मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा : विधानसभा - डोंगरगढ़, जिला - राजनांदगांव
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राजनांदगांव : ग्राम - घुमका, विकासखण्ड - राजनांदगांव
घुमका को नगर पंचायत बनाने की घोषणा।
घुमका में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा।
घुमका को तीन महीने की सीमावधि में पूर्ण तहसील का स्वरूप देने की घोषणा।
बघेरा में सरकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा।
रुसे बांध की नहर लाइनिंग की घोषणा।
घुमका से गोपालपुर सड़क चौड़ीकरण की घोषणा।
तेंदूनाला जलाशय में नहर लाइनिंग और उसके विस्तार की घोषणा।
जेवर कट्टा जलाशय में नहर लाइनिंग का कार्य की घोषणा।
हरडुवा, खारा और मुरमुंदा हाई स्कूल को हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन करने की घोषणा।
ग्राम - बेलगांव, विकासखण्ड - डोंगरगढ़
ग्राम बेलगांव में निस्तारी तालाब का सौन्दर्यीकरण और नाली निर्माण की घोषणा।
देवकट्टा जलाशय की नहरों का सीसी लाईनिंग का कार्य किया जाएगा।
कुकरापाट जलाशय का निर्माण की घोषणा।
मुढ़ीपार में पुलिस चौकी खोलने की घोषणा।
टोलागांव में सहकारी बैंक की शाखा खोली जाएगी।
हाई स्कूल गाड़ाघाट एवं घोटिया के हाई स्कूल का हायर सेकेण्डरी में उन्नयन किया जाएगा।
हायर सेकेण्डरी स्कूल टोलागांव जो हाई स्कूल भवन में संचालित है, उसके लिए दो अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया जाएगा।
ठेलकाडीह के हायर सेकेण्डरी स्कूल में दो अतिरिक्त कमरे बनाए जाएंगे। माड़ीतराई में हाई स्कूल भवन निर्माण की घोषणा।
डोंगरगढ़
मुख्यमंत्री ने पटेल कोसरिया समाज के सामाजिक भवन की मांग पर 12 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने मुस्लिम समाज के सामाजिक भवन के लिए 20 लाख रुपए की स्वीकृति दी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कच्छ गुर्जर गुजराती क्षत्रिय समाज के सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कमरा निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति दी।
मुुख्यमंत्री ने सरयूपारीण ब्राह्मण समाज के सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कमरा और बाउंड्रीवाल के लिए 15 लाख रुपये की स्वीकृति दी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पवार क्षत्रिय समाज के सामाजिक हाल निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति दी।
Leave A Comment