ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया :  आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में शिवप्रसाद राजवाड़े को मिला पशुधन विकास विभाग का साथ, मुर्गीपालन कर बढ़ाया आमदनी का जरिया
कोरिया : कोरिया जिले के विकासखण्ड सोनहत के ग्राम घुघरा के निवासी श्री शिवप्रसाद राजवाड़े को पशुधन विकास विभाग के द्वारा बैकयार्ड कुक्कुट पालन  योजना के तहत मुर्गी पालन के कार्य से जोड़कर इस विभागीय योजनान्तर्गत 45 रंगीन मुर्गी चुजे एवं कुक्कुट आहार प्रदान किया गया। जिससे शिवप्रसाद को कृषि ले अतिरिक्त आजीविका का सशक्त साधन मिला है।
No description available.

पशुधन विकास विभाग के द्वारा बैकयार्ड कुक्कुट पालन की इस योजना से जुड़कर शिवप्रसाद को बेहद लाभ मिल रहा है।  वे बताते हैं कि उन्हे योजना के तहत जो चूजे मिले, वे 3 माह पश्चात विकसित होकर 1 किलोग्राम वजन के हो गए। साथ ही मुर्गियों से 10 से 12 अंडे प्रति दिन प्राप्त होने भी शुरू हो गया।
No description available.

उन्होंने विक्रय की योजना के तहत प्रत्येक माह 10 रूपये प्रति अंडा बेचकर 2 हजार 600 रुपये तथा 15 मुर्गा बेचकर 7 हजार 500 तक कि कमाई हासिल की। इस प्रकार प्रतिमाह 10 हजार रूपये तक की आमदनी हो जाती है।

पशुधन विभाग द्वारा विकाससखण्ड स्तर पर मदद करते हुए श्री शिवप्रसाद राजवाड़े वर्ष 2019-20 में चूजे प्रदान किये गए। इसके साथ उन्हें चूजों के रखरखाव हेतु उचित मार्गदर्शन भी विभागीय अधिकारियों द्वारा दिया गया। समय-समय पर टीकाकरण एवं औषधि भी प्रदान किया गया।

  विभाग द्वारा दी गई जानकारी का अनुसरण कर हितग्राही ने मुर्गी पालन किया। और अपनी व परिवार की आर्तगीक उन्नति की राह को मजबूत बनाया। शिवप्रसाद राज्य शासन व जिला प्रशासन को इस योजना एवं मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद देते है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook