ब्रेकिंग न्यूज़

 दुर्ग : समिति पुर्नगठन योजना पर दावा-आपत्ति आमंत्रित
दुर्ग 18 मार्च : छत्तीसगढ़ शासन सहकारिता विभाग द्वारा जिले के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के पुनर्गठन की योजना-2019 जारी की गयी थी। राज्य शासन द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया को उपान्तरित करते हुए पुनः पुनर्गठन की प्रक्रिया जारी की गई है, जिसके तहत् दुर्ग जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसायटियों का भी पुनर्गठन होना है। दुर्ग जिले की पुनर्गठन से प्रभावित व परिणामी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में पुनर्गठन योजना-2019, उपान्तरित पुनर्गठन योजना एवं पुनर्गठन-प्रस्ताव (अनुसूची-1,2,3) प्रेषित कर उनके सूचना पटल पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग (मुख्यालय) एवं उसकी शाखाओं के सुचना पटल पर चस्पा कराई गई है तथा उसकी प्रति संबंधित समितियों में उपलब्ध है।

उक्त पुनर्गठन से संबंधित सोसायटी के सदस्यों सोसायटियों, बैंक शाखाओं एवं अन्य द्वारा अपना दावा-आपत्ति अभ्यावेदन लिखित में, कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, बुनकर संघ  भवन, स्टेशन रोड, संतरा बाड़ी, दुर्ग में 03 प्रतियों में दिनांक 03 अप्रैल तक कार्यालयीन समय में प्रस्तुत किया जा सकता है। उक्त तिथि के पश्चात् कोई भी दावा-आपत्ति अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook