कोरिया : राज्य आपदा मोचन निधि के तहत तहसीलवार राषि पुर्नआबंटित
कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर द्वारा प्रदेष में बेमौसम बरसात एवं ओलावृश्टि से हुई फसल क्षति हेतु प्रभावितों को तत्काल आर्थिक अनुदान सहायता उपलब्ध कराने के लिए राज्य आपदा मोचन निधि के तहत कोरिया जिले के लिए 2 करोड़ रूपये की राषि तहसीलवार पुर्नआबंटित कर दी गई है।
जिसमें बैकुण्ठपुर तहसील के लिए 5 लाख, सोनहत तहसील के लिए 3 लाख, मनेन्द्रगढ तहसील के लिए 16 लाख, चिरमिरी तहसील के लिए 3 लाख, खडगवां तहसील के लिए 1 करोड़ 70 लाख एवं भरतपुर तहसील के लिए 3 लाख रूपये की राषि षामिल है।
Leave A Comment