ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया: विधायक बैकुण्ठपुर की अनुषंसा पर कलेक्टर ने दी 82.03 लाख रूपये की प्रषासकीय स्वीकृति
कोरिया 16 मार्च : विधायक बैकुण्ठपुर श्रीमती अंबिका सिंहदेव की अनुषंसा पर कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 82 लाख 03 हजार रूपये की राषि की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राषि से जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर के नगर पालिका बैकुण्ठपुर के चिल्ड्रेन्स पार्क में षेड निर्माण, ग्राम पंचायत मझगवां में सामुदायिक भवन से लीलावती के घर तक 150 मीटर सीसी सडक निर्माण, ग्राम पंचायत कुडे़ली में सांस्कृतिक मंच निर्माण, ग्राम पंचायत पीपरा में ग्राम पटेलपारा में ष्यामलाल घर से रामाषंकर यादव के घर तक 200 मीटर एवं ग्राम आंजोखुर्द पटेलपारा में देवालय से इन्द्रदेव के खेत तक 200 मीटर सीसी सडक निर्माण, ग्राम पंचायत पटना के बडकापारा में सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत केनापारा के माध्यमिक षाला केनापारा में अहाता निर्माण, ग्राम पंचायत सलका के स्टेडियम में बाथरूम एवं चेंजिंग रूम, प्राथमिक षाला महलपारा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, ग्राम पंचायत डबरीपारा में बलदेव सिंह के घर से बगीचा तक 200 मीटर सीसी सडक निर्माण एवं ग्राम पंचायत डबरीपारा में चबूतरा षेड निर्माण कार्य किया जायेगा।

इसी तरह विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत तेंदुआ के लोहारपारा ट्रांसफार्मर के पास, ग्राम पंचायत चिरगुडा में पानी टंकी के पास, ग्राम पंचायत रनई में बैगापारा रामकुमार बरगाह घर के पास, ग्राम पंचायत केनापारा में हरिजन बस्ती रामदयाल घर के पास, ग्राम पंचायत देवरी में वार्ड क्र.9 राजेष नाई के घर के पास एवं वार्ड क्र. 10 प्यारेलाल बरगाह घर के पास, ग्राम पंचायत मुरमा में सावित्री देवी/रामनारायण तिवारी घर के पास, ग्राम पंचायत छिन्दिया में धर्मेन्द्र दुबे घर के पास, ग्राम पंचायत टेंगनी में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टेंगनी, ग्राम पंचायत डबरीपारा में कोतरापारा मनीश सिंह घर के पास तिराहा एवं वार्ड क्र. 8 विजय मिस्त्री घर के पास, ग्राम पंचायत बुढार में पंडोपारा आंगनबाड़ी के के पास, ग्राम पंचायत षिवपुर पसला में उपरपारा षिवप्रसाद घर के पास, ग्राम पंचायत कुडेली में बांधपारा में अमोलपारा पिता झीमलराम राजवाडे घर के पास एवं गीतादेवी पति मानसाय राजवाडे घर के पास, ग्राम पंचायत तथा विकासखंड खडगवां के ग्राम पंचायत सकरिया में पतिराज घर से रामजीत घर के बीच में सार्वजनिक उपयोग हेतु नलकूप/हैण्डपम्प खनन कार्य किया जायेगा। उन्होंने उक्त निर्माण कार्य के लिए नियुक्त संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को निर्माण एवं विकास कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देष दिये हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook