ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : जनसम्पर्क विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय फोटो प्रदर्शनी सम्पन्न
उन्नति का हर्ष एवं अन्य किताबें व पाम्पलेट शासकीय योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के बने बढ़िया माध्यम

कोरिया : छत्तीसगढ़ में नई सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी जिला मुख्यालय में दो दिवसीय एवं सभी विकासखण्डों में एक दिवसीय आयोजित की गई, जहां राज्य सरकार की विगत दो बरस की प्रमुख उपलब्धियों को रंगीन और सुंदर छायाचित्र के साथ प्रदर्शित किया गया।
No description available.

प्रदर्शनी स्थल पर जिला स्तरीय अधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों सहित आमजनों ने पहुंचकर बडी दिलचस्पी के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विकास गतिविधियों की जानकारी ली। प्रदर्शनी में जनसम्पर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित प्रचार सामग्री का भी वितरण किया गया, जिसे लोगों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी बताया गया।
No description available.

विकासखण्ड स्तरीय फोटो प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों जैसे मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, महिला उत्थान के लिए संचालित योजनाएं, लघु वनोपज की खरीदी, तेंदुपत्ता संग्रहण, गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर की खरीदी, डाॅ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनाएं, लाॅकडाउन में मनरेगा बना रोजगार का सबसे बड़ा साधन, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, सार्वभौम पीडीएस इत्यादि योजनाओं और उससे राज्य में लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी समाहित किया गया है, जिसे लोगो द्वारा काफी उपयोगी बताते हुए खूब सराहा गया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook