कोरिया : कोरोना वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम हेतु छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी
कोरिया 17 मार्च : कोरोना वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम हेतु छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं।इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि आम जनता के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है कि जिन व्यक्तियों के मामले न्यायालय में लंबित है उन्हें अपने अधिवक्ता से चर्चा किये बिना न्यायालय में उपस्थित होना आवश्यक नहीं है। अपने अधिवक्ता से संपर्क कर मामले के संबंध में जानकारी प्राप्त करें तथा अधिवक्ता द्वारा आवश्यक बताये जाने पर ही न्यायालय में उपस्थित हों। अन्य व्यक्ति जिनके मामले न्यायालय में लंबित नहीं है उन्हें न्यायालय परिसर में अनावश्यक रूप से प्रवेश न करने के निर्देश दिये गये हैं।
Leave A Comment