जशपुरनगर: सकरडेगा नलजल प्रदाय योजना के लिए 31.62 लाख रूपए स्वीकृत
जशपुरनगर, 17 मार्च : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि शासन द्वारा जशपुर जिले के जशपुर विकासखण्ड के ग्राम सकरडेगा में नलजल प्रदाय योजना की स्वीकृति दी गई है। इसके लिए शासन द्वारा 31 लाख 62 हजार रूपए मंजूर किए गए है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता द्वारा इसका विधिवत आदेश भी जारी कर दिया गया है। यह स्वीकृति ग्रामीण जल प्रदाय योजना के तहत नाबार्ड पोषित योजनाएं (अनुसूचित जाति-जनजाति) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी निर्माण कार्य मद के अंतर्गत है।
Leave A Comment