दुर्ग : मास्क व सेनेटाइजर की उपलब्धता के संबंध में मेडिकल स्टोर्स में की गई जांच
दुर्ग 17 मार्च : कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर, जिले में मास्क व सेनेटाईजर की उपलब्धता कीमत नियंत्रण तथा कालाबाजारी पर अकुंश के उद्देश्य से जिलाधीश महोदय, र्दु के निर्देश पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निरीक्षक बृजराज सिंह, आस्था वर्मा, गायत्री पटेल व पीताम्बर साहू, ईश्वरी नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से हाउसिंग बोर्ड काॅम्प्लेक्स, दुर्ग तथा सेक्टर-09 व 06 में स्थित औषधी प्रतिष्ठानों (कुल 36) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मास्क व सेनेटाईजर की उपलब्धता के संबंध में पूछताछ की गई तथा मास्क व सेनेटाईजर की कीमत सूची काउटंर के पास प्रदर्शित करने के लिए निर्देशित किया गया। उक्त मदों के क्रय-विक्रय अभिलेख भी औषधी प्रतिष्ठानों से मांगे जाए।
Leave A Comment