ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : नव वर्ष में जिले के विभिन्न पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए संयुक्त दल गठित
कोरिया : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सत्य नारायण राठौर ने नव वर्श में कल 29 दिसंबर से 3 जनवरी तक जिले के विभिन्न पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए संयुक्त दल का गठन किया है।

जिसके तहत झुमका बोट क्लब, वेस्ट वियर एवं आक्सीजोन पर्यटन स्थल पर तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बैकुण्ठपुर श्रीमती ऋचा सिंह, सिटी कोतवाली बैकुण्ठपुर के नगर निरीक्षक श्री के.के.षुक्ला एवं आबकारी उप निरीक्षक सुश्री विजिता रानू भगत तैनात रहेंगी।

इसी तरह अमृतधारा जलप्रपात पर्यटन स्थल पर नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी मनेन्द्रगढ़ श्री विप्लव श्रीवास्तव, पुलिस चौकी नागपुर के सहायक उपनिरीक्षक श्री सुबल सिंह एवं आबकारी उपनिरीक्षक श्री वेद प्रकाष इन्दुआ, गौरघाट एवं बालम पहाड़ पर्यटन स्थल पर नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सोनहत श्री विभोर यादव, थाना सोनहत के नगर निरीक्षक श्री जे.आर.बंजारे एवं आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री विजिता रानू भगत तथा जटाषंकर गुफा पर्यटन स्थल पर नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी केल्हारी श्री राममिलन षर्मा, थाना केल्हारी के नगर निरीक्षक श्री जनक कुर्रे एवं आबकारी उपनिरीक्षक श्री वेद प्रकाष इन्दुआ संबंधित स्थल का सतत निरीक्षण एवं निगरानी तथा कानून व्यवस्था लोक सुरक्षा एवं लोक स्वास्थ्य, क्षेम बनाये रखने के संबंध में आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करेंगे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook