ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : शोक व्यक्त करने पार्वतीपुर पहुंचे राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्रीगण और विधायक

खाद्य मंत्री श्री भगत व परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर बढाया ढांढस, अर्पित की श्रद्धांजलि

सूरजपुर 17 मार्च : प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री अमरजीत भगत अपने गृहग्राम पार्वतीपुर में पितृशोक होने की वजह से सामाजिक रीति रिवाज का निर्वहन कर रहे हैं। इस दौरान उनके पिता स्वर्गीय दखलूराम भगत का देहावसान होने पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्रीगण, विधायकों सहित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम पार्वतीपुर पहुंच शोक की बेला में मंत्री श्री भगत सहित परिवार कें सदस्यों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त करने के साथ श्रद्धांजलि दी। इसी क्रम में आज राज्य सरकार में कैबिनेट व स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महिला व बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व ग्रामोद्योग मंत्री रुद्रगुरु सहित विधायक देवेंद्र यादव, विधायक शिशुुपाल सोरी, विधायक शकुंतला साहू, विधायक ममता चंद्राकर, विधायक छन्नी साहू, विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा, विधायक रश्मि आशीष सिंह, विधायक शैलेश पांडेय, विधायक लालजीत सिंह राठिया व विधायक श्रीमती अंबिका सिंह देव पहुचकर मंत्री श्री भगत सहित परिवार के सदस्यों सें मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक की आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया है। आज विश्रामपुर व सिलफिली में हैलिपैड पर हैलीकॉप्टर सें पहुंचे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook