ब्रेकिंग न्यूज़

  कोरिया : जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में नवीन सीबीसी, एलाईजा एवं ब्लड सेप्रेटर मषीन की स्थापना, मरीजों के लिये राहत
कोरिया : जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में आने वाले मरीजों की रक्त जांच एवं उपचार हेतु नवीन सीबीसी, एलाईजा एवं ब्लड सेप्रेटर मशीन की स्थापना कर दी गई है। इससे जिले के समस्त मरीजों को रक्त जांच एवं ब्लड बैंक में नई तकनीक की मषीन से जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। जिला चिकित्सालय बैकुण्पुर के मुख्य सिविल सर्जन सह अधीक्षक से प्राप्त जानकारी अनुसार आधुनिक तकनीक से रक्त संबंधी विभिन्न जांचों में सटीक जानकारी मिल सकेगी। जिला चिकित्सालय में नवीन सीबीसी, एलाईजा एवं ब्लड सेप्रेटर मशीन की स्थापना से मरीजों एवं चिकित्सकों दोनों को ही बेहद सुविधा होगी।
 
उन्होंने इन आधुनिक मशीनरी की जानकारी देते हुए बताया कि  सीबीसी से रक्त संबंधी सटीक जांच परिणाम प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इसी तरह एलाइजा मशीन से ब्लड बैंक में रक्त के वायरल लोड की जांच की जा सकेगी। ब्लड सेपरेटर मशीन से ब्लड कॉम्पोनेन्ट को अलग किया जा सकता है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook