दुर्ग : चिट फण्ड कंपनी के संचालकों की संपत्ति होगी कुर्क
दुर्ग 18 मार्च : आस्था डेवलपर्स एण्ड काॅलोनाईजर्स के संचालकों के द्वारा अधिक ब्याज देने का प्रलोभन देकर रकम जमा कराकर राशि गबन करने एवं कार्यालय बंद कर निवेशकों से छलकपट किया गया है। साथ ही आम जनता द्वारा जमा की गई राशि को वापस नहीं किया जाकर उनके हितों पर कुठाराघात किया गया है। जिला दण्डाधिकारी श्री अंकित आनंद ने निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत आरोपी संचालकों की संपत्ति को कुर्क किए जाने हेतु 23 मार्च को सनुवाई के लिए तिथि नियत किया है। निर्धारित तिथि को संचालकों के द्वारा उपस्थिति सुनिश्चित नहीं किए जाने पर उनके आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही संबंधितों के संपत्ति को कुर्क करने के आदेश जारी किए जाएंगे।
Leave A Comment