शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटन हेतु 6 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : नगर पालिका शिवपुर-चरचा अंतर्गत स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान बांधपारा (सरडी), आई.डी. क्रमांक 531005011, जिसे पूर्व में आबंटित एजेंसी द्वारा अनियमितता बरतने के कारण निरस्त किया गया है, अब पुनः आबंटन हेतु उपलब्ध है। इसी प्रकार, नगर पालिका बैकुंठपुर अंतर्गत एक नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान हर्रापारा भट्ठीपारा बैकुंठपुर (शहरी) का भी प्रथम बार आबंटन किया जाना है।
खाद्य शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार, इन दोनों दुकानों के संचालन हेतु महिला स्व-सहायता समूहों तथा उपभोक्ता सहकारी समितियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक आवेदक कार्यालयीन समय में 22 जुलाई से 6 अगस्त 2025 तक कलेक्टर कार्यालय, खाद्य शाखा में आवेदन जमा कर सकते हैं।
आवेदन के साथ समूह/समिति का पंजीयन प्रमाण पत्र, पासबुक की छायाप्रति तथा अन्य सम्यक दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य होगा। साथ ही, संबंधित संस्था या समूह का पंजीयन आवेदन तिथि से कम से कम दो माह पूर्व का होना आवश्यक है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
Leave A Comment