ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया :  स्वास्थ्य सुविधाओं को घर-घर पहुंचाने की दिशा में मिसाल बनी मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना
नगर पालिक निगम चिरमिरी में अब तक 72 शिविर के माध्यम से 2 हजार से अधिक मरीजों को मिली निःशुल्क इलाज एवं जांच की सुविधा

     कोरिया : नगर पालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 13 की ब्रिज बाई कहती हैं कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत घर के पास ही मुफ्त ईलाज और दवा मिलने से अब बहुत राहत हो गई है। ब्रिज बाई को आंख में थोड़ी दिक्कत थी और कमजोरी महसूस हो रही थी।
No description available.

वे अकेली रहती हैं, ऐसे में स्वास्थ्य संबंधी किसी भी परेशानी में वे अस्पताल नहीं जा पाती थी। अब मोबाइल मेडिकल यूनिट के जरिए अस्पताल उनके घर तक आया है जिससे वे खुश हैं और शासन को इस योजना के लिए धन्यवाद देती हैं।
No description available.

       इसी तरह वार्ड क्रमांक 15 के देव रंजन भी अपनी जांच कराने शिविर स्थल पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत लगाये गये शिविर में उपलब्ध लैब टेस्ट की सुविधाओं का लाभ उठाते हुए बीपी और शुगर की जांच की गई जिसमें उनकी रिपोर्ट सामान्य आई। उन्होनें कहा कि शासन की इस योजना के लिए धन्यवाद देता हूं और मैं लोगों को अधिक से अधिक संख्या में शिविर में आने के लिए आग्रह करूंगा।

जिससे लोगों को निशुल्क एवं सहजता से ईलाज मिल सकें। ऐसे ही कई अनुभव हैं जो मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की सफलता के प्रमाण हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं को घर-घर पहुंचाने की दिशा में यह योजना एक मिसाल बनी है।  

       मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत नगर पालिक निगम चिरमिरी में दो मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू की गई है। जिसके माध्यम से विभिन्न वार्डों में स्वास्थ्य शिविर लगाये जा रहे हैं। इन शिविरों में सैकड़ों की संख्या मे लोग अपनी बीमारियों का निःशुल्क इलाज कराने पहुंच रहे हैं। वे इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति हदय से आभार भी व्यक्त करते है।

नगर पालिक निगम आयुक्त श्रीमती सुमन राज ने बताया कि योजना के तहत डॉक्टर, नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ के साथ दवाईयों सहित मेडिकल मोबाईल यूनिट चिन्हांकित स्लम क्षेत्रों में पहुंच रही है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सामाजिक दूरी का पालन और मास्क सेनेटाईजर की व्यवस्था के साथ वहा के निवासियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रही है।

नगर पालिका निगम चिरमिरी के अंतर्गत विगत नवम्बर माह से अब तक 72 शिविर के माध्यम से 2 हजार से अधिक मरीजों का निशुल्क जांच एवं ईलाज किया गया। इनमें से 493 मरीजों की लैब जांच भी किया गया। 1700 से अधिक मरीजों को निशुल्क दवा वितरित की गई। साथ ही श्रम विभाग में पंजीयण कराने हेतु 290 लोगों के आवेदन प्राप्त हुए हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook