सहमति से ओटीपी डॉक्टर को बताया जाता है तो आवेदक का सम्पूर्ण जानकारी फोटो सहित डॉक्टर को दिख जाएगा। फोटो से वास्तविक व्यक्ति का मिलान करते हुए डॉक्टर के द्वारा ऑनलाइन मेडिकल प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा जो की तत्काल ही परिवहन अधिकारी को दिख जाएगा। इस अवसर पर परिवहन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त श्री दीपांशु काबरा और सहायक परिवहन आयुक्त श्री शैलाभ साहू मौजूद थे। -
नई दिल्ली : भारत में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 47, 262 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 23,907 लोग ठीक हुए और 275 लोगों की मौत हो गई। कोरोना वायरस के मामलों में भारत दुनियाभर में अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे स्थान पर आ गया है।
नए मामलों के साथ भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले 1 करोड़, 17 लाख 34 हजार 58 हो गए हैं। जबकि 1 करोड़, 12 लाख 5 हजार 160 लोग अब तक इस संक्रमण से ठीक हुऐ हैं वहीं, 1 लाख 60 हजार 441 लोगों को इस संक्रणके के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। भारत में वर्तमान में कोरोना के 3 लाख 68 हजार 457 सक्रीय मामले हैं।
कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए भारत सरकार पूरे प्रयास कर रही है, लेकिन लोगों की लापरवाही और कोरोना को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन न करने के कारण कोरोना के मामलों मं वृद्धि देखने को मिल रही है।
भारत सरकार बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान चला रही है, जिसके तहत अब तक 5 करोड़ 8 लाख 41 हजार 286 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने 45 साल की उम्र से अधिक के सभी लोगों को वैक्सीन देने का ऐलान किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राज्य शासन ने भेजा था लेबर बजट बढ़ाने का प्रस्ताव
लेबर बजट में दूसरी बार वृद्धि, शुरूआती 13.50 करोड़ से बढ़कर अब 17 करोड़ मानव दिवस रोजगार सृजन का लक्ष्य
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के लेबर बजट में दो करोड़ मानव दिवस की बढ़ोतरी की मंजूरी दी है।राज्य शासन की कोशिशों से चालू वित्तीय वर्ष में लेबर बजट का लक्ष्य दूसरी बार बढ़ाया गया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 की शुरूआत में मनरेगा के तहत रोजगार सृजन का लक्ष्य साढ़े 13 करोड़ मानव दिवस निर्धारित था।
मनरेगा के अंतर्गत हो रहे व्यापक कार्यों और लक्ष्य की पूर्णता में तेजी को देखते हुए राज्य शासन के प्रस्ताव पर भारत सरकार ने पहले इसमें डेढ़ करोड़ मानव दिवस की वृद्धि करते हुए 15 करोड़ मानव दिवस का संशोधित लक्ष्य मंजूर किया था।मनरेगा में लगातार प्रदेश के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए राज्य शासन के आग्रह पर केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इसमें दो करोड़ मानव दिवस और बढ़ोतरी की मंजूरी दी है। अब चालू वित्तीय वर्ष के लिए लेबर बजट का संशोधित लक्ष्य 17 करोड़ मानव दिवस हो गया है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोरोना काल और मनरेगा में लक्ष्य पूर्णता में तेजी को देखते हुए केंद्र सरकार से लेबर बजट बढ़ाने का आग्रह किया था। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने बड़ी संख्या में प्रदेश लौटे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए इस वर्ष का लेबर बजट बढ़ाने भारत सरकार को प्रस्ताव भेजने के निर्देश वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों को दिए थे।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर. और मनरेगा आयुक्त श्री मोहम्मद कैसर अब्दुलहक की केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारियों के साथ सशक्त समिति की हाल ही में हुई बैठक में लेबर बजट बढ़ाने के राज्य शासन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
प्रदेश में चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में अब तक मनरेगा के अंतर्गत कुल 17 करोड़ 20 लाख मानव दिवस रोजगार का सृजन किया जा चुका है। इस दौरान 30 लाख से अधिक परिवारों के 59 लाख 31 हजार से अधिक श्रमिकों को काम दिया गया है। वहीं पांच लाख 20 हजार 194 परिवारों को 100 दिनों से अधिक का रोजगार मुहैया कराया गया है।
कोरोना संक्रमण को रोकने लागू देशव्यापी लॉक-डाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने वर्तमान वित्तीय वर्ष के शुरूआती महीनों में प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर मनरेगा कार्य शुरू किए गए थे। साल भर के लिए निर्धारित लेबर बजट के तत्कालीन लक्ष्य साढ़े 13 करोड़ मानव दिवस का 66 प्रतिशत लक्ष्य शुरूआती तीन महीनों में ही हासिल कर लिया गया था। -
एक अप्रैल से 45 से ऊपर सभी लोगों को कोरोना का टीका लगेगा. मोदी कैबिनेट ने यह फैसला किया है.
एक अप्रैल से देश में 45 साल से ऊपर सभी लोगों को कोरोना का टीका लगेगा. मोदी कैबिनेट ने यह फैसला किया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इस बात की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि देश में टीका की भरपूर मात्रा उपलब्ध है. कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है.
बता दें कि देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर जोरों पर है. ऐसे में हर राज्य और केंद्र सरकार इस बात का पूरा ध्यान दे रही है कि कोरोना से हर संभव बचाव किया जाए और इसके लिए वैक्सीन सबसे उचित तरीका है.
बता दें कि चेन्नई में भी इसी तरह का फैसला लिया गया है. चेन्नई की नगरपालिका परिषद ने पिछले कुछ दिनों से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों को वैक्सीन देनी शुरू कर दी है. कई स्वास्थ्य विशेषज्ञ अब सभी उम्र के लोगों को वैक्सीन देने की वकालत कर रहे हैं इस कड़ी में चेन्नई नगरपालिका परिषद चुपचाप इस काम को अंजाम देने में लग गई है. अभी तक केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग और किसी असाध्य रोग से पीड़ित 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है लेकिन चेन्नई नगर पालिका परिषद इस गाइडलाइन का पालन नहीं कर रही है. -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवालोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे
मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित होगा कार्यक्रम: मंत्रिमण्डल के सभी सदस्य रहेंगे उपस्थित
राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त के रूप में 1104.27 करोड़ रूपए किसानों के खाते में करेंगे अंतरण
गोधन न्याय योजना की 15वीं किश्त 3.75 करोड़ रूपए और 16वीं किश्त 3.80 करोड़ रूपए की राशि का पशुपालकों के खाते में होगा अंतरण
रायपुर : लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी की वर्चुअल उपस्थिति में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 21 मार्च को प्रदेश के 18 लाख 43 हजार किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त के रूप में एक हजार 104 करोड़ 27 लाख रूपए की राशि और गोधन न्याय योजना की 15वीं और 16वीं किश्त के रूप में कुल 7 करोड़ 55 लाख रूपए की राशि का अंतरण पशुपालकों के खाते में करेंगे। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्रिमण्डल के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को तीन किश्तों में 4500 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। इसी प्रकार प्रमाणित बीज उत्पादक 4777 किसानों को तीन किश्तों में 23 करोड़ 62 लाख रूपए तथा गन्ना उत्पादक 34 हजार 292 किसानों को अतिरिक्त प्रोत्साहन और आदान सहायता के रूप में 74 करोड़ 24 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना में अब तक किसानों को 4597 करोड़ 86 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। मुख्यमंत्री श्री बघेल 21 मार्च के इस कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना की 15वीं किश्त के रूप में 3 करोड़ 75 लाख रूपए और 16वीं किश्त के रूप में 3 करोड़ 80 लाख रूपए का अंतरण पशुपालकों के खाते में करेंगे। गोधन न्याय योजना में अब तक पशुपालकों को 80 करोड़ 42 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई 2020 से प्रदेश के प्रमुख फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि करने के उद्देश्य से किसानों को कृषि आदान सहायता राशि प्रदाय करने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू की गई है। योजना अंतर्गत खरीफ मौसम में धान के साथ-साथ 13 अन्य फसलों मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, मूंग, उड़द, कुल्थी, रामतिल, कोदो, कुटकी, रागी तथा रबी में गन्ना फसल को शामिल किया गया है।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत खरीफ 2019 में धान फसल लगाने वाले कृषकों को सहकारी समिति के माध्यम से उपार्जित रकबा के आधार पर अधिकतम राशि 10 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से आदान सहायता राशि सीधे बैंक खाते में किश्तों में भुगतान किया जा रहा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 9.54 लाख सीमांत कृषक, 5.60 लाख लघु कृषक एवं 3.21 लाख दीर्घ कृषक सहित कुल 18.38 लाख किसानों को आदान सहायता राशि तीन किश्तों में 4,500 करोड़ रूपए तथा प्रमाणित बीज उत्पादक 4,777 कृषकों को तीन किश्तों का 23.62 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। इस प्रकार तीन किश्तों में कुल 18.43 लाख कृषकों को 4523.62 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है।
इसी तरह प्रदेश में हरेली पर्व के अवसर पर पशुपालकों को अतिरिक्त आमदनी का जरिया उपलब्ध कराने के लिए 2 रूपए प्रति किलो की दर पर गोबर की खरीदी के लिए गोधन न्याय योजना की शुरूआत गई है। इस योजना में गोबर विक्रय की राशि का पाक्षिक भुगतान किया जाता है। पशुपालकों से खरीदे जाने वाले गोबर से गौठानों में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया जा रहा है। गौठानों में 15 मार्च तक 1 लाख 18 हजार 611 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन किया गया है, जिसमें से 83 हजार 900 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय भी किया जा चुका है। गोधन न्याय योजना के माध्यम से प्रदेश के 1 लाख 62 हजार 497 पशुपालक लाभान्वित हो रहे हैं। योजना के माध्यम से 70 हजार 299 भूमिहीन ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं। गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों ने 44.55 प्रतिशत महिलाएं हैं। -
नई दिल्ली : अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन भारत दौरे पर हैं। भारत के तीन दिनों के दौरे पर दिल्ली पहुंचे अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच दिल्ली के विज्ञान भवन में आज बैठक हुई। इस बैठक में भारत और अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई।
इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक के बाद भारत और अमेरिका की ओर से संयुक्त बयान जारी किया गया। इसमें कहा गया कि दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमति हुई है। जानिए इससे जुड़ी सभी अपडेट..
भारत-अमेरिका के बीच रक्षा में सहयोग बढ़ाने पर सहमति
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता विज्ञान भवन में संपन्न हुई। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत-अमेरिका के संयुक्त बयान जारी करते हुए भारत की ओर से कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि सचिव ऑस्टिन और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ हमारी व्यापक और उपयोगी बातचीत हुई।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की पूरी क्षमता का एहसास करने के लिए दृढ़ हैं। रक्षा-सहयोग पर व्यापक रूप से बातचीत, सैन्य विस्तार से सैन्य विस्तार, सूचना साझा करना और रक्षा और पारस्परिक रसद समर्थन के उभरते क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई।
उन्होंने कहा कि हमने कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय अभ्यासों की भी समीक्षा की और हमने भारतीय सेना, यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड, सेंटर कमांड और अफ्रीका कमांड के सहयोग में वृद्धि के लिए सहमति व्यक्त की। हमने LEMOA, COMCASA और BECA समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं और हम उनकी पूर्ण क्षमता का एहसास करने के लिए सहमत हुए हैं।
अमेरिका रक्षा मंत्री का बयान
राजनाथ सिंह के बाद अमेरिका रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमारा संबंध स्वतंत्र और खुले भारत-प्रशांत क्षेत्र का एक गढ़ है।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय कानून के पालन में नेविगेशन और स्वतंत्रता की स्वतंत्रता के लिए खड़ा है। यह क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए हमारे साझा दृष्टिकोण की पुष्टि करता है।
