दुर्ग : जिला अस्पताल दुर्ग में नई डायलिसिस यूनिट आरंभ
- वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने किया शुभारंभ
दुर्ग 17 मार्च : जिला अस्पताल दुर्ग में नई डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने किया। नई डायलिसिस यूनिट के आ जाने से मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी। इस यूनिट में कुल 5 मशीने लगाई गई है। जिसमें 4 निगेटिव व 1 पाॅजिटिव मशीन है। पाजिटिव मशीन के माध्यम से एचआईवी और हेपिटाइटिस के मरीजों का डायलिसिस हो सकेगा उक्त मशीन इसकेग संजीवनी कलकत्ता के माध्यम से लगाई गई है। डायलिसस यूनिट प्रारंभ होने के उपरांत कुल 16 मरीजों का डायलिसिस होना है। वर्तमान में 06 मरीजो का डायलिसिस हो रहा है। जिसमें 04 मरीज निगेटिव है तथा 02 मरीज पाॅजिटिव पाए गए है। माह नवम्बर में जिला अस्पताल में 02 निगेटिव मशीन थी। वर्तमान में 05 मशीने लगाई गई है। जिसमें डायलिसिस हो रहा है।
वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि यह खुशी की बात है कि जिला अस्पताल में डायलिसिस सुविधा का विस्तार हो रहा है। 5 अतिरिक्त मशीनोें के आ जाने से तकनीकी रूप से प्रशिक्षित स्टाफ से डायलिसिस कराने वाले मरीजों को काफी सुविधा मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कि जीवनधारा कार्यक्रम (राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम ) के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन द्वारा राज्य स्तर से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के माध्यम से एस्कैग संजीवनी प्राइवेट लिमिटेड से अनुबंध किया गया है। इस मौके पर कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने कहा कि डायलिसिस यूनिट के विस्तार होने से और प्रशिक्षित स्टाफ के बढ़ जाने से, अनुबंधित संस्थान द्वारा नेफ्रोलाॅजिस्ट उपलब्ध कराने से सुविधाओं का विस्तार हुआ है। जिला अस्पताल में सुविधाओं के बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे। मरोदा के मनोज मुरूगवार ने बताया कि पहले पहले वे शंकराचार्य अस्पताल में डायलिसिस करवाते थे उसमें 2000 रूपये प्रति डायलिसिस के खर्च होते थे। अब जिला अस्पताल में निःशुल्क डायलिसिस के सुविधा विस्तार होने से उन्हें आर्थिक रूप से राहत मिलेगी।
ऐसे ही भिलाई निवासी उमेश कुमार नेे बताया कि पहले उन्हें एमएमआई रायपुर में डायलिसिस कराने जाना पड़ता था। जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा के विस्तार होने पर अब रायपुर नही जाना पड़ेगा।इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गंभीर सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment