सूरजपुर : कोरोना वायरस से बचाव के लिये न्यायालय परिसर में सिंगलएन्ट्री प्वाइंट
सूरजपुर 17 मार्च : माननीय उच्च न्यायालय के निर्देषन में कोरोना वायरस से बचाव के संबंध माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्षन में न्यायालय परिसर में सिंगल एन्ट्री प्वाइंट सुनिश्चित किया गया है। इसके अंतर्गत न्यायालय परिसर में आने एवं जाने वाले समस्त अधिवक्ताओं, कर्मचारियों एवं पक्षकारों को हाथ धुलाया जा रहा है एवं उन्हें कोरोना से बचाव हेतु सफाई के बारे जानकारी दी जा रही है। कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये न्यायालय में बहुत ज्यादा अनिवार्य प्रकरणों का ही सुनवाई किया जा रहा है। इसके संबंध में इस बात का भी ध्यान दिया जा रहा है कि न्यायालय परिसर में अनावश्यक भीड़ न बढ़े।
न्यायालय परिसर के मैनगेट में हाथ धुलाने के साथ-साथ लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के संबंध मंे आवश्यक सुझाव दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बताया जा रहा है कि बाहर से घर लौंटे तो हाथ-पैर धोंये, बाजार के फास्ट फूड, मांसाहारी, तले गले चीजों के सेवन करने से बचें एवं ज्यादा से ज्यादा पत्तेदार सब्जियों का इस्तेमाल करें एवं सब्जी बनाने से पहले उन्हें अच्छे से धो लें। अनावश्यक यात्रा से बचें एवं किसी आवश्यक कार्यवश बाहर जा रहे हो तो अच्छी क्वालिटी के साफ सुथरा मास्क लगायें। साफ-सफाई पर अच्छे से ध्यान दिये जाने पर कोरोना वायरस के साथ-साथ किसी भी वायरस से बचा जा सकता है।
Leave A Comment