ऑस्टिन ने आगे कहा कि मैं इस सप्ताह के शुरू में एक भारतीय वायु सेना के पायलट (आशीष गुप्ता) की दुखद दुर्घटना में मौत के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं।उन्होंने कहा कि भारत तेजी से अंतरराष्ट्रीय गतिशीलता में बदलाव करने में एक महत्वपूर्ण भागीदार है। मैं भारत-प्रशांत क्षेत्र के लिए हमारे दृष्टिकोण के एक केंद्रीय स्तंभ के रूप में भारत के साथ एक व्यापक फॉरवर्ड दिखने वाली रक्षा साझेदारी के लिए हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता हूं।
विज्ञान भवन में हुई प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता
इससे पहले दिल्ली के विज्ञान भवन में भारत और अमेरिका के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने विज्ञान भवन में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। इस बैठक में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद रहे।
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विज्ञान भवन में अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन की अगवानी की। अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन को विज्ञान भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने आज सबसे पहले दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक(नेशनल वॉर मेमोरियल) पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
पीएम मोदी-डोभाल से अमेरिकी रक्षा मंत्री की मुलाकात
भारत पहुंचते ही अमेरिकी रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से मुलाकात की। पहले ही दिन पीएम मोदी और एनएसए अजित डोभाल से उनकी मुलाकात के गहरे मायने हैं।राष्ट्रपति जो बाइडन के सत्ता संभालने के बाद भारत की यात्रा करने वाले पहले वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक ऑस्टिन की दो दिन की यात्रा कूटनीतिक मुलाकातों और चर्चाओं के लिहाज से काफी व्यस्त रहेगी। -
नई दिल्ली : पिछले 10 महीनों से चीन के साथ भारत का सीमा विवाद जारी है। जिस वजह से कई बार एलएसी पर युद्ध जैसे हालात बने। इसके अलावा पाकिस्तान भी जम्मू-कश्मीर में नापाक हरकतों को अंजाम देने की फिराक में रहता है।
दो बड़े दुश्मनों से घिरे होने की वजह से भारत लगातार अपनी रक्षा तैयारियां मजबूत कर रहा है। साथ ही ये कोशिश की रक्षा क्षेत्र में देश पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो जाए। इसी के तहत शुक्रवार को एक रक्षा मंत्रालय ने एक बड़ी डील की, जिसके तहत बड़ी संख्या में सेना को एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल मिलेगी।
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक शुक्रवार को उन्होंने भारत डायनमिक लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया। इसके तहत भारतीय सेना को 4960 MILAN-2T एंटी गाइडेड मिसाइल मिलेगी।
ये समझौता कुल 1188 करोड़ रुपये का है। Milan-2T को बनाने का लाइसेंस फ्रांस के डिफेंस फर्म से मिल गया है, यानी जो नई मिसाइलें मिलेंगी वो पूरी तरह से भारत में निर्मित होंगी। रक्षा विशेषज्ञ इस डील को सेना के लिए काफी अहम मान रहे हैं। -
पिछले 24 घंटे में 172 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है. इसके साथ ही इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 159,216 पहुंच गई है.
नई दिल्ली : भारत में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 35,871 नए मामले दर्ज किए गए जो 100 से अधिक दिनों में एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,14,74,605 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, लगातार आठवें दिन कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से संक्रमितों की संख्या 2,52,364 पर पहुंच गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.20 प्रतिशत है.
सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 96.41 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, 172 और कोविड-19 से लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,59,216 हो गई है.
एक दिन में कोरोना वायरस के 35,871 मामले 102 दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं. छह दिसंबर को संक्रमण के 36,011 नए मामले सामने आए थे. इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,10,63,025 हो गई है जबकि मृतकों की दर 1.39 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख से पार चले गए थे. वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 17 मार्च तक 23,03,13,163 नमूनों की जांच की जा चुकी है.ॉ
अभी तक देश में इस वैश्विक महामारी से 1,59,216 लोगों की मौत हुई है. इनमें से महाराष्ट्र में 53,080, तमिलनाडु में 12,564, कर्नाटक में 12,407, दिल्ली में 10,948, पश्चिम बंगाल में 10,298, उत्तर प्रदेश में 8,751 और आंध्र प्रदेश में 7,186 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने कहा, ‘‘हमारे आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है.'' -
नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान आज सुबह हादसे का शिकार हो गया। इस घटना में पायलट के निधन की खबर है। ये हादसा कहां हुआ इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई है, लेकिन घटना मध्य भारत के किसी एयरबेस की है।फिलहाल वायुसेना ने तुरंत घटना में कोर्ट ऑफ इनक्वॉयरी के आदेश दे दिए हैं। साथ ही शहीद के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।भारतीय वायुसेना ने बुधवार दोपहर ट्वीट कर बताया कि मिग-21 विमान टेकऑफ के वक्त हादसे का शिकार हो गया।ये विमान एक कॉम्बैट ट्रेनिंग पर था। इस घटना में ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता शहीद हो गए। जिस पर वायुसेना ने दुख व्यक्त किया है। वहीं ये घटना किस एयरबेस पर हुई इसकी स्पष्ट जानकारी वायुसेना ने नहीं दी है।
-
नई दिल्ली : एक तरफ देश में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में बढ़ते संक्रमण ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है।
78 फीसद से ज्यादा मामले इन्हीं पांच राज्यों से आ रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार संक्रमण को देखते हुए फिर सख्ती बरतने की तैयारी कर रही है। पुणे, नागपुर और औरंगाबाद ने नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।
वहीं, पंजाब सरकार ने 12वीं और 10वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं टालने का फैसला किया है। जबकि मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू पर आज फैसला आ सकता है।
देश में बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री कह चुके हैं कि कोरोना से बचाव के उपायों के प्रति लापरवाही से ये मामले बढ़ रहे हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 23 लाख को पार कर गए हैं। राज्य सरकार ने महामारी को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन के बजाय 50 फीसद सख्त प्रतिबंध लागू किया है। महाराष्ट्र के कुछ शहरों में लाकडाउन के साथ नाइट कफ्र्यू भी लगाया गया है।
होटल, रेस्तरां, सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स को केवल 50 प्रतिशत क्षमता पर संचालित करने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा सभी सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
शादियों में लोगों की संख्या को 50 और शोकसभाओं में 20 कर दिया गया है। नागपुर में सोमवार को कड़ी पाबंदियों के साथ एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस दौरान मास्क नहीं पहनने पर सैकड़ों लोगों पर जुर्माना लगाया गया।
महाराष्ट्र से आने वालों की एयरपोर्ट पर जांच जरूरी
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इंदौर और भोपाल में नाइट कर्फ्यू लगाने पर आज फैसला लिया जा सकता है।
उधर, महाराष्ट्र से राज्य में आने वाले लोगों को सात दिन क्वारंटाइन करने के निर्देश जारी किए हैं। हवाई जहाज से यहां आने वाले लोगों को 48 घंटे पहले कोविड-19 की जांच करवानी जरूरी है, लेकिन बस, ट्रेन और निजी वाहन से आने वाले लोगों के लिए किसी तरह की जांच का कोई इंतजाम नहीं है।
हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक में महाराष्ट्र की सीमा पर मौजूद जिलों में सख्ती करने और वहां से आने वाले यात्रियों को 7 दिनों के लिए क्वारंटाइन करने को कहा है।
पंजाब बोर्ड की परीक्षाएं आगे बढ़ीं
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पंजाब सरकार ने स्कूल शिक्षा बोर्ड की मार्च महीने में ली जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं को आगे टाल दिया है।
अब 12वीं और 10वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल और मई में ली जाएंगी। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के मुताबिक कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण 22 मार्च से शुरू होने वाली 12वीं कक्षा की परीक्षा अब 20 अप्रैल से 24 मई तक होगी। वहीं, 10वीं की परीक्षा चार मई से 24 मई तक होगी। समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। राज्य में पाजिटिव मामले 199573 तक पहुंच गए हैं।पंजाब से बिहार आने वालों को दिखानी होगी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट
दूसरे राज्यों में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने नए नियम लागू किए हैं। इशके तहत पंजाब, केरल और महाराष्ट्र से आने वाले लोगों को अपनी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी।यह व्यवस्था एयरपोर्ट के साथ ही रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भी लागू रहेगी। बता दें, होली के मौके पर महाराष्ट्र, पंजाब और केरल जैसे राज्यों में बड़ी संख्या में रहने वाले बिहार के लोग अपने घर लौटेंगे। प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को भी बंद किए जाने पर विचार किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को स्कूलों को बंद करने की बैठक संभावित है।
96.68 फीसद मरीज पूरी तरह ठीक
85 दिनों बाद सोमवार को देश में 26 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 63 फीसद से ज्यादा मामले अकेले महाराष्ट्र में ही मिले हैं। इसके अलावा तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में भी संक्रमण बढ़ रहा है। केरल में हजार से ज्यादा नए मामले जरूर आए हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों की तुलना में वहां मामले कम हो रहे हैं।देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 13 लाख 85 हजार को पार कर गया है। इनमें से एक करोड़ 10 लाख सात हजार से ज्यादा मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 1,58,725 लोगों की जान भी जा चुकी है। मरीजों के उबरने की दर घटकर 96.68 फीसद पर आ गई है और मृत्युदर 1.39 फीसद है।
जोरों पर टीकाकरण अभियान
भारत ने जारी टीकाकरण अभियान के तहत लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन की तीन करोड़ से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी है। इनमें से 18 लाख से ज्यादा खुराक सोमवार को दी गईं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुल तीन करोड़ 17 लाख 71 हजार 661 खुराकें दी जा चुकी हैं।लाभार्थियों में 74,08,521 स्वास्थ्यकर्मी (पहली खुराक), 43,97,613 स्वास्थ्यकर्मी (दूसरी खुराक), 74,26,479 फ्रंटलाइन वर्कर्स (पहली खुराक) और 13,23,527 फ्रंटलाइन वर्कर्स (दूसरी खुराक) शामिल हैं। इसले अलावा गंभीर बीमारियों से पीडि़त 45 वर्ष से अधिक आयु के 16,96,497 और 60 वर्ष से अधिक आयु के 95,19,024 लोगों को भी पहली खुराक दी गई है।
-
पिछले करीब तीन महीनों में आज सबसे ज्यादा कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं. इससे पहले, 20 दिसंबर को 26,624 नए मामले रिपोर्ट हुए थे.
भारत में कोरोनावायरस के नए मामलों का ग्राफ एक बार फिर तेजी पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. देश में नए केसों में 3.8 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है. रविवार को 25,320 नए मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 26,291 नए दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1.13 करोड़ हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में 118 लोगों की संक्रमण के चलते जान गई है. कुल 1,58,725 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
पिछले करीब तीन महीनों में आज सबसे ज्यादा कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं. इससे पहले, 20 दिसंबर को 26,624 नए मामले रिपोर्ट हुए थे. संक्रमण के नए मामले बढ़ने और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से देश में एक्टिव केस की संख्या भी बढ़ी है. एक्टिव मामलों की संख्या 11 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा हो गई है. सोमवार को एक्टिव केस 2,19,262 हो गए यानी इतने लोगों का इलाज चल रहा है. 11 जनवरी को 2,22,526 एक्टिव मामले थे.
स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 17,455 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, देश में अब तक 1,10,07,352 लोग कोरोना संक्रमण को मात देने में सफल हुए हैं. रिकवरी रेट यानी संक्रमण मुक्त होने की दर 96.68 प्रतिशत पर आ गई है. कुल मामलों में एक्टिव मरीज़ 1.92 फीसदी हैं जबकि मृत्यु दर 1.39 प्रतिशत है. पॉजिटिविटी रेट 3.73 प्रतिशत है.
टेस्टिंग की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में 7,03,772 टेस्ट हुए हैं जबकि रविवार यानी 14 मार्च तक कुल 22,74,07,413 नमूनों का परीक्षण किया गया है.
पिछले 24 घंटे में नए मामले- 26,291अब तक कुल मामले- 11,385,339
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 17,455अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 1,10,07,352
पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 118अब तक हुई कुल मौत- 1,58,725
एक्टिव मामले- 2,19,262 -
कोलकाता : हाल ही में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हुए पूर्व वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत सिन्हा को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
उन्हें टीएमसी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। बता दें कि कोलकाता में टीएमसी दफ्तर में यशवंत सिन्हा ने शनिवार को पार्टी की सदस्यता ली थी।
सिन्हा अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वित्त और विदेश मंत्री रह चुके हैं। सदस्यता लेते समय यशवंत सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था।
उन्होंने कहा था कि अटल बिहारी वाजपेयी के समय भाजपा सर्वसम्मति में विश्वास रखती थी लेकिन आज की भाजपा कुचलने और जीतने में विश्वास करती है।
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि आज अकाली दल और शिवसेना जैसे दल ने भारतीय जनता पार्टी छोड़ दी है।
यशवंत सिन्हा ने पीएम मोदी और अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ये चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। यही नहीं सिन्हा ने यह तक कह दिया था कि आज के समय में न्यायपालिका समेत कई लोकतांत्रिक संस्थाएं कमजोर हो गई हैं।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में हलचल जारी है। बंगाल के कोलकाता में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा हाल ही में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे।
उन्हें ममता बनर्जी ने नई जिम्मेदारी दे कर टीएमसी के उपाध्यक्ष बनाया है। जानकारी हो कि यशवंत सिन्हा वाजपेयी सरकार में वित्तमंत्री और विदेश मंत्री रह चुके हैं।
सदस्यता लेते समय यशवंत सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि आज अकाली दल और बीजद ने भारतीय जनता पार्टी छोड़ दी है।
बता दें कि यशवंत सिन्हा ने बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच भयानक संघर्ष की बात कही है।
उन्होंने कहा, मैं बहुत अफसोस के साथ कह रहा हूं कि चुनाव आयोग अब स्वतंत्र संस्था नहीं रही है।
तोड़-मरोड़ कर चुनाव (8 चरणों में मतदान) कराने का फैसला मोदी-शाह के नियंत्रण में लिया गया है और भाजपा को फायदा पहुंचाने के ख्याल से लिया गया है। उन्होंने बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच भयानक संघर्ष की बात कही। -
श्रीनगर : आतंकवादियों ने एक बार फिर कश्मीर में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। सोपोर बस स्टैंड के पास स्थित पुलिस चौकी को निशाना बनाते हुए आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका।अपने निशाने पर न गिरकर ग्रेनेड एक तरफ गिरा और फट गया। हालांकि ग्रेनेड से निकले छर्रों की चपेट में अाने से चौकी के बाहर सुरक्षा में तैनात दो एसपीओ मामूली रूप से घायल हो गए।
विस्फोट की आवाज सुनकर अन्य सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए। यही नहीं आसपास रहने वाले लोगों में भी दहशत फैल गई। चूंकि यह पुलिस चौकी बस स्टैंड हाईवे के पास ही स्थित है।वहां मौजूद लोग भी अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर भागना शुरू हो गए। अफरा-तफरी के इस माहौल में हमलावर आतंकी घटना स्थल से फरार होने में सफल रहे। इस बीच पुलिस और सेना के जवानों ने अपनी पोजीशन संभालते हुए हमलावरों की तलाश के लिए इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया कि दोनों घायल एसपीओ को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर उनकी हालत स्थिर बता रहे हैं। वहीं इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और अब हमलवरों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस का कहना है कि इस हमले में दो से तीन आतंकियों के शामिल होने की बात कही जा रही है। -
नई दिल्ली : देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों ने राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा दी है। हर तरफ के उपायों के बाद भी कई राज्यों में स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है। देश में लगभग ढाई महीने बाद एक दिन में 24 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं।
