ब्रेकिंग न्यूज़

  कोरिया : कलेक्टर एवं एसपी ने किया धान खरीदी केंद्र पोड़ी, जिल्दा एवं खड़गवां का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत चिरमिरी में संचालित मोबाईल मेडिकल युनिट का किया अवलोकन

   कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने आज कोरिया जिले के विकासखंड खड़गवां के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र पोड़ी, जिल्दा एवं खड़गवां का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह भी मौजूद रहे।
No description available.

इस दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने धान खरीदी केन्द्रों में धान की सही तरीके से तौल का अवलोकन किया एवं उपार्जन केंद्रों में किसानों की सुविधा के लिए समस्त व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों से खरीदी के संबंध में चर्चा करते हुए उनकी समस्याएं जानी।
No description available.

उपार्जन समिति जिल्दा में कलेक्टर श्री राठौर ने धान विक्रय करने आये ग्राम रतनपुर के किसान रूप साय से उनके बात कर धान रकबा एवं बेचने योग्य धान की मात्रा की जानकारी ली।
No description available.
 
समिति प्रबंधकों से संबंधिकत केंद्रों में धान का उठाव, सीसीटीव्ही कैमरे की स्थापना, भुगतान, टोकन, कैंटीन सहित बारदाने की स्थिति की जानकारी ली। इसके साथ ही कलेक्टर ने सही तरीके से स्टैकिंग करने, मास्क एवं सेनेटाइजर के सतत उपयोग करने की बात कही।

मोबाईल मेडिकल युनिट चिरमिरी का किया अवलोकन
 
     कलेक्टर श्री राठौर ने नगर पालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 15, भैंसादफाई पहुंचकर मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत संचालित मोबाईल मेडिकल युनिट द्वारा स्लम क्षेत्र के निवासियों के स्वास्थ्य जांच, उपचार, दवा वितरण एवं स्वास्थ्य परामर्श आदि निःशुल्क दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये। 

मोबाईल मेडिकल युनिट में आज 50 से भी अधिक लोगों ने अपनी जांच एवं इलाज कराया है। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि मरीजों से मोबाईल मेडिकल युनिट का फीडबैक लिया गया है जिसमें मरीजों ने इस योजना की सराहना की है।

जो लोग अस्पताल तक जाने में असमर्थ थे, अब उनके घर तक निशुल्क इलाज की सुविधा पहुंची है। विदित हो कि इस यूनिट में ओपीडी, प्रयोगशाला जांच के साथ दवा वितरण और लैब में 41 प्रकार के स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर एसडीएम खड़गवां, नगर निगम चिरमिरी आयुक्त सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook