कोरिया : कलेक्टर ने दिये सभी तहसीलदारों को आकस्मिक बारिश से सब्जी, फसल एवं मवेशियों को हुई क्षति का सर्वे करने के निर्देश समय सीमा की बैठक सम्पन्न
कोरिया 17 मार्च : बीते दिनों जिले में हुई तेज बारिश से सब्जी, फसल एवं मवेशियों को हुई क्षति के मुआवजे के संबंध में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज समय सीमा की बैठक में सभी तहसीलदारों को सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टरेट के प्रथम तल में स्थित सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने समस्त तहसीलदारों से भारी बारिश के कारण सब्जी, फसल एवं मवेशियों को हुई क्षति की जानकारी ली और सर्वे करने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में कलेक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के उपायों के संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी किए समस्त प्रतिबंधों के पालन हेतु विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपने स्तर पर आम जनता को इस महामारी के संबंध में जागरूक करने के प्रयास करें। उन्होंने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से कोरोना वायरस के लक्षण एवं रोकथाम के उपायों के प्रचार-प्रसार हेतु होर्डिंग्स लगाए जाने की जानकारी ली। सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेडिकल दुकानों का निरीक्षण करें एवं सीईओ जनपद पंचायत एवं सीएमओ के साथ सुरक्षात्मक उपायों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु बैठक करें। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर जनता को जागरूक करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बैठक में बताया कि राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है। इसका पालन अवश्य करें। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। यदि कोई व्यक्ति बाहर से यात्रा करके आया हो तो उसे होम आइसोलेशन पर रखें। बार-बार हाथ धोएं। खुद सुरक्षित रह कर ही दूसरों को सुरक्षित रखा जा सकता है।
कोरोना वायरस के प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को सायकल वितरण हेतु निर्देश दिए कि सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन करते हुए निश्चित संख्या में छात्राओं को बुलाकर सायकल वितरण किया जाए। नशा उन्मूलन अभियान को जिले में प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने हेतु अन्य राज्यों की कार्ययोजना से प्रेरणा लेकर जिले में लागू करने हेतु समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर ने नदियों की सफाई के संबंध में सिंचाई विभाग को कार्ययोजना बनाने हेतु निर्देशित किया। सभी अनुविभागीय अधिकारियों से भू-भाटक की वसूली एवं फ्री होल्ड की जानकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से नगरीय निकायों में पट्टा वितरण की जानकारी प्राप्त की।
बैठक में कलेक्टर ने शासकीय विभागों को स्व सहायता समूहों के द्वारा उत्पादित सामग्री प्रदाय करने के विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी विभाग अपनी आवश्यकता अनुसार सामग्री की जानकारी सीईओ जिला पंचायत को उपलब्ध कराएं। साथ ही जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर एवं अन्य नगरीय निकायों में गढ़ कलेवा की स्थापना हेतु सभी सीएमओ को स्थान निर्धारित कर जानकारी सीईओ जिला पंचायत को देने के निर्देश दिए। बैठक में खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में लंबित टोकन वाले किसानों से धान खरीदी के लिए कल 18 मार्च की तिथि निर्धारित कर दी गई है। इस संबंध में कलेक्टर ने सावधानी पूर्वक सत्यापित धान की खरीदी किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही पूर्व में जप्त अवैध धान एवं गाड़ियों को प्रक्रिया अनुरूप छोड़ने को भी कहा। उल्लेखनीय है कि शासन के नवीन आदेशानुसार दिनांक 20/02/2020 को लंबित टोकन वाले किसान से धान खरीदी 19/03/2020 तक किया जायेगा।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि लोकवाणी के अगले प्रसारण में पानी के विषय पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बात करेंगे। पानी के महत्व को समझते जिले में भी तालाब निर्माण के कार्य को बड़े पैमाने पर किया जाए। नया तालाब, तालाब गहरीकरण, डबरी एवं वर्ष जल संरक्षण इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए काम करें। इसी तरह उन्होंने बैठक में स्क्रैप डिस्पोसल हेतु प्रक्रिया के अनुसार कार्यवाही करने, स्वास्थ्य केंद्रों में प्राथमिकता से विद्युत व्यवस्था दुरूस्त रखने, ग्राम हरचैका के विकास हेतु कार्ययोजना तैयार करने, लघु वनोपज प्रसंस्करण, वृक्षारोपण, कार्यालयों के रात्रिकालीन निरीक्षण, राजस्व प्रकरणों के निराकरण, ऋण पुस्तिका के सत्यापन एवं मुख्यमंत्री घोषणा संबंधित कार्यों के क्रियान्वयन पर चर्चा की। विवाह पंजीयन एवं श्रम पेंशन के कार्यों में प्रगति लाने तथा लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत आवेदनों के निराकरण करने के निर्देश दिए।
Leave A Comment