ब्रेकिंग न्यूज़

 दुर्ग : विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड 1 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति
दुर्ग 18 मार्च : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन के विभिन्न ग्राम पंचायतों में अनेक निर्माण कार्यों के लिए लगभग 1 करोड़ 1 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इनमें प्रभारी मंत्री की अनुशंसा पर ग्राम पंचायत महुदा में सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 5 लाख 20 हजार रुपए,  ग्राम पंचायत अमेरी मे बाजार चैक में सीमंेटीकरण का कार्य के लिए 5 लाख 19 हजार 728 रुपए, ग्राम पंचायत गोंडपेंड्री में सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 5 लाख 20 हजार रुपए तथा ग्राम फेकरी में सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 02 लाख 60 हजार रुपए स्वीकृत किए गए है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत खम्हरिया के शीतला पारा तथा ग्राम पंचायत गुढियारी में सी. सी. रोड निर्माण के साथ ग्राम पंचायत सांतरा मे सीसी रोड निमार्ण के लिए 18 लाख 60 हजार रुपए प्रदान की गई है। ग्राम पंचायत मर्रा मे सांस्कृतिक कला मंच व कमरा निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की, ग्राम पंचायत भरर मे सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख 49 हजार की राशि तथा ग्राम पंचायत धौराभाठा मे सीसी रोड़ निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत करेला मे चबूतरा निर्माण, जामगांव मे सीसी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत सिकोला मे सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत फुण्डा मे सांस्कृतिक कला मंच मे शेड निर्माण के लिए कुल राशि 16 लाख 70 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत रवेली मे सीसी रोड़ निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा ग्राम पंचायत देवादा के बाजार चैक मे सीमंेटीकरण का कार्य, ग्राम पंचायत तर्रीघाट मे सीसी रोड़ तथा ग्राम पंचायत असोगा के आदिवासी पारा मे भवन निर्माण हेतु समस्त कार्यों के लिए 16 लाख 90 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। पाटन विकासखण्ड के ग्राम कुर्मीगुण्डरा, ग्राम महकाखुर्द, ग्राम दैमार मे सीसी रोड़ के साथ ग्राम कौंही मे सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 19 लाख 49 हजार रुपए स्वीकृति दी गई है। इसी तरह सेक्टर-6 के गुरूद्वारा के सामने पेवर ब्लाॅक कार्य के लिए 2 लाख 98 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook