- Home
- टॉप स्टोरी
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्रामीणों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों से करेंगे बात
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान की अगली कड़ी में 22 नवम्बर को राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल आमजनों से संपर्क और संवाद के साथ भेंट-मुलाकात करते हुए शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे। वहीं आमजनता की समस्याओं पर उनसे सीधे बातचीत करेंगे साथ ही विभिन्न संगठनों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को जानेंगे। गौरतलब है कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आमजनता को प्रदेश के मुखिया से सीधे बातचीत करने का अवसर मिलता है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 22 नवम्बर को सुबह 11.40 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.00 बजे राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आरला भाठा खेल मैदान पहुंचेंगे और ग्राम सुरगी में दोपहर 12.05 बजे से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम शुरू होगा। मुख्यमंत्री दोपहर 2.05 बजे ग्राम आरला से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.20 बजे ग्राम सुकुल दैहान पहुंचेंगे और दोपहर 3.00 बजे से उनका वहां भेंट-मुलाकात कार्यक्रम प्रारंभ होगा। वे शाम 4.35 बजे ग्राम सुकुल दैहान से प्रस्थान कर शाम 5.00 बजे राजनांदगांव आएंगे और शाम 5.40 बजे राजनांदगांव साहू सदन में जिला साहू संघ राजनांदगांव के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। राजनांदगांव में शाम 7.15 बजे विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भेंट करने के बाद मुख्यमंत्री राजनांदगांव में ही रात्रि विश्राम करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री ने नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देशमुख्यमंत्री ने कहा -जनता को सीधा लाभ पहुँचाने हेतु लाया गया है यह क़ानून : अधिक से अधिक लोगों को मिले लाभवार्ड स्तर, ग्राम स्तर पर लगाए जाएँ कैंपव्यापक प्रचार-प्रसार करेंमुख्यमंत्री ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, नगर एवं ग्राम निवेश विभाग, आवास एवं पर्यावरण, एनआरडीए के कार्यों की समीक्षा की
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के अधिकारियों को अवैध निर्माण के नियमितीकरण के कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा है कि इसका जनता के बीच व्यापक प्रचार प्रसार करें। मुख्यमंत्री ने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश देते हुए कहा कि जनता को सीधा लाभ पहुँचाने के लिए यह कानून लाया गया है। इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले यह सुनिश्चित किया जाए। अवैध निर्माण के नियमितीकरण के लिए वार्ड स्तर, ग्राम स्तर पर कैंम्प लगाए जाएँ।
मुख्यमंत्री ने आज यहां पर अपने निवास कार्यालय में आयोजित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। नगर तथा ग्राम निवेश विभाग को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कॉलोनी के लेआउट और मार्ग संरचना के अनुमोदन का काम समय सीमा में पूर्ण करें। अवैध कॉलोनाइजर पर सख़्त कार्यवाही करें। आवश्यकता होने पर एफ़आईआर दर्ज की जाए।
मुख्यमंत्री ने बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, नगर एवं ग्राम निवेश विभाग, आवास एवं पर्यावरण, एनआरडीए के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
रायपुर एयरपोर्ट में दूसरे रनवे के लिए राज्य सरकार आरक्षित करेगी भूमि
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि रायपुर एयरपोर्ट में फ्लाइट की संख्या बढ़ाने के लिए दूसरे रनवे के लिए राज्य सरकार भूमि आरक्षित करेगी। इसके लिए केंद्र से अनुमति हेतु प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रायपुर एयरपोर्ट के पास ऐरोसिटी विकास हेतु प्रक्रिया प्रारंभ करें।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने नया रायपुर में सेवा ग्राम निर्माण का कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने नगरीय निकायों को सड़क मरम्मत के लिए जारी किए 147 करोड़ रुपए
मुख्यमंत्री ने नगरीय निकायों को सड़क मरम्मत के लिए 147 करोड़ रुपए जारी करते हुए कहा कि कलेक्टरों को सड़क मरम्मत के लिए एजेंसी चयन के अधिकार होंगे। उन्होंने शहरों की ख़राब सड़कों की मरम्मत तत्काल करने के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कलेक्टर और निगम आयुक्त स्वयं सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण करें।
बैठक में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, नगरीय प्रशासन विभाग एवं विकास विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी., मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेसी, डॉ. एस. भारतीदासन और श्री अंकित आनंद, मुख्यमंत्री की उपसचिव सुश्री सौम्या चौरसिया सहित सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर किया नमन
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रीमती इंदिरा गांधी की 19 नवम्बर को जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने श्रीमती गांधी के बहुआयामी व्यक्तित्व और देश के लिए उनके योगदान को याद करते हुए कहा है कि इंदिरा जी ने अपने पिता पं. जवाहर लाल नेहरू के सानिध्य में बचपन से राष्ट्रीय स्वाधीनता आंदोलन को करीब से देखा और उसमें भाग लिया। उन्होंने कम उम्र में ही बाल चरखा संघ की स्थापना की और असहयोग आंदोलन के दौरान बच्चों की वानर सेना बनाकर सहभागिता की। वह आजीवन गरीबों और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए लगी रहीं। देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए उन्होंने अपना जीवन तक न्यौछावर कर दिया। देश में सद्भाव बढ़ाने और एकता की भावना को मजबूत करने के लिए श्रीमती गांधी के जन्मदिन को कौमी एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।श्री बघेल ने कहा है कि श्रीमती गांधी ने दूरदृष्टि और पक्के इरादों के साथ देश को नई दिशा प्रदान की। उन्होंने देश की तरक्की के लिए कई कड़े फैसले लिए इसलिए उन्हें आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता है। अपने दृढ़ इच्छाशक्ति से उन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में देश का कुशलतापूर्वक नेतृत्व किया और भारत को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर प्रतिष्ठा दिलाई। उनके हरित क्रांति कार्यक्रम की सफलता ने देश को खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया। प्रधानमंत्री के रुप में उन्होंने बैंकों के राष्ट्रीयकरण, राजाओं के प्रीवीपर्स की समाप्ति जैसे कठोर निर्णय लिए। बांग्लादेश का उदय, भारत का परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनना उनकी प्रमुख उपलब्धियां थीं। उनके कार्यकाल में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की स्थापना हुई और प्रथम उपग्रह आर्यभट्ट अंतरिक्ष में छोड़ा गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा जी के काम और उनके विचार मूल्य हम सबको देश सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
-
एजेंसी
नई दिल्ली : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) श्रीहरिकोटा में अपने केंद्र से देश का पहला निजी तौर पर विकसित रॉकेट ‘विक्रम-एस' का सफल प्रक्षेपण आज ठीक 11.30 बजे हुआ. विक्रम-एस लॉन्च के बाद 89.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक गया और सभी मानकों पर खरा उतरा. चार साल पुराने स्टार्ट-अप स्काईरूट एयरोस्पेस के विक्रम-एस रॉकेट के पहले प्रक्षेपण के लिए तैयारी पहले से ही कर ली गई थी. यह देश के अंतरिक्ष उद्योग में निजी क्षेत्र का प्रवेश है.
विक्रम-एस रॉकेट को विकसित करने वाले स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस ने एक ट्वीट में घोषणा की, "लॉन्च किया गया! विक्रम-एस ने आसमान को सुशोभित करने वाले भारत के पहले निजी रॉकेट के रूप में इतिहास रचा है. इस महत्वपूर्ण अवसर पर हमारे साथ रहने के लिए हम आप सभी का धन्यवाद करते हैं."
दशकों से इस क्षेत्र में सरकारी स्वामित्व वाले इसरो का प्रभुत्व रहा है. स्काईरूट एयरोस्पेस भारत की पहली निजी क्षेत्र की कंपनी बन गयी है, जो 2020 में केंद्र सरकार द्वारा अंतरिक्ष उद्योग को निजी क्षेत्र के लिए खोले जाने के बाद भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम में कदम रख रही है.
