जशपुरनगर : रिलीव हुए सहायक संचालक जनसंपर्क श्री नसीम अहमद खान
जशपुरनगर 18 मार्च : जशपुर जिले के जिला जनसंपर्क कार्यालय जशपुर में पदस्थ सहायक संचालक श्री नसीम अहमद खान को बुधवार को कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के द्वारा रिलिविंग आर्डर जारी कर दिया गया। सहायक संचालक श्री खान का पिछले सप्ताह जनसंपर्क संचालनालय से तबादला आदेश जारी हुआ था। तबादले के बाद श्री खान को जनसंपर्क संचालनालय रायपुर में सहायक संचालक का दायित्व सौंपा गया है। ज्ञात हो कि श्री खान विगत डेढ़ वर्षो से जिला जनसंपर्क कार्यालय जशपुर में सहायक संचालक के पद पर कार्यरत थे।
रिलिव आर्डर मिलने के बाद श्री खान ने जिले में बिताए अपने कार्यकाल को याद करते हुए भावुक नजर आए एवं उन्होंने जनसंपर्क कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही सभी पत्रकार साथियों से मिले सहयोग के लिए उनको धन्यवाद दिया। जिला जनसंपर्क कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों ने श्री खान के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उन्हें विदाई दी।
Leave A Comment