कोरिया : पढ़ना लिखना अभियान के तहत तीन दिवसीय आॅनलाईन प्रशिक्षण संपन्न
कोरिया : केंद्र प्रवर्तित योजना पढ़ना लिखना अभियान के क्रियान्वयन अंतर्गत राज्य साक्षरता मिषन प्राधिकरण रायपुर के निर्देषानुसार कलेक्टर श्री एसएन राठौर के मार्गदर्षन में विगत 28 से 30 दिसंबर तक तीन दिवसीय गैर आवासीय आॅनलाईन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा स्त्रोत व्यक्तियों का प्रषिक्षण जिला मुख्यालय स्थित सीजी स्वान कक्ष में प्रातः 10.30 बजे से षाम 5.30 बजे तक आयोजित किया गया।
प्रषिक्षण के प्रथम दिवस अर्थात 28 दिसंबर 2020 को पढ़ना लिखना अभियान अंतर्गत वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा पढ़ना लिखना अभियान का परिचय, प्रषिक्षण से अपेक्षाएं, स्त्रोत व्यक्तियों की भूमिका, वातावरण निर्माण, स्वयं सेवी षिक्षकों की भूमिका, प्रौढ़ मनोविज्ञान, कार्यक्रम क्रियान्वयन पर चर्चा कर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान किया गया। इस दौरान राज्य साक्षरता मिषन प्राधिकरण रायपुर के सहायक संचालक (प्रषिक्षण) श्री प्रषांत कुमार पाण्डेय के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं भूमिका पर व्यापक चर्चा किया गया।
प्रषिक्षण के द्वितीय दिवस अर्थात 29 दिसंबर 2020 को प्रवेषिका का परिचय, प्रौढ़ षिक्षा में नवाचारी गतिविधियां, पठन-पाठन की गतिविधियां, प्रौढ़ों के सीखने के लिए षिक्षण पध्दति, प्रौढ़ साक्षरता में डिजिटल माध्यमों का उपयोग, षिक्षार्थियों के सीखने का आंकलन, क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। इस दिन डाॅ. मनीशा वत्स, डाॅ. एम. सुधीष, श्री सत्यराज अय्यर, डाॅ. विद्यावती चन्द्राकर के द्वारा प्रषिक्षण दिया गया।
प्रषिक्षण के तृतीय दिवस अर्थात 30 दिसंबर 2020 को माॅनीटरिंग प्रबंध सूचना तंत्र, कक्षा संचालन, मूल्यांकन, चुनौतियां, कोरोना काल में सावधानियां, स्वयंसेवी षिक्षकों के प्रषिक्षण की योजना पर चर्चा किया गया। अंतिम दिवस का प्रषिक्षण जिला परियोजना अधिकारी श्री यू.के.जायसवाल, सहायक प्राध्यापक श्रीमती धारा यादव, सुश्री मंजीत कौर एवं डाॅ. कामिनी बावनकर के द्वारा प्रदान किया गया।
त्रिदिवसीय प्रषिक्षण कार्यषाला में स्वयंसेवी षिक्षकों के द्वारा संचालित की जाने वाली कक्षाओं के संदर्भ में व्यावहारिक प्रषिक्षण दिया गया। ज्ञात हो पढ़ना लिखना अभियान अंतर्गत 9 हजार असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता कौषल प्रदान करने हेतु लक्ष्य 2020-21 वित्तीय वर्श के लिए प्रदान किया गया है।
पढ़ना लिखना अभियान का क्रियान्वयन स्वयंसेवी भावना से किया जाना है। इसके लिए किसी भी प्रकार की नियुक्ति व मानदेय दिए जाने का प्रावधान नहीं है। सर्वेक्षित असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता कौषल प्रदान करने के लिए जनवरी 2021 से प्रषिक्षण उपरान्त कक्षाओं का षुभारंभ किया जाएगा।
कोरिया जिले से स्त्रोत व्यक्ति श्री मारूति षर्मा षिक्षक व श्रीमती सुरिन्दर कौर व्याख्याता, सोनहत विकासखण्ड से श्री के.के.गुप्ता विकासखण्ड परियोजना अधिकारी, सुश्री जयाप्रभा बड़ा, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ से श्री राजकुमार वर्मा षिक्षक, श्रीमती मोमिता चटर्जी षिक्षक, विकासखण्ड बैकुण्ठपुर से श्री अनिलचन्द्र बंजारे व्याख्याता डाईट, श्रीमती विवेक सिद्दीकी षिक्षक जिला जेल बैकुण्ठपुर, श्री षैलेन्द्र मिश्रा षिक्षक एवं श्रीमती सरिता चैहान षिक्षक द्वारा प्रषिक्षण में सम्मिलित होकर प्रषिक्षण के सभी सत्रों में सक्रिय सहभागिता दी गई।
Leave A Comment