पहले इसे 15 नवंबर को प्रक्षेपित करने की योजना थी. विक्रम-एस सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपण के बाद 81 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंचेगा. रॉकेट का नामकरण भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक और दिवंगत वैज्ञानिक विक्रम साराभाई के नाम पर किया गया है. ‘प्रारंभ' नामक मिशन में दो घरेलू और एक विदेशी ग्राहक के तीन पेलोड को ले जाया जाएगा.
विक्रम-एस उप-कक्षीय उड़ान में चेन्नई के स्टार्ट-अप स्पेस किड्ज, आंध्र प्रदेश के स्टार्ट-अप एन-स्पेस टेक और आर्मेनियाई स्टार्ट-अप बाजूमक्यू स्पेस रिसर्च लैब के तीन पेलोड ले जाये जाएंगे. स्काईरूट के एक अधिकारी ने कहा कि छह मीटर लंबा रॉकेट दुनिया के पहले कुछ ऐसे रॉकेट में शामिल है जिसमें घुमाव की स्थिरता के लिए 3-डी प्रिंटेड ठोस प्रक्षेपक हैं. भारतीय अंतरिक्ष नियामक इन-स्पेस ने बुधवार को स्काईरूट के विक्रम-एस उप-कक्षीय यान के प्रक्षेपण को अधिकृत किया था.
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राजनांदगांव : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान अम्बागढ़ चौकी रेस्ट हाउस में खुज्जी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 42 करोड़ 61 लाख रूपए के 43 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें 25 करोड़ 91 लाख रूपए के 38 कार्य का भूमिपूजन एवं 16 करोड़ 69 लाख रूपए के 5 कार्य का लोकार्पण शामिल है। मुख्यमंत्री ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड राजनांदगांव अंतर्गत 12 करोड़ 87 लाख 6 हजार रूपए के 16 कार्य, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग राजनांदगांव अंतर्गत 2 करोड़ 92 लाख 86 हजार रूपए के एक कार्य, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग राजनांदगांव अंतर्गत 15 लाख रूपए के एक कार्य, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग राजनांदगांव अंतर्गत 5 करोड़ 95 लाख 29 हजार रूपए के 5 कार्य, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास राजनांदगांव अंतर्गत 1 करोड़ 52 लाख 97 हजार रूपए के एक कार्य, कृषि विभाग मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी अंतर्गत 2 करोड़ 48 लाख 67 हजार रूपए के 14 कार्य का भूमिपूजन किया।
इसी तरह मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग राजनांदगांव अंतर्गत 75 लाख 23 हजार रूपए के एक कार्य, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण विकास संभाग राजनांदगांव मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 78 लाख 40 हजार रूपए के एक कार्य, छत्तीसगढ़ गृह राज्य मण्डल राजनांदगांव अंतर्गत 6 करोड़ 17 लाख 66 हजार रूपए के एक कार्य, लोक निर्माण विभाग सेतु राजनांदगांव अंतर्गत 8 करोड़ 98 लाख 8 हजार रूपए के दो कार्य का लोकार्पण किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छात्र जीवन में अनुशासित रहकर लक्ष्य प्राप्ति के लिए संकल्पित रहने की दी सीखअंबागढ़ चौकी : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भेंट मुलाकात कार्यक्रम में अंबागढ़ चौकी में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल का यहां पहुंचने पर स्कूली छात्र छात्राओं ने उत्साह मन से स्वागत किया। मुख्यमंत्री का बच्चों ने विभिन्न प्रकार के परिधान और भेषभूषा में लबरेज होकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने स्कूल में स्थापित संसाधन व सुविधाओं का मुआयना किया। मुख्यमंत्री ने कक्षा नवमी की 97 छात्राओं को मुख्यमंत्री सरस्वती साइकल योजना के तहत साईकल वितरित किया। मुख्यमंत्री के हाथों साईंकल पाकर छात्राएं काफी उत्साहित और खुश नजर आई ।मुख्यमंत्री ने छात्र छात्राओं को अपना आशीर्वाद और संदेश देते हुए कहा कि लगन और मन से पढ़ाई करें। छात्र जीवन ही पूरे जीवन की आधारशिला होती है।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि एक निश्चित लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए संकल्पित रहें। जब तक लक्ष्य हासिल ना हो जाए, तब तक पीछे मुड़कर ना देखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि महापुरुषों की जीवनी से प्रेरणा लें, अपने जीवन में उतारे और कामयाबी का मार्ग प्रशस्त करें। उल्लेखनीय है कि इस स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम में इस साल 573 छात्र छात्राओं को प्रवेश दिया गया है। इनमें 300 छात्राएं ने प्रवेश लिया है।कक्षा 10 की छात्रा कुमारी आर्ची शर्मा ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल को छात्र छात्राओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार का बेहतर कदम बताया । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलकर राज्य के बच्चों का भविष्य सवारने का सराहनीय कार्य किया है । उन्होंने कहा कि यह विद्यालय शिक्षा में सुधार के लिए काफी अच्छा प्रयास है ।उन्होंने बताया कि इस विद्यालय से आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है । स्कूल में अच्छे शिक्षकों की नियुक्ति की गई है । शिक्षकों के द्वारा उन्हें शिक्षा के साथ कई प्रकार से ज्ञान दे रहे, जो उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री ने की घोषणा: चिल्हाटी में कॉलेज और सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी
आमाटोला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा ग्राम रेंगाकठेरा और छछानपहरी में उप स्वास्थ्य केंद्र की होगी स्थापना
टेकाहर्रा में 33 के.वी. का ट्रांसफॉर्मर लगाया जाएगा
राजनंदगांव : खुज्जी विधानसभा के ग्राम चिल्हाटी में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने चिल्हाटी और इस क्षेत्र के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने चिल्हाटी में कॉलेज और सहकारी बैंक की शाखा खोलने, बूढ़ीबंजारी से मक्के आश्रम तक पुल पुलिया सहित मार्ग का निर्माण, गोंदानाला जलाशय का जीर्णोध्दार और नहर लाइनिंग का कार्य कराने की घोषणा की। इसी तरह उन्होंने आमाटोला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्राम रेंगाकठेरा और छछानपहरी में उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, ग्राम थुहाडबरी में नदी किनारे पिचिंग का काम कराने, टेकाहर्रा में 33 के.वी. का ट्रांसफॉर्मर लगवाने और टेकाहर्रा से मक्के और टेकाहर्रा से कल्लू बंजारी तक पक्की सड़क के निर्माण की घोषणा की।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर भेंट-मुलाकात की शुरूआत की। इस मौके पर विधायक खुज्जी श्रीमती छन्नी साहू और मोहला मानपुर विधायक श्री इंदर शाह मंडावी भी मौजूद थे। उन्होंने भेंट-मुलाकात उपस्थित ग्रामीणों से शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की मैदानी स्थिति की जानकारी ली।
रियाज खान का 5.74 लाख रूपए का ऋण हुआ माफभेंट-मुलाकात के दौरान रियाज खान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेरा 5 लाख 74 हजार का लोन था। माफ हो गया। उन्होंने बताया कि 2 साल तक अकाल पड़ा था। ट्रैक्टर को बेचना पड़ा था। आपके कर्ज माफी के निर्णय से मुझे बड़ी राहत मिली। रियाज ने आपने गहरे संकट से उबार दिया। गहरे संकट से उबार दिया।
सोहद्रा को मुफ्त मिल रहा है राशनभेंट-मुलाकात में राशन कार्ड के बारे में पूछने पर चिल्हाटी की सोहद्रा ने मुख्यमंत्री को बताया कि हमन सात आठ झन हन। सबको फोकट में राशन कार्ड में देवत हस। मिर्चा ल घलो फोकट म दिलवा दे। फिर कहा कि खाने का तेल और माटी तेल और गैस सेलेण्डर की कीमत भी कम करवा दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी कीमत तो केंद्र से तय होती है।स्वास्थ्य योजनाओं का लें अधिक से अधिक लाभमुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना पर भी मुख्यमंत्री ने जानकारी ली। कुशल राम साहू ने बताया कि मेरी पत्नी की डायलिसिस हो रही है। इसका लाभ आपकी स्वास्थ्य सहायता योजना से मिल रहा है। कुशवता तारम ने बताया कि मेरे बच्चेदानी में कैंसर था। मुफ्त में इलाज मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना से मिला।
सुनीता के समूह ने 2.10 लाख का वर्मी कम्पोस्ट बेचा
भेंट-मुलाकात में खुर्सीटिकुल की सुनीता उइके ने बताया कि 2 लाख 10 हजार का वर्मी उनके समूह ने बेचा। एक लाख रुपए मुर्गीपालन में लगाया और तीन लाख रुपये कमाए। बटेर भी पाल रही हूं। राजीव गांधी युवा मितान क्लब की गतिविधियों पर भी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूछा, इस पर युवा मितान ने बताया कि सांस्कृतिक गतिविधि और खेल करा रहे हैं। कांतिभाई पेन्द्रकोही ने मुख्यमंत्री को बताया कि खोखो खेली बरसों बाद। ससुराल में पहली बार खेली, बहुत आनंद आया। मुख्यमंत्री ने पूछा कि क्या करती हो। बताया कि मैं कृषि मित्र हूँ। ब्रह्मास्त्र जैसी दवाई बनाती हूँ। मुख्यमंत्री ने पूछा, अब सास ज्यादा मया करत होही। सुनीता ने कहा ,जी। आपके योजना से महिला मन बहुत खुश हैं। मुख्यमंत्री ने गांव के पहटिया से फरमाइश की और कहा- सुनाओ बढ़िया गीत। फिर मधुर गीत सुनाया। मुख्यमंत्री ने भी हुंकार लगाई, आरा आरा र र। मुख्यमंत्री ने पूछा - गोबर बेचने से मिले पैसे का क्या किया। पहटिया ने बताया कि बकरी लिया हूँ। 10 बकरी ली थी अब 16 हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बचत पैसा के पहाटनीन बर का लेस, पहटिया ने बताया कि लइका मन के पढ़ाई बर लगावत हंव।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को कम पारिश्रमिक मिलने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस मामले की जांच मुख्य सचिव करेंगे। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहण की पारिश्रमिक कम मिलने की शिकायत की गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भेंट-मुलाकात के दौरान मैं गांव-गांव इसलिए दौरा कर रहा हूं कि यदि कहीं योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई कमी हो तो उसे दूर किया जा सके और हितग्राहियों को योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भेंट-मुलाकात के दौरान वे जहां भी गए, वहां तेंदूपत्ता संग्राहकों को उनके पारिश्रमिक की पूरी राशि मिली है। खुज्जी विधानसभा के ग्राम चिल्हाटी में इस प्रकार की पहली शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि यह गरीबों से जुड़ा मामला है। यहां कुछ लोगों को आंशिक भुगतान किया गया है, जबकि कुछ लोगों को राशि नहीं मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आठ दिनों में जांच कर इसकी रिपोर्ट दी जाए। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जिन संग्राहकों को कम राशि मिली है या राशि अप्राप्त है, ऐसे संग्राहक अपने आवेदन दें।
भेंट-मुलाकात के दौरान झिटिया निवासी चंद्रकला लाडे ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होंने 620 पुडा तेंदूपत्ता तोड़ाई किया था, खाते में कम पैसा आया है, मुख्यमंत्री ने कहा कि ये तो कम है। डीएफओ को कहा कि अभी चेक करिए और बताइए किन गांवों में तेंदूपत्ता का कितना भुगतान हुआ है। अभी मैं मंच में हूँ। कार्यक्रम के अंत तक जानकारी दीजिये। संग्राहक गरीबहा ने बताया कि मेरा तेंदूपत्ता का पैसा नहीं आया है। उसने बताया कि मेरे गांव के 2 लोगों का भुगतान नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन्होंने तेंदूपत्ता तोड़ा है पर पैसा नहीं आया है। इसकी जानकारी दें। जांच होगी और सबको पैसा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों पर गंभीर नाराजगी जाहिर की और मौके पर ही कारण पूछा। वन विभाग के अधिकारी ने विस्तार से भुगतान की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल के भुगतान का आंकड़ा बताइए। अधिकारी ने बताया कि खाते में गड़बड़ी हो सकती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कुमरदा को मिला तहसील का दर्जा और नगर पंचायत में विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ रूपए की घोषणामरकाकसा से जोब तक होगा सड़क निर्माणतेलिनबांधा और झिथराटोला की हाईस्कूलों का होगा हायर सेकेंडरी में उन्नयनछुरिया स्थित माँ दंतेश्वरी मंदिर का किया जायेगा जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यीकरणउमरवाही और गेंदाटोला में बनेगा सेक्टर स्तरीय महिला प्रशिक्षण भवनग्राम हालेकोसा के आश्रित ग्राम कोलिहाटोला से स्कूल पहुंच मार्ग के मध्य नाला पर होगा पुलिया निर्माणग्राम भंडारीभरदा जलाशय के जीर्णोध्दार और नहर लाइनिंग कार्य को प्रशासकीय स्वीकृतिमुख्यमंत्री ने किसानों से पर्यावरण संरक्षण और गौ सेवा के लिए पैरादान करने की अपील की
राजनंदगांव : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत राजनांदगांव जिले के खुज्जी विधानसभा के ग्राम छुरिया में स्थित लगभग 200 साल पुराने शीतला माता मंदिर पहुँचे और संपूर्ण विधि-विधान से माता शीतला की पूजा-अर्चना की। उन्होंने माता शीतला से प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।मुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों से भेंट-मुलाकात आरम्भ करते हुए कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार को बने चार साल हो गए, जिनमें से दो साल कोरोना संकट में बीत गया। इन चार सालों के दौरान राज्य सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का ज़मीनी स्तर पर क्रियान्वयन हुआ है या नहीं जानने के लिए मैंने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाक़ात अभियान की शुरुआत की है। प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ में सभी वर्गों के समुचित विकास के पुरखों के सपने को पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने सरकार बनते ही किसानों का ऋण माफी भी किया और धान के समर्थन मूल्य के साथ ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना में इनपुट सब्सिडी देने की व्यवस्था की। इससे कोरोना संकट काल में किसानों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई। आज हमारे द्वारा शुरू किये गए आजीविका मूलक गतिविधियों, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने वाली योजनाओं और समावेशी विकास के मॉडल को अन्य राज्य अपनाने में लगे हुए हैं। हमारी सरकार ने न केवल धान खरीदी का काम किया बल्कि कोदो, कुटकी, रागी जैसे लघु धान्य फसलों की भी खरीदी की जा रही है। वनवासियों को उनकी मेहनत का वाजिब कीमत मिले इसके लिए तेंदूपत्ता की ख़रीदी 2500 से बढ़ाकर 4000 रुपये की गई है। वहीं समर्थन मूल्य पर 7 से बढ़ाकर 65 तरह के लघुवनोपजों की ख़रीदी की जा रही है। छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार की योजनाओं से पलायन रुका। अब छत्तीसगढ़ में रिवर्स माइग्रेशन हो रहा है। मुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों से खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर भी सही तरीके से हो रहा है जिसका लाभ आमजन को मिल पा रहा है। मुख्यमंत्री ने किसानों से पर्यावरण संरक्षण और गौ सेवा के लिए वृहद रूप से पैरादान अभियान में शामिल होने की अपील की।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोई भी बच्चा आर्थिक तंगी की वजह से अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसी को ध्यान में रखकर स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल की शुरुआत की गयी है। वहीं हिंदी माध्यम में भी स्वामी आत्मानंद स्कूल का संचालन शुरू किया गया है। इस पहल से छत्तीसगढ़ के बच्चों को बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने छुरिया में आत्मानंद स्कूल के बच्चों के साथ वक्त बिताया। उन्होंने कैरम खेल रहे छात्रों मयंक, साबिर, धीरज के पास पहुँचकर कैरम खेलने की इच्छा ज़ाहिर की और उनके साथ कैरम पर हाथ भी आजमाया।भेंट-मुलाकात के दौरान ग्राम ऊंचाटोला के श्री श्रवण कुमार ने बताया कि उनकी तीन एकड़ की खेती है। राज्य सरकार द्वारा ऋण माफ़ी में उनका 50 हज़ार रुपये का क़र्ज़ माफ़ हुआ। वहीं धान बेचने के एवज़ में उनकी फसल का सही दाम मिल रहा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से मिले आदान सहायता से पैसे बच रहे हैं। जिनका उपयोग वे अपने खेतों को व्यवस्थित करने में कर रहे हैं। किसान श्री आकाश लोधी ने मुख्यमंत्री को बताया कि राज्य सरकार द्वारा ऋणमाफी किए जाने से उनका 80 हज़ार रुपये का क़र्ज़ा माफ़ हुआ, जिससे उन्हें खेत भी नहीं बेचना पड़ा और अब घर की दैनिक ज़रूरतों की भी पूर्ति आसानी से हो जा रही है। उन्होंने गोबर बेचकर ही एक सेकंड हैंड बाइक भी खरीदी है।ग्राम दैहान निवासी नरेश कुमार ने बताया कि घर पर मवेशी होने के कारण वे सप्ताह में 3 से 4 क्विंटल गोबर का विक्रय करते है। इस योजना से अब घर पर गोबर को रखने की समस्या भी दूर हुई और बदले में पैसे भी मिल रहे हैं, जिससे वे घर की आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने में सक्षम हो सके हैं। श्रीमती शीतला चंद्रवंशी ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके समूह ने 2.5 लाख का गोबर बेचा। इस पर मुख्यमंत्री ने समूह की महिलाओं के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम स्थल में उपस्थित युवक आकाश ने जब मुख्यमंत्री के साथ भोजन करने की इच्छा जताई तो सहर्ष ही मुख्यमंत्री ने उसे अपने साथ आने का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना से लाभान्वित ग्रामीण ने अपनी लिखी कविता की पंक्तियों से मुख्यमंत्री की प्रशंसा की।ग्राम झोंक की श्रीमती जामुन बाई और ग्राम छुरिया की श्रीमती शारदा सिन्हा ने बताया कि उनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है। मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत के सीएमओ को तत्काल एपीएल कार्ड बनाने के निर्देश दिए। श्रीमती शारदा सिन्हा ने नलकूप से दूषित पानी आने की समस्या बताए जाने पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पीएचई विभाग को जाँच कर रिपोर्ट से अवगत कराने के लिए निर्देशित किया।छुरिया भेंट-मुलाक़ात कार्यक्रम के दौरान बाबूटोला के कृषि मज़दूर श्री शोषन देवार ने बताया कि उनके गाँव में 40 लोगों को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मज़दूर न्याय योजना का लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री के छत्तीसगढ़ी में किए गए सवालों का बच्चों ने दिया फर्राटेदार अंग्रेजी में जवाबस्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा तूलिका साहू और 12वीं के छात्र सार्थक साहू ने मुख्यमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ी में पूछे गए सवालों का फ़र्राटेदार अंग्रेज़ी में जवाब दिया। बच्चों के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने उनके साथ सेल्फी खिंचाई। जब बच्चों से सेल्फी लेते नहीं बना तो मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने उनका मोबाइल अपने हाथ में लेकर तस्वीर ली।
भेंट-मुलाकात: विधानसभा खुज्जी, ग्राम -छुरिया में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणाएं:-
1. छुरिया स्थित माँ दंतेश्वरी मंदिर का जीर्णोध्दार एवं सौंदर्यीकरण किया जायेगा।
2. मरकाकसा से जोब तक सड़क निर्माण करवाया जायेगा।
3. उमरवाही और गेंदाटोला में सेक्टर स्तरीय महिला प्रशिक्षण भवन बनवाया जायेगा ।
4. तेलिनबांधा और झिथराटोला की हाईस्कूलों को हायर सेकेंडरी में उन्नयन किया जायेगा
5. ग्राम हालेकोसा के आश्रित ग्राम कोलिहाटोला से स्कूल पहुंच मार्ग के मध्य नाला पर पुलिया निर्माण करवाया जायेगा।
6. नेशनल हाईवे क्र. 06 सड़क चिरचारी से जोब तक सड़क के मजबूतीकरण का कार्य करवाया जायेगा।
7. ग्राम भंडारीभरदा जलाशय के जीर्णोध्दार और नहर लाइनिंग कार्य को प्रशासकीय स्वीकृति दी जायेगी ।
8. नगर पंचायत में विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ की घोषणा।
9. उमरदा को तहसील का दर्जा देने की घोषणा की। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
35 करोड़ 69 लाख रूपए के 44 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 10 करोड़ 87 लाख रूपए के 8 विकास कार्यों का किया लोकार्पण
राजनांदगांव : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान रेस्ट हाऊस डोंगरगढ़ में डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 46 करोड़ 56 लाख 44 हजार रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर करोड़ो रुपए की लागत के कार्यों की सौगात दी। इसमें 35 करोड़ 69 लाख 42 हजार रूपए के 44 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 10 करोड़ 87 लाख रूपए के 8 विकास कार्यों का लोकार्पण किया।उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड राजनांदगांव अंतर्गत 23 करोड़ 47 लाख 37 हजार रूपए के 27 कार्य, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग राजनांदगांव अंतर्गत 7 करोड़ 3 लाख 19 हजार रूपए के 2 कार्य, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग राजनांदगांव अंतर्गत 31 लाख 23 हजार रूप्ए के 2 कार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव अंतर्गत 70 लाख रूपए के 1 कार्य, कार्यपालन अभियंता परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्रमांक 1 राजनांदगांव अंतर्गत 4 करोड़ 40 हजार रूपए के 11 कार्य एवं जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत 17 लाख 23 हजार रूपए के 1 कार्य का भूमिपूजन किया।इसी तरह मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव अंतर्गत 99 लाख 28 हजार रूपए के 2 कार्य, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग राजनांदगांव अंतर्गत 6 लाख 61 हजार रूपए अंतर्गत 1 कार्य, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ अंतर्गत 11 लाख रूपए के 1 कार्य, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ अंतर्गत 15 लाख 35 हजार रूपए के 1 कार्य, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत 5 लाख 20 हजार रूपए अंतर्गत 1 कार्य एवं कार्यपालन अभियंता सेतु निर्माण लोक निर्माण विभाग दुर्ग अंतर्गत 9 करोड़ 49 लाख 58 हजार रूपए के 2 कार्य का लोकार्पण किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राजनांदगांव : ग्राम - घुमका, विकासखण्ड - राजनांदगांवघुमका को नगर पंचायत बनाने की घोषणा।घुमका में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा।घुमका को तीन महीने की सीमावधि में पूर्ण तहसील का स्वरूप देने की घोषणा।बघेरा में सरकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा।रुसे बांध की नहर लाइनिंग की घोषणा।घुमका से गोपालपुर सड़क चौड़ीकरण की घोषणा।तेंदूनाला जलाशय में नहर लाइनिंग और उसके विस्तार की घोषणा।जेवर कट्टा जलाशय में नहर लाइनिंग का कार्य की घोषणा।हरडुवा, खारा और मुरमुंदा हाई स्कूल को हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन करने की घोषणा।ग्राम - बेलगांव, विकासखण्ड - डोंगरगढ़ग्राम बेलगांव में निस्तारी तालाब का सौन्दर्यीकरण और नाली निर्माण की घोषणा।देवकट्टा जलाशय की नहरों का सीसी लाईनिंग का कार्य किया जाएगा।कुकरापाट जलाशय का निर्माण की घोषणा।मुढ़ीपार में पुलिस चौकी खोलने की घोषणा।टोलागांव में सहकारी बैंक की शाखा खोली जाएगी।हाई स्कूल गाड़ाघाट एवं घोटिया के हाई स्कूल का हायर सेकेण्डरी में उन्नयन किया जाएगा।हायर सेकेण्डरी स्कूल टोलागांव जो हाई स्कूल भवन में संचालित है, उसके लिए दो अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया जाएगा।ठेलकाडीह के हायर सेकेण्डरी स्कूल में दो अतिरिक्त कमरे बनाए जाएंगे। माड़ीतराई में हाई स्कूल भवन निर्माण की घोषणा।डोंगरगढ़मुख्यमंत्री ने पटेल कोसरिया समाज के सामाजिक भवन की मांग पर 12 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की।मुख्यमंत्री ने मुस्लिम समाज के सामाजिक भवन के लिए 20 लाख रुपए की स्वीकृति दी।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कच्छ गुर्जर गुजराती क्षत्रिय समाज के सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कमरा निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति दी।मुुख्यमंत्री ने सरयूपारीण ब्राह्मण समाज के सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कमरा और बाउंड्रीवाल के लिए 15 लाख रुपये की स्वीकृति दी।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पवार क्षत्रिय समाज के सामाजिक हाल निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति दी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
घुमका को नगर पंचायत बनाने की घोषणा
घुमका में खुलेगा स्वामी आत्मा अंग्रेजी माध्यम स्कूल और तहसील कार्यालयतीन माह में पूर्ण तहसील के रूप में कार्य करेगा
बघेरा में खुलेगी सहकारी बैंक की शाखा
घुमका से गोपालपुर सड़क चौड़ीकरण
हडुवा, खारा और मुरमुंदा हाई स्कूल का होगा हायर सेकेण्ड्री स्कूल में उन्नयनराजनांदागांव : भेंट-मुलाकात में राजनांदागांव जिले की डोंगरगढ़ विधानसभा के ग्राम घुमका पहुंचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्रवासियों के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने घुमका को नगर पंचायत बनाने, घुमका में स्वामी आत्मा अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की। पूर्व में घुमका को तहसील बनाने की घोषणा के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 3 महीने के भीतर घुमका का तहसील कार्यालय पूर्ण तहसील के रूप में कार्य करने लगेगा। उन्होंने बघेरा में सहकारी बैंक की शाखा खोलने, रुसे बांध की नहरों में नहर लाइनिंग, घुमका से गोपालपुर सड़क चौड़ीकरण, तेंदुनाला जलाशय में नहर लाइनिंग और उसके विस्तार, जेवर कट्टा जलाशय में नहर लाइनिंग, हडुवा, खारा और मुरमुंदा हाई स्कूल के हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन की घोषणा की। इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत और विधायक श्री भुवनेश्वर शोभाराम बघेल भी उपस्थित थे।मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर भेंट-मुलाकात की शुरुआत की। यहां मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत हितग्रहियो को पोषण किट, सिलाई मशीन, गैस सिलेंडर, बीज किट सहित विभिन्न सामग्रियों का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री ने ग्राम घुमका में रानी अवंति बाई की प्रतिमा का अनारवरण किया। उन्होंने ग्राम देवरीडीह में मां शीतला माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं, यह जानने आया हूँ। हम लोग योजनायें बनाते हैं इनका जमीनी क्रियान्वयन कैसा है यह देखने आप लोगों के बीच आया हूँ। उन्होंने कहा कि पंथी नृत्य से आप लोगों ने स्वागत किया। फिर करी लड्डू से तौला। आपके स्नेह से अभिभूत हूँ। किसानों की ऋणमाफी से अपनी बात शुरू करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी न्याय योजना से किसानों को हमने लाभान्वित किया। गन्ने की सबसे ज्यादा कीमत हमारे यहां है। कोदो कुटकी हम लोग खरीद रहे हैं। इस साल फसल काफी अच्छी है, घुमका में मैंने देखा कि मुरूम वाली भूमि है फिर भी भरपूर फसल है।मुख्यमंत्री ने कहा कि आज डोंगरगांव में पारधी जाति के लोगों ने जाति प्रमाणपत्र की बात आई। मध्यप्रदेश में कुछ चुनिंदा जिले में यह जाति अधिसूचित थी। अब मैंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पारधी जाति के लोगों को जाति प्रमाणपत्र के लिए विशेष रूप से कार्य करें और जो तकनीकी दिक्कत है उसे दूर करें। श्री बघेल ने कहा कि भेंट मुलाकात से कितना लाभ होता है, एक पारधी जाति की बेटी ने अपनी बात रखी और प्रदेश भर के पारधी जाति के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
ग्रामीण युवा रूरल इंडस्ट्रियल पार्क से जुड़ें, आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ करें
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क से जुड़कर युवाओं को लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि गौठानों में विभिन्न आर्थिक गतिविधियां संचालित कर ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। इससे उनका आत्म विश्वास बढ़ा है। गौठानों में जमीन, शेड, बिजली-पानी की व्यवस्था की गई है। गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। गांव के युवाओं को गौठानों से जुड़कर वहां आर्थिक गतिविधियां संचालित करनी चाहिए और वहां उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए। अभी जयवंतीन को मैंने सुना। उसने अपने पति को भी आर्थिक रूप से सहयोग किया। महिलाएं मजबूत हो रही हैं। रीपा योजना से उनकी आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे परसों चिरचारी से एक किसान का फोन आया, उसने गोबर बेचकर अच्छा आर्थिक लाभ कमाया। बेटे को नीट की तैयारी कराई और बेटे का सलेक्शन कांकेर मेडिकल कॉलेज में हुआ। ऐसे फोन आते हैं और लोगों का जीवन इन योजनाओं से संवरता है तो मुझे खुशी होती है।
मुख्यमंत्री ने लिया योजनाओं का फीडबैकमहेश्वर साहू का 90 हजार रूपए का ऋण माफ हुआ
भेंट-मुलाकात के दौरान स्व-सहायता समूह की सचिव रामेश्वरी वर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि हम लोगों ने वर्मी कम्पोस्ट के माध्यम से 3 लाख रुपये कमाया है। अब मछलीपालन कर रहे हैं। महेश्वर साहू ने बताया कि उनका 90,000 ऋण माफी हुआ है। इस साल का 3 किश्त राजीव गांधी न्याय योजना का मिल चुका है। खपरिकला निवासी लोकेश साहू ने बताया कि 14 क्विंटल धान बेचा है। इससे मिली राशि और राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिली राशि से पत्नी के लिए गहना खरीदेगा। लोकेश साहू ने ख़ुशी से बताया कि वह मुख्यमंत्री से एक बार और भेंट कर चुका है और सीएम हाउस में चाय नाश्ता करके आए हैं। ग्राम खैरझिटी की सावित्री सिन्हा ने बताया उनका राशन कार्ड बना है 17 रुपये में शक्कर मिलती है। उसने मुख्यमंत्री को बेटा कहकर संबोधित किया और कहा शासन की योजना से खुश हैं। ग्राम बीरेझर के थान सिंह बघेल ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की 3 किस्त मिल गई है। बहुत अच्छी योजना है, थान सिंह ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
नारायण यादव ने 85 हजार का गोबर बेचा
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से संवाद करते हुए गोधन न्याय योजना के बारे में नारायण यादव ने बताया कि मैं ढाई साल से गोबर बेच रहा हूँ, 85 हजार का गोबर बेच चुका हूं। मैंने सोचा नहीं था कि इतना लाभ गोबर से होगा। नारायण ने बताया कि इससे 75 हजार की गाय खरीदी। ये गाय 16 लीटर दूध देती हैं। मुढ़ीपार के रमेश अग्रवाल ने बताया कि हाट बाजार स्वास्थ्य सेवा योजना से अच्छा लाभ हो रहा है। प्यारेलाल साहू ने कहा कि मुझे बीपी शुगर है। अब बाजार में चेक भी करा लेता हूँ। अब स्वास्थ्य के बारे में निश्चिंत हूँ। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से धनेश्वरी ने कहा कि मेरे पिता जी नहीं हैं। भाई छोटे हैं। मैंने बायो से 73 प्रतिशत अंक से पास किया है। नर्सिंग में एडमिशन हुआ है। पैसे चाहिए। कितना पैसा चाहिए, मुख्यमंत्री ने पूछा। धनेश्वरी ने कहा, जितना दे दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको एक लाख दे देंगे। धनेश्वरी ने कहा कि 2 लाख दे दीजिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ठीक है अभी डेढ़ लाख रुपये देंगे, फिर कॉलेज के फाइनल में मुझसे मिलने आना और पढ़ाई के बारे में बताना, फिर तुम्हारी आखरी किश्त दे देंगे।खिलेश्वरी यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री सुपोषण योजना से बच्चे का पोषण तेजी से सुधरा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बढ़िया, बच्चा मन रिंगि चिंगी रहय, अच्छा नई हे। खिलेश्वरी ने बताया कि बच्चे को क्लब फुट है, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इलाज कराएंगे। ग्राम तिलाई के सफिल खान ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को अपनी समस्या सुनाई, उन्होंने बताया कि मुझे टीवी हो गया था, पेट में अल्सर की बीमारी भी थी, जिससे उन्होंने रायपुर के हॉस्पिटल में इलाज करवाया। इलाज में 50 हजार की राशि का लाभ स्मार्ट कार्ड से मिला, राशि के आभाव में इलाज पूर्ण नहीं करा पा रहे हैं उन्होंने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिती ठीक नही है। मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता से बातों को सुना और कहा कि विषेश सहायता योजना के तहत पूरा इलाज कराया जाएगा। सेवक यादव ने बताया कि मैं दिव्यांग हूँ, 10 साल पहले साईकल मिली थी। अब फिर चाहिए। उनकी बात सुनकर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा- कलेक्टर आपको बैटरी वाली गाड़ी दिलाएंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्थानीय मीडिया की खबर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने लिया संज्ञान,कलेक्टर को दिए हर सम्भव मदद निर्देश
ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी के बाद कीमोथेरपी के लिए अस्पताल जाने गाड़ी की व्यवस्था भी रहेगी
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर तेरह महीने के हर्ष डेहरे को अब साईंस कालेज के पास के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शिशु वार्ड में भर्ती करा दिया है। इसके साथ ही जब जब उसकी कीमोथेरेपी होगी, एम्स अस्पताल तक आने-जाने के लिए उसे वाहन की सुविधा भी दी जाएगी। स्थानीय मीडिया में हर्ष की बीमारी और उसके माता-पिता द्वारा एम्स अस्पताल के बाहर ही चाय का ठेला लगाकर उसे रखने की खबर पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे को परिवार की हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद कल ही कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ मिथलेश चौधरी और नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी को वहाँ भेजा। दोनो अधिकारियों ने हर्ष के पिता श्री बालकराम डेहरे से पूरे मामले की जानकारी ली और कलेक्टर डॉ भुरे को अवगत कराया था। जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने तत्काल हर्ष और उसके माता-पिता को हर सम्भव मदद देने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे।
कवर्धा के रहने वाले श्री बालकराम डेहरे का तेरह महीने का बेटा हर्ष ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित था। रायपुर के एम्स अस्पताल में उसका सफल आपरेशन हुआ है और अब उसकी कीमोथेरेपी चल रही है।आर्थिक तंगी के चलते हर्ष के माता पिता अस्पताल के पास ही चाय का ठेला लगाकर अपना भरण पोषण कर रहे है और वही हर्ष को रख कर समय समय पर उसका इलाज भी करा रहे थे। इस बारे में स्थानीय मीडिया में खबर प्रसारित होने पर खुद मुख्यमंत्री श्री बघेल ने संज्ञान लिया और कलेक्टर डॉ भुरे को हर्ष और उसके माता पिता की मदद के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज सुबह हर्ष को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शिशु वार्ड में भर्ती करा दिया गया। इसके साथ ही जब जब उसकी कीमोथेरेपी एम्स में होगी तब तब उसे आने जाने के लिए ज़िला प्रशासन गाड़ी की सुविधा भी उपलब्ध कराएगा। ज़िला प्रशासन ने हर्ष की दवाइयों और अन्य ज़रूरतों के लिए उसके माता पिता को आर्थिक मदद भी दी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
35.69 करोड रूपए के 44 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 10.87 करोड़ रूपए के 8 विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
ग्राम घुमका एवं बेलगांव में 71 हितग्राहियों को 8 लाख 69 हजार 328 रूपए के सामग्री का करेंगे वितरण
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के अपने प्रवास के दौरान राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र को 46 करोड़ 56 लाख 44 हजार रूपए के 52 विकास कार्यों की सौगात देंगे। श्री बघेल इन कार्यो में 35 करोड़ 69 लाख 42 हजार रूपए के 44 विकास कार्य का भूमिपूजन एवं 10 करोड़ 87 लाख रूपए के 8 विकास कार्य का लोकार्पण करेंगे।श्री बघेल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड राजनांदगांव अंतर्गत 23 करोड़ 47 लाख 37 हजार रूपए के 27 कार्य, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग राजनांदगांव अंतर्गत 7 करोड़ 3 लाख 19 हजार रूपए के 2 कार्य, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग राजनांदगांव अंतर्गत 31 लाख 23 हजार रूप्ए के 2 कार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव अंतर्गत 70 लाख रूपए के 1 कार्य, कार्यपालन अभियंता परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्रमांक 1 राजनांदगांव अंतर्गत 4 करोड़ 40 हजार रूपए के 11 कार्य एवं जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत 17 लाख 23 हजार रूपए के 1 कार्य का भूमिपूजन करेंगे।इसी तरह मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव अंतर्गत 99 लाख 28 हजार रूपए के 2 कार्य, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग राजनांदगांव अंतर्गत 6 लाख 61 हजार रूपए अंतर्गत 1 कार्य, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ अंतर्गत 11 लाख रूपए के 1 कार्य, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ अंतर्गत 15 लाख 35 हजार रूपए के 1 कार्य, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत 5 लाख 20 हजार रूपए अंतर्गत 1 कार्य एवं कार्यपालन अभियंता सेतु निर्माण लोक निर्माण विभाग दुर्ग अंतर्गत 9 करोड़ 49 लाख 58 हजार रूपए के 2 कार्य का लोकार्पण करेंगे।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल डोंगरगढ़ विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्राम घुमका एवं बेलगांव में विभिन्न विभागीय योजनांतर्गत 71 हितग्राहियों को 8 लाख 69 हजार 328 रूपए की सामग्री का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजना के अंतर्गत ग्राम घुमका में 4 लाख 7 हजार 200 रूपए का सामग्री एवं ग्राम बेलगांव में 4 लाख 62 हजार 128 रूपए का सामग्री वितरण करेंगे। ग्राम घुमका में महिला बाल विकास विभाग के 12 हितग्राहियों को 60 हजार रूपए की सामग्री, मछली पालन विभाग के 5 हितग्राहियों को 42 हजार रूपए की सामग्री, कृषि विभाग के 15 हितग्राहियों को 53 हजार 200 रूपए की सामग्री, समाज कल्याण विभाग के 2 हितग्राही को 52 हजार रूपए की ट्रायसायकल एवं श्रम विभाग के 6 हितग्राहियों को 2 लाख रूपए का चेक वितरण करेंगे।इसी तरह मुख्यमंत्री श्री बघेल ग्राम बेलगांव में महिला बाल विकास विभाग के 18 हितग्राहियों को 75 हजार रूपए की सामग्री, मछली पालन विभाग के 2 हितग्राहियों को 20 हजार रूपए की सामग्री, कृषि विभाग के 5 हितग्राहियों को मसूर बीज मिनीकिट का वितरण, समाज कल्याण विभाग के 2 हितग्राहियों को 52 हजार रूपए की ट्रायसायकल, श्रम विभाग के 4 हितग्राहियों को 80 हजार रूपए का चेक, शिक्षा विभाग के 57 हितग्राहियों को 2 लाख 35 हजार 182 रूपए के निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बचपन में जो सीखते हैं, वो जीवनभर काम आता है- मुख्यमंत्रीमुख्यमंत्री ने बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ‘सुग्घर पढ़वैया’ योजना का किया शुभारंभबाल दिवस पर कार्यक्रम का संचालन भी स्कूली बच्चों द्वारा किया गयारायपुर : बच्चे ही सही मायने में भावी राष्ट्र निर्माता हैं। उनका लालन पालन, शिक्षा दीक्षा बड़े ही ध्यान पूर्वक करना चाहिये । बचपन में जो सीखते हैं वो जीवनभर काम आता है। उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने साइंस कॉलेज परिसर स्थित ऑडिटोरियम में बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं । उन्होंने बच्चों से कहा कि खेल और पढ़ाई दोनों ही महत्वपूर्ण हैं। आप लोग खूब पढ़िये, खूब खेलिये और समय का सदुपयोग करिये । कार्यक्रम की खासबात रही कि मुख्यमंत्री की उपस्थिति में पूरे कार्यक्रम का संचालन स्कूली बच्चों द्वारा ही किया गया ।देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में स्कूली बच्चों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ‘सुग्घर पढ़वैया’ और ‘लइका मन के गोठ’ पुस्तकों का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, छत्तीसगढ़ी नृत्य एवं गीत तथा कराटे का भी प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के चार प्रतिभाशाली बच्चों राकेश कुमार, संजना बांधे, दीपिका ठाकुर तथा विद्या राजपूत को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार विशेष ध्यान दे रही है तथा उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। भविष्य में इसके और बेहतर परिणाम आएंगे।कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री द्वारकाधीश यादव एवं श्री विकास उपाध्याय, प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला, समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा, स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं राज्य के विभिन्न जिलों से छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।मुख्यमंत्री ने सराहा-कार्यक्रम में कांकेर जिले के भानवेड़ा की कक्षा 11वीं की दिव्यांग छात्रा सुश्री भावना साहू द्वारा पैरों से बनायी ड्राईंग को मुख्यमंत्री श्री बघेल ने भी सराहा। भावना ने जल ही जीवन की थीम पर पानी के सदुपयोग का संदेश दिया।
स्कूली बच्चों ने लगायी प्रदर्शनी-बाल दिवस के अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ऑडिटोरियम में प्रदर्शनी भी लगायी। प्रदर्शनी में बालवाड़ी के माध्यम से बच्चों को सिखाना, बहुमुखी प्रतिभाशाली बच्चों का प्रस्तुतीकरण, विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा, बच्चों द्वारा कुशल वाचन, मौखिक गणित का प्रदर्शन, खिलौनों से सीखना, अंगना में सीखना, व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत बच्चों द्वारा तैयार सामग्री प्रदर्शन, विभिन्न कौशल में दक्ष कुशल बच्चों का प्रस्तुतीकरण, गणित एवं विज्ञान क्लब के माध्यम से गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट योजना अंतर्गत अंग्रेजी हिंदी माध्यम स्कूलों के बच्चों द्वारा स्कूल में की जा रही गतिविधियों का प्रदर्शन, शारीरिक विकास आत्मरक्षा के लिए बालिकाओं का प्रदर्शन, स्थानीय भाषा में शिक्षा एवं संविधान से परिचय आदि विषयों के स्टाल लगाए गए हैं तथा स्टालों का नेतृत्व भी बच्चों द्वारा किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन 14 नवम्बर बाल दिवस पर सभी बच्चों सहित प्रदेशवासियों को बधाई दी है। बाल दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा है कि पंडित नेहरू को बच्चे बहुत प्रिय थे। बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहते थे। इसी स्नेह और प्रेम के कारण पंडित नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
श्री बघेल ने कहा कि बच्चे देश के भावी निर्माता होते हैं। एक मजबूत पीढ़ी के निर्माण के लिए जरूरी है कि हम बच्चों के शारीरिक, मानसिक, शैक्षिक विकास के साथ नैतिक विकास के बारे में भी सोचें, अपनी संस्कृति और सभ्यता से उनका परिचय कराएं। बाल दिवस बच्चों के पोषण, शिक्षा, विकास और चरित्र निर्माण के लिए सोच-विचार करने और आवश्यक कदम उठाने का दिन है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पंडित नेहरू के पदचिन्हों पर चलते हुए कई निर्णय लिये हैं। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू किए गए हैं। इसी तर्ज पर हिन्दी मीडियम स्कूल भी शुरू किये जा रहे हैं। बच्चों में कुपोषण को दूर करने के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री सुपोषण योजना शुरू की गई है। इससे लगभग दो लाख से ज्यादा बच्चे कुपोषण से मुक्त हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ियों में बच्चों की प्रारंभिक औपचारिक शिक्षा की व्यवस्था शुरू की गई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से माता-पिता को खोने वाले बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के लिए महतारी दुलार योजना शुरू की गई है। दूसरी संतान बालिका होने पर उसके पालन-पोषण के लिए राज्य सरकार द्वारा कौशल्या मातृत्व योजना शुरू की गई है। श्री बघेल ने कहा है कि बच्चों का भविष्य सुंदर बनाना हम सब की जिम्मेदारी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री ने 80 करोड़ 27 लाख रूपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
74 करोड़ 80 लाख 96 हजार रूपए के 61 कार्यों का भूमिपूजन एवं 5 करोड़ 46 लाख 9 हजार रूपए के 5 कार्यों का किया लोकार्पण
राजनांदगांव : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपए की सौगात दी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने रेस्ट हाऊस डोंगरगांव में विधानसभा क्षेत्र के लिए 80 करोड़ 27 लाख रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिनमें 74 करोड़ 80 लाख 96 हजार रूपए के 61 कार्यों का भूमिपूजन एवं 5 करोड़ 46 लाख 9 हजार रूपए के 5 कार्यों का लोकार्पण किया। जिसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड राजनांदगांव विभाग के जल जीवन मिशन अंतर्गत 40 करोड़ 39 लाख 92 हजार रूपए के 50 कार्य, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग राजनांदगांव विभाग अंतर्गत 15 लाख रूपए के एक कार्य, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग राजनांदगांव विभाग अंतर्गत 2 करोड़ 8 लाख 60 हजार रूपए के एक कार्य, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 18 करोड़ 66 लाख 86 हजार रूपए के एक कार्य, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 10 करोड़ 60 लाख 20 हजार रूपए के एक कार्य, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 68 लाख 37 हजार रूपए के एक कार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विभाग अंतर्गत 1 करोड़ 3 लाख 64 हजार रूपए के 3 कार्य एवं कार्यपालन अभियंता परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्रमांक-1 राजनांदगांव विभाग अंतर्गत 93 लाख 52 हजार रूपए के 3 कार्य का भूमिपूजन किया।
इसी तरह मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग राजनांदगांव विभाग अंतर्गत 2 करोड़ 85 लाख 62 हजार रूपए के एक कार्य, कार्यपालन अभियंता मुख्यमंत्री ग्राम सड़क विकास योजना (ग्रामीण विकास संभाग) विभाग के मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजना अंतर्गत 49 लाख 51 हजार रूपए, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 75 लाख 23 हजार रूपए के एक कार्य, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 73 लाख 73 हजार रूपए के एक कार्य एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विभाग अंतर्गत 62 लाख रूपए के कार्यों का लोकार्पण किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राजनांदगांव : - मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल डोंगरगांव रेस्ट हाउस में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं।
- उन्होंने कहा कि जिला का दायरा कम होने का लाभ आम जनता को मिले। योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिले।
- चुनौती अभी धान खरीदी, तौल, और ट्रांसपोटेशन है। बारदाने की व्यवस्था देख लेना चाहिए।- धान उपार्जन केंद्र में जाम न लगे, कोदो कुटकी रागी पर भी फोकस रहे।
- बैठक में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों से सड़कों की स्थिति की जानकारी ली और तेजी से निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए।
- उन्होंने कहा कि जिला अब छोटा हो गया है। आपका वर्कलोड घटा है। इसका फायदा आम जनता को मिलना चाहिए।
- सबसे बड़ी चुनौती धान खरीदी है। 1 करोड़ मीट्रिक टन से ऊपर धान खरीदी की संभावना है। बारदाने पर्याप्त रहें। उठाव नियमित हो। कोदो कुटकी की खरीदी होती रहे। समय पर भुगतान हो।- सड़कों की स्थिति पर उन्होंने पीडब्लूडी के अधिकारियों से पूछा। कहा दिसंबर तक सड़कों का रिपेयर समाप्त करें।
- नल जल योजना की स्थिति उन्होंने जानी। अधिकारी ने बताया कि गुणवत्ता के लिए फैक्ट्री और पीएचई लैब दोनों में टेस्ट कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी भुगतान लंबित नहीं रहना चाहिए।
- दर्री एनीकट के मुआवजा के बारे में उन्होंने पूछा। अधिकारी ने बताया कि इसके लिए प्रस्ताव बन गया है।
- मुख्यमंत्री ने पूछा कि 8 साल में एनीकट कैसे क्षतिग्रस्त हुआ।मुआवजा शीघ्र दें।
- आबकारी अधिकारी से अवैध शराब पर कार्रवाई के बारे में पूछा। अधिकारी ने बताया कि 500 से अधिक प्रकरण पर कार्रवाई हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आने वाले शराब पर पूरी नजर रखें। पुलिस भी ध्यान दे।
- उन्होंने कहा कि जिले सट्टा-जुआ, अवैध शराब बिक्री की शिकायतें आ रही है इस पर अंकुश लगाइये। पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से अवैध शराब आने की शिकायतें आती रहती हैं, इस पर रोक लगे।
- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बैठक में अधिकारियों से लाल बहादुर नगर में पट्टे के बारे में पूछा।
- स्वसहायता समूह के लंबित ऋण प्रकरणों के बारे में पूछा। कितने ऋण दिए इसकी जानकारी मांगी। अधिकारियों ने बताया कि 2160 प्रकरण सेंक्शन हुए हैं।
- मुख्यमंत्री ने लो वोल्टेज की समस्या की जानकारी ली। अधिकारी ने बताया कि अभी स्थिति ठीक है। अमलीडीह में क्षमता वृद्धि कर दी गई है। तकनीकी उपाय किये गए हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लो वोल्टेज की समस्या नहीं होनी चाहिए।
- भारतमाला के बारे में एसडीएम से जानकारी ली। झिटिया में शराब दुकान हटाने की मांग आई, मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझसे लोगों ने कहा है इसे हटाएं।
- उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध प्लाटिंग बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।
- पैरादान सबसे ज्यादा जरूरी है। कुछ जगहों पर लोग पैरा जला रहे हैं। हमें यह बताना होगा कि लोग इसे दान करें।
- मैं हिमाचल गया। दिल्ली के आसपास मैंने देखा कि बहुत पराली जल रही है। हमारे यहां यह नहीं होना चाहिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राजनांदगांव : भेंट-मुलाकात में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी दोनों मेरे साथ आये हैं।
विधानसभा में बैठकर हम योजना बनाते हैं और सचिवालय में इस पर बारीकी से कार्य होता है फिर जिला प्रशासन इसे कार्यान्वित करता है।यह ठीक से हो रहा है या नहीं ये जानने आया हूँ।- राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि यह योजना इसलिए लाई गई है ताकि किसानों की उपज को उचित मूल्य मिल सके।
- कोदो कुटकी का समर्थन मूल्य तय किया। सबको इसका लाभ मिला। गन्ने की अच्छी कीमत किसानों को मिल रही है।
- राशन के बारे में मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सबको हमने आधार कार्ड से लिंक कर दिया। सबका राशन कार्ड बन गया।- इस पर हितग्राही निरुपमा माली ने बताया कि उनके परिवार के 9 सदस्य हैं। सबको मिलाकर 63 किलो चावल मिल रहा है। नमक, शक्कर मिल रहा है। शक्कर का 17 रुपया है। बाकी निःशुल्क मिल रहा है।
- कार्तिक नंदेश्वर बोरतालाब ने बताया कि इस साल की 3 किश्त मिल गई है। हम सब आपकी योजनाओं से बहुत खुश हैं। सबकी ऋण माफी हुई।
- किसान प्रकाश कुमार गंधर्व, ग्राम नारायणगढ़ ने कहा कि राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय मजदूर योजना से भूमिहीन श्रमिकों को प्रतिवर्ष 7 हजार दिया जा रहा है। भूमिहीन श्रमिकों के लिए भी योजना बनाकर राशि देने का काम किया है।
- कुलेश्वरी ने बताया कि 13 हजार रुपये का गोबर बेच चुकी हूं। कभी सोची नहीं थी गोबर से भी पैसा मिलेगा।
कुलेश्वरी ने बताया कि उनके समूह ने 93 हजार का वर्मी कम्पोस्ट बेचा। 2 लाख का केंचुआ बेचा। बच्चों के लिए भी समान खरीदा और अपने लिए जेवर।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तभे सराफा बाजार में अतका भीड़ दिखत हे।कुलेश्वरी मुस्कुरा दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि खूब कमाओ और अपने परिवार के लिए बढ़िया काम करो।
- दुबे लाल ने बताया कि मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना अंतर्गत उन्हें निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है। निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलने के चलते वे हर रविवार को रेंगाकठेरा सप्ताहिक बाजार जाते हैं।
- माखनलाल निर्मलकर ने कहा कि उनके दो बच्चे हैं और दोनों बच्चे हीमोफीलिया बीमारी से ग्रसित है, जिससे खून का थक्का नहीं जमता है। राजनांदगांव में इस बीमारी के केवल दी मरीज है और दोनों मेरे बच्चे हैं। काफी इलाज कराने के बाद भी ठीक नहीं हो रहा है।
- उन्होंने बताया कि 2 साल पहले 2 बेंगलुरु में ऑपरेशन हुआ था। वह गरीब है और आगे का इलाज कराने में समर्थ नहीं है। मुख्यमंत्री ने आगे की सभी तरह की इलाज के लिए शासन से राशि स्वीकृत करने की सहमति दी।
- चिटफण्ड कंपनियों के बारे में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि अनेक निवेशकों को इन्होंने क्षति पहुंचाई है।इन्होंने झूठे वादे किए और लोगों को नुकसान पहुंचा।
- हमने डाइरेक्टर्स को गिरफ्तार करवाया। हमने लगातार इस पर काम किया। इन कंपनियों की संपत्ति खंगाली। राजनांदगांव में 19 हजार लोगों के 15 करोड़ रुपये वापस हुए।
- देश में पहली बार निवेशकों की राशि वापस हुई। छत्तीसगढ़ में यह पहली बार हुआ लेकिन यह राहत की शुरुआत है। हम इस पर लगातार काम कर रहे हैं।
- रीपा के बारे में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि डोंगरगांव में छीका और अमलीडीह में रीपा शुरू हुआ।
- हम अपने स्थानीय उद्योगों को , ग्रामीण उद्योगों को मजबूत कर रहे हैं।
- हमने यह कार्य किया है कि हितग्राहीमूलक योजनाओं के माध्यम से लोगों की जेब में पैसे पहुंचे। इससे ही बाजार गुलजार हुआ।