कोरिया : कलेक्टर श्री राठौर ने ली मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा कोरिया जिले के प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं की प्रगति की जानकारी
विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से फीडबैक लेने के निर्देश
समय सीमा की बैठक संपन्न
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की तथा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा कोरिया जिले के प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं की प्रगति की जानकारी ली।

उन्होंने उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को उद्यानिकी महाविद्यालय हेतु एसडीएम खडगवां के साथ स्थल निरीक्षण करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने एडवेंचर पार्क चिरमिरी की प्रगति की भी जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से फीडबैक लेने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक खरीदी केंद्र में व्यवस्थाएं दुरूस्त रखें जिससे किसानों को सुविधा हो। धान खरीदी केंद्र रामगढ़ में इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या पर चर्चा करते हुए टेक्निकल सपोर्ट हेतु आवश्यक कार्यवाही करने एआरसीएस को निर्देशित किया।

उन्होंने जिले में अब तक हुए धान खरीदी तथा अवैध धान परिवहन के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने खरीदी केंद्रों में चबूतरा निर्माण एवं बिहान कैंटीन की भी जानकारी ली।
बैठक में कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की जानकारी लेते हुए गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन एवं गौठानों में आजीविका संवर्धन गतिविधियों पर चर्चा की। बैठक में उन्होंने पीएम पोर्टल में लंबित शिकायतों का यथाशीघ्र निराकरण कराने तथा सीएम दर्पण पोर्टल में विभागीय कार्यों की प्रगति दर्ज कराने की भी जानकारी ली।
कलेक्टर श्री राठौर ने बैठक में नगर निगम चिरमिरी की आयुक्त से स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत संचालित मोबाईल मेडिकल युनिट के संचालन की जानकारी ली। आयुक्त ने बताया कि जिले में मोबाईल मेडिकल युनिट द्वारा 1848 मरीजों का उपचार किया गया है। जिसमें से 626 मरीजों का लैब टेस्ट, 1517 मरीजों को दवा वितरण एवं 7 मरीजों को जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग को पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों को भरती किये जाने के निर्देश दिये। इसी क्रम में उन्होंने हाट बाजार क्लिनिक योजना, वन अधिकार पट्टा, फसल बोनी, पीएम किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान आदि के संबंध में जानकारी लेकर संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave A Comment