कलेक्टर श्री राठौर की उपस्थिति में कोविड वैक्सीनेशन हेतु पटना सीएचसी में किया गया माॅकड्रिल, मनेन्द्रगढ़ और चिरमिरी में भी हुआ मॉकड्रिल सम्पन्न
कोरिया : कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए आज कोरिया जिले में वैक्सीन टीकाकरण की मॉकड्रिल तीन जगहों पर की गई। इसमें सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पटना में कलेक्टर कोरिया सत्यनारायण राठौर, और सीएमएचओ डां रामेश्वर शर्मा उपस्थित रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनेन्दगढ में एसडीएम नयनतारा तोमर और शहरी प्राथमिक स्वास्थ केंन्द, डोमनहील (चिरमिरी) में डीपीएम रंजना पैकरा की उपस्थिति में यह प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान टीका लगाने से लेकर वैक्सीन को लाने और सुरक्षित ले जाने का ट्रायल भी किया गया।

कलेक्टर श्री राठौर ने मॉकड्रिल के बारे में बताते हुए कहा कि ”कोरोना वैक्सीन का मॉकड्रिल सफल रहा। प्रशासन कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है। अभी हमें सतर्क रहना होगा साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा।“

कोविड वैक्सीनेशन हेतु एसएचसी सेन्टर पटना में किये गये माॅकड्रिल का कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर ने निरीक्षण कर टीकाकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त किया एवं चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा ने बताया कि कोरोना टीकाकरण की मॉकड्रिल जिले में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। मॉकड्रिल के तहत टीका लगने के बाद प्रतीकात्मक लाभार्थी को लगभग आधा घंटा तक सेंटर में ही रुकवाया गया। इस बीच प्रत्येक सेंटर में 5-5 लोगों की रेस्क्यू टीम भी तैनात की गई जिससे टीकाकरण के बाद प्रतीकात्मक लाभार्थी को अगर कुछ असहज लगने लगे या साइड इफैक्ट की शिकायत आई तो क्या करना है, इसका भी ट्रायल किया गया। टीकाकरण पूरा होने के बाद वैक्सीन किट को कोल्ड चेन तक सुरक्षित पहुंचाने की भी मॉकड्रिल हुई। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिस जवान भी तैनात किए गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स की सूची बना ली गई है।
इस संबंध में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस.एस.सिंह ने बताया “वैक्सीन के पहुंच जाने पर चिह्नांकित किए गए लाभार्थियों का आईडी चेक किया गया जिसके सत्यापन के बाद उसे टीकाकरण के लिए चेंबर में भेजा गया। कोरोना टीकाकरण की मॉकड्रिल सफल रही। मॉकड्रिल के पहले प्रतीकात्मक लाभार्थी को कॉल किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वैक्सीन को कोल्ड चेन से सेंटर तक पहुंचाने का भी ड्रिल किया।“
डीपीएम रंजना पैकरा ने बताया, “जिले में 24 कोल्ड चेन प्वाइंट और कुल 50 सेशन साइट निर्धारित है। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण तथा इससे बचाव के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रत्येक सेंटर में 25-25 प्रतीकात्मक लाभार्थी को बुलाया गया। मॉकड्रिल के क्रम में सबसे पहले संबंधित क्षेत्र के लाभार्थियों को टीकाकरण की सूचना देने के लिए उनके मोबाइल पर मैसेज भेजा गया। कॉल के माध्यम से उन्हें संबंधित सेंटर की जानकारी दी गई। साथ ही सेंटर पर पहुंचने का समय भी बताया गया। जिले के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मनेन्द्रगढ और सीएचसी पटना में 25-25 और शहरी प्राथमिक स्वास्थ केंन्द डोमनहील चिरमिरी में 19 प्रतीकात्मक लाभार्थी पर ट्रायल किया गया।
कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु किये गए माॅकड्रिल में टीकाकरण केन्द्रों में प्रवेश एवं निकास द्वार के अलावा तीन पृथक-पृथक कक्ष बनाये गये थे। जिनमें प्रतीक्षा कक्ष, टीकाकरण एवं निगरानी कक्ष शामिल है। टीकाकरण कक्ष में एक समय में एक की व्यक्ति प्रवेश कर सकता है एवं टीकाकरण पश्चात् निगरानी कक्ष में संबंधित व्यक्ति को आधा घंटा आब्जरवेशन में रखा जायेगा। वैक्सीन टीम में पाॅच सदस्य रखे गये है।
कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश भर में मॉकड्रिल के निर्देश दिए हैं। इसी कडी में जिले में मॉकड्रिल के तहत टीकाकरण की मॉकड्रिल की गई।उल्लेखनीय है कि जिले में 24 कोल्ड चेन प्वाइंट और कुल 50 सेशन साइट निर्धारित है जिसमें विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में 17, जनकपुर में 03, खड़गवां में 09, मनेन्द्रगढ़ में 13, सोनहत में 03, चिरमिरी शहर में 05 की संख्या में है। वैक्सीन को जिला टीकाकरण केन्द्र में रखा गया है। जिसे रेफ्रिजरेटर में दो से आठ डिग्री तापमान पर रखा जाएग। माॅकड्रिल के दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के जवान तैनात थे।
Leave A Comment