ब्रेकिंग न्यूज़

  कोरिया : मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत कुपोषण से मुक्त हुआ टिंकल
माता पिता ने किया राज्य शासन एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त

      कोरिया : मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से कोरिया जिले के विकासखण्ड सोनहत के ग्राम घुम्माडांड के बालक टिंकल को पोषण का उपहार मिला है।
 
जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा निरंतर प्रयास स्वरूप ग्राम घुम्माडांड के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा गृह भेंट के दौरान टिंकल के माता पिता को सुराजी सुपोषित कोरिया अभियान के तहत प्रत्येक माह के बुधवार एवं शुक्रवार को अण्डा, चिक्की आदि पौष्टिक सामग्रियां खिलाने का परामर्श दिया गया।

इसके साथ ही साफ-सफाई, कृमि नाशक दवा, दस कदम पोषण आदि गतिविधियों से भी अवगत कराया गया। इन सभी प्रयासों का परिणाम यह हुआ कि टिंकल के शारीरिक विकास में सकारात्मक बदलाव दिखने लगे और उसका वजन 6.800 किलो ग्राम से बढ़कर 7.600 किलो ग्राम हो गया जिससे टिंकल को कुपोषण से मुक्ति मिली है।

      महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी बताते हैं कि सुपोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा उम्र के साथ बच्चे के खान-पान में पोषण आहार की अधिकता लाने की सलाह दी गयी, जिस पर टिंकल के माता-पिता ने रेडी टू ईट फूड से विभिन्न प्रकार के पकवान बनाकर खिलाया। साथ ही आयरन युक्त मुनगाभाजी, चैलाई का सेवन, गुड़, फल्लीदाना, मौसमी फल, अंकुरित अनाज आदि भी बच्चे को खिलाया गया।

इस प्रकार से सुराजी सुपोषण अभियान कोरिया के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के नियमित गृह भेंट एवं प्रयास के चलते बालक टिंकल की वजन में वृद्धि हुई। टिंकल के सुपोषित होने से उसके परिजन काफी खुश हैं। उन्होंने शासन के इस महत्वपूर्ण योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही संबंधित विभाग व जिला प्रशासन का भी सहयोग एवं मार्गदर्शन हेतु धन्यवाद किया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook