फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने अधिकारी नियुक्त
बलरामपुर 17 मार्च : पंचायतों के उप निर्वाचन हेतु बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड बलरामपुर, राजपुर, कुसमी एवं शंकरगढ़ के लिए 01 जनवरी 2020 की स्थिति में फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली तैयार किया जाना है। छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम-14 के अनुसार पंचायतों के निर्वाचन के पूर्व या किसी पंचायतों के रिक्त स्थानों को भरने के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार किया जाता है।
उक्त कार्य के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपील अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने विकासखण्ड बलरामपुर, राजपुर, कुसमी एवं शंकरगढ़ के लिए संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अधिकारी एवं तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उक्त सभी विकासखण्डों के लिए अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर को अपील अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Leave A Comment