कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने पीएमजीएसवाई, एमएमजीएस एवं सेतु विभाग की समीक्षा बैठक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के निर्धारित मानकों का पालन नहीं करने वाले ठेकेदारों पर कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने मंगलवार को कलेक्टरेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं सेतु विभाग के अधिकारियों बैठक लेकर प्रगतिरत, स्वीकृत और अप्रारंभ कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी कार्ययोजना के बारे में भी जानकारी बना कर प्रस्तुत करने को कहा।
बैठक में कलेक्टर श्री व्यास ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के निर्धारित मानकों का पालन नहीं करने वाले ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को फील्ड निरीक्षण नियमित रूप से करने और कार्य की प्रगति की वास्तविक स्थिति पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पीएम जनमन से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों से समस्त कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि पुल-पुलिया एवं सड़कों के निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होता है, बल्कि आमजन के जीवन स्तर में भी सुधार आता है। इन कार्यों से शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार, कृषि एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

Leave A Comment