सूरजपुर : कोषालय में बिल प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 मार्च
सूरजपुर 17 मार्च : छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2019 20 से संबंधित बिल को कोषालय एवं उप कोषालय में प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2020 को निर्धारित किया गया है। जिला कोषालय अधिकारी जी के पटेल ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा शासन के समस्त विभागों को वर्ष 2019-20 के बजट से संबंधित समस्त प्रकार के देयकों को 25 मार्च 2020 तक अनिवार्यता कोषालय में प्रस्तुत करने हेतु पत्र जारी किया गया हैं। अंतिम तिथि के पश्चात वित्त विभाग की अनुमति से ही कोषालय में बिल स्वीकार किए जाएंगे। राजभवन सचिवालय, विधानसभा सचिवालय, मुख्यमंत्री सचिवालय, माननीय उच्च न्यायालय एवं अधीनस्थ न्यायालय, मंत्री गणों, विधायकों के स्वेच्छा अनुदान, केन्द्रांश की राशि व विधायकों के स्वत्वों से संबंधित देयकों पर या प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
इसी अनुक्रम में वित्त विभाग के द्वारा एक और निर्देश में समस्त चेक आहरण अधिकारियों को अपने चेक बुक कोषालय में जिला कोषालय अधिकारी के पास 25 मार्च को शाम 5रू00 बजे तक अनिवार्यतः जमा करने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं, इसमें समस्त चेक आहरण अधिकारियों को उपयोग किए गए एवं निरंक चेक का विवरण कोषालय अधिकारी को चेक बुक के साथ देंगे। इसके बाद 26 मार्च से ऐसे अपरिहार्य प्रकरणों में जिसमें जनहित या प्रशासन के हित से जुड़े हो उसमें कलेक्टर के अनुमोदन पश्चात भुगतान हेतु चेक जारी किए जायेंगे।
Leave A Comment