महराष्ट्र, पंजाब, केरल, गुजरात, तमिलनाडु और कर्नाटक में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे है। राजधानी दिल्ली में भी नए मामलों में इजाफा हो रहा है। वहीं, पंजाब में एक बार फिर स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।
महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण बेकाबू होता दिख रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते औरंगाबाद, नागपुर, परभणी और पुणे में एक बार फिर लॉकडाउन लगाया गया है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों के दौरान 15 हजार से अधिक नए केस मिले है।
औरंगाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वीकेंड पर पूरी तरह लॉकडाउन लगाया दिया गया है। नागपुर में 15 से 21 मार्च के बीच लाकडाउन लागू रहेगा।इस दौरान निजी कार्यालय बंद रहेंगे जबकि सरकारी दफ्तरों में 25 प्रतिशत कर्मियों के साथ कामकाज होगा। जरूरी सामानों की आपूर्ति करने वाली दुकानें खुली रहेंगी। लॉकडाउन से पहले बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
पंजाब में कोरोना ने फिर बंद कराए स्कूल
पंजाब में भी कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में एक बार फिर स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। 13 मार्च से ये आदेश लागू होगा।इस दौरान 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों बंद रहेंगे। दूसरी तरफ लुधियाना, पटियाला, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब सहित आठ जिलों में नाइट कफ्र्यू लगाया गया है। यह कफ्र्यू रात 11 बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा।
दिल्ली में मिला दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन का मरीज
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में 431 नए मामले आए हैं। इससे पहले एक दिन में 409 मामले मिले थे। शुक्रवार को दिल्ली में दक्षिण अफ्रीकी कोरोना वायरस के स्ट्रेन का संदिग्ध मरीज मिला।मरीज का लोकनायक अस्पताल में इलाज चल रहा है। केरल का रहने वाला 35 वर्षीय संदिग्ध मरीज बुधवार को दक्षिण अफ्रीका से लौटा था। नए स्ट्रेन की जांच के लिए सैंपल दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) लैब भेजा गया है। -
राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को ही कहा था कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए राज्य के कुछ हिस्सों में कड़ाई से लॉकडाउन लागू किया जाएगा.
मुंंबई : महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में हो रहे इजाफे ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य के परभणी और अकोला जिले में शु्क्रवार रात से लॉक डाउन की घोषणा की गई है. परभणी जिले में रात 12 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा, इसी क्रम में अकोला जिले में आज रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इसके अलावा जलगांव सिटी में भी शुक्रवार रात 8 बजे सोमवार सुबह 8 बजे तक जनता कर्फ्यू है.लॉकडाउन के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवा को इजाजत दी गई है. गौरतलब है कि परभणी में अब तक 9114 कोरोना के मरीज मिले हैं. गुरुवार को कल एक दिन में 57 मरीज मिले थे, यहां एक्टिव केस अभी तक 1020 है जबकि कुल 303 मौतें हो चुकी हैं.
इससे पहले, गुरुवार को नागपुर शहर में 15 से 21 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. इस घोषणा में कहा गया था कि सब्जियां, फ्रूट शॉप, मिल्क बूथ जैसी जरूरी सेवाएं लॉकडाउन के दौरान जारी रहे. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने संकेत दिया था कि राज्य में कोरोना के नए मामलों की संख्या बढ़ने के कारण राज्य के कई हिस्सों में लॉकडाउन लगाने की नौबत आ सकती है.
सीएम उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को ही कहा था कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए राज्य के कुछ हिस्सों में कड़ाई से लॉकडाउन लागू किया जाएगा. सरकारी जेजे अस्पताल में कोविड-19 रोधी टीका की पहली खुराक लेने के बाद ठाकरे (60) गुरुवार को संवाददाताओं से बात कर रहे थे.उन्होंने कहा कि सरकार लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने और अनावश्यक रूप से घूमने से बचने का आग्रह कर रही है.महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है.