बलरामपुर : कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न, कोरोना वायरस के लक्षणों एवं बचाव पर की गई चर्चा
बलरामपुर 17 मार्च : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने बैठक के दौरान कोरोना वायरस से बचाव एवं आवश्यक सावधानी की जानकारी अधिकारियों के साथ साझा की और उन्हें निर्देर्शित किया कि अपने कार्यालय में स्वच्छता हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों तथा संग्रहण केन्द्रों में धान को सुरक्षित रखने हेतु निर्देश दिये। नजूल एवं शासकीय भूमि के पट्टा वितरण हेतु सर्वे कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए संबंध्ंिात अधिकारियों को निर्देश दिये। कलेक्टर ने जनगणना के तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि यह अति महत्वपूर्ण कार्य है, इसे समय-सीमा में ही सम्पादित करना है।

कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कोरोना वायरस के लक्षणों एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी अधिकारियों को देते हुए कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है तथा किसी भी प्रकार डर और भय की स्थिति निर्मित न होने दें। उन्होंने कहा कि सावधानी के तौर पर अपने हाथों को निरंतर साफ रखें तथा आंख व नाक को छूने से बचें। उन्होंने राजस्व एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्रों के होटल एवं लाॅज में रूकने वाले यात्रियों में यदि किसी को सर्दी-खांसी के साथ बुखार की समस्या हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में उसकी जांच कराएं एवं आवश्यक सावधानियां बरतते हुए कार्यवाही करें। कलेक्टर ने के.सी.सी. के प्रकरणों की स्थिति की जानकारी ली तथा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए शत्-प्रतिशत लोगों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने को कहा। बैंको के साथ समन्वय कर अधिकारी के.सी.सी. के प्रकरणों को जल्द से जल्द निपटाएं।
कलेक्टर ने धान उठाव और संग्रहण की जानकारी अधिकारियों से ली तथा धान का उठाव जल्द से जल्द करने को कहा। उन्होंने सभी तहसीलदारों को अपने क्षेत्र के पटवारियों का आॅनलाईन रिकार्ड दुरूस्त करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि 01 अप्रैल से 05-05 पटवारियों के ऑनलाइन रिकार्ड जांच की जाएगी। उन्होंने अभिलेख शुद्धता के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। राजस्व परिपत्र 6-4 के मामलों का निराकरण सर्वेच्च प्राथमिकता के साथ करने को कहा। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार बायोमैट्रिक मशीनों का उपयोग तत्काल प्रभाव से बन्द करें। कलेक्टर ने कहा कि जिला एवं तहसील स्तर पर किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन एवं जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने समय-सीमा की बैठक में मनरेगा, कूप एवं डबरी निर्माण, ट्यूबवेल खनन्, नरवा के निर्माणाधीन कार्यों पर भी चर्चा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, श्री अजय किशोर लकड़ा, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सर्व विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
Leave A Comment