ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुरनगर : कोरोना सक्रमण को रोकने जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तैयार, कलेक्टर ने किया आइसोलेशन वार्ड का औचक मुआयना
जशपुरनगर, 18 मार्च : कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने बुधवार को  जिला चिकित्सालय जशपुर में निर्मित आइसोलेशन वार्ड का मुआयना किया। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने जिले में कोरोना वायरस (ब्व्टप्क्-19) से बचाव एवं उपचार के संबंध में सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओ को सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए अस्पताल में एमरजेंसी दवाई, पर्सनल प्रोटेक्सन इक्यूपमेंट आदि का पर्याप्त मात्रा में भण्डारित रखने के निर्देश दिए। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस से सावधानी बरतने के लिये जिले में आवश्यक सभी तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिले मे दो स्थानों पर जिला चिकित्सालय जशपुर एवं हाॅली क्रास हाॅस्पिटल कुनकुरी में 4 बेड का आईशोलेशन वार्ड का निर्माण किया गया है। इसके अलावा जिले में दो क्वारेंटाईन वार्ड का भी निर्माण किया गया है। जिसमें जिला पंचायत रिर्सोस सेंटर जशपुर में 20 बेड का एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोंलेग में 6 बेड का क्वारेंटाईन वार्ड का निर्माण किया गया है। इन स्थानों में जल, भोजन, साफ-सफाई एवं डाॅक्टर की ड्यूटी इत्यादि व्यवस्था पूर्णतः दुरूस्त करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये है। 

जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्काल कदम उठाते हुए आइसोलेशन वार्ड, चिकित्सकों एवं स्टाफ की टीम तैयार की गई है एवं इससे संबंधित प्रशिक्षण सभी स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारी को दिया जा चुका है। साथ ही जिला आईशोलेशन वार्ड के लिए डाॅ. श्रीमती एफ. खाखा 8319634905 एवं क्वारेनटाईन वार्ड के लिए डाॅ. आर. एस. पैकरा 9424184272 को प्रभारी नियुक्त किया गया है। तथा कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

जिला स्तर पर नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के शंका समाधान हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी 9406257639, जिला कार्यक्रम प्रबंधक 9977636110, जिला आरएमएनसीएचए सलाहकार 9752398309, एवं जिला इपिडेमियोलाॅजिस्ट 9907539674, एवं डाटा मैनेजर 7999606203 नंबर पर संपर्क कर सकते है। इसी प्रकार विकासखंड स्तर पर नोवल कोरोना वायरस के शंका समाधान के लिए - विकासखंड पत्थलगांव बीएमओ 9424180229, बी.ई.ई 7089892841, विकासखंड फरसाबहार बीएमओ 8105018189, बी.ई.ई. 8319511246, विकासखंड बगीचा बीएमओ 9424817327, बी.ई.ई 7974962719, विकासखंड कासंाबेल बीएमओ 9424181900, बी.ई.ई. 9131841312, विकासखंड कुनकुरी बीएमओ 9424814238, बी.ई.ई. 8103829500, विकासखंड दुलदुला बीएमओ 9009914337, बी.ई.ई. 8817719181, विकासखंड बगीचा बीएमओ 2406056306, र्बी.ई.इ. 6263392704, विकासखंड मनोरा बीएमओ 9753843311, बी.पी.एम. 7587713999 पर संपर्क किया जा सकता है।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने लोगों से अपील की गई है कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें। आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकलें। विशेष रूप से जिनको सर्दी खासी है, ऐसे लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखें। लोगोें से हाथ मिलाने की बजाए हाथ जोड़कर अभिवादन करें। बाहर से आने-जाने वाले लोगों के संपर्क से बचे। संक्रमण से बचने के लिए अपने हाथों को साबुन से बार-बार धोयंे। अपने हाथ को आंख, नाक, मंुह आदि के संपर्क में बार-बार न लायें। 

अधिक जानकारी के लिए नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। साथ ही सर्दी खांसी से पीड़ित व्यक्ति छीकने या खांसने के वक्त अपने मंुह को रूमाल से ढकें। मास्क या रूमाल का उपयोग कर अपने आप को संक्रमण से बचायें।  कोरोना वायरस के संबंध मे किसी भी प्रकार की अफवाह से बचे इस अवसर पर सीएमएचओ श्री रंजीत टोप्पो, डाॅ. आर.एस. पैंकरा, डाॅ. जार्ज जीवन लकड़ा, डाॅ. अनुरंजन टोप्पो, डीपीएम श्री नायक, डाॅ. पुष्पेन्द्र सोनी, श्री राजेश कुरील एवं श्री सतेन्द्र यादव उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook