बलरामपुर : कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम हेतु हेल्पडेस्क की स्थापना, 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे डॉक्टर
बलरामपुर 17 मार्च : कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम हेतु मरीजों के सहयोग हेतु जिला सर्विलेंस ईकाई बलरामपुर में हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि हेल्पडेस्क एवं मरीजों की सहायता के लिए डॉक्टरों सहित निम्न अधिकारियों-कर्मचारियो की ड्यूटी लगाई गई है, जो 24 घंटे सातों दिन अपनी सेवाएं देंगे। जारी आदेशानुसार जिला सर्विलेंस अधिकारी डाॅ. अरूण कुमार, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. रवि लिंकन बड़ा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री स्मृति एक्का, जिला प्रबंधक डाटा श्री सौरभ कुमार कश्यप एवं डाटा एंट्री आॅपरेटर श्री अनिल पैकरा को ड्यूटी तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक लगायी गई है। इस संबंध अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 104 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Leave A Comment