कोरिया : धान खरीदी की मानीटरिंग हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने खरीफ विपणन वर्श 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए जिले के 33 धान उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की मानीटरिंग हेतु अधिकारियों को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
जिसके अनुसार धान उपार्जन केंद्र पटना के लिए जिला श्रम अधिकारी श्रीमती पायल षर्मा, सरभोका के लिए आयुक्त आदिवासी विकास डाॅ. ललित षुक्ला, गिरजापुर के लिए कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बैकुण्ठपुर श्री के. एस. यादव, छिन्दडांड के लिए जिला कोशालय अधिकारी श्री विनोद उपगडे, तरगवां के लिए उपसंचालक पशुपालन डाॅ. एस. के. मिश्रा, झरनापारा के लिए सहायक संचालक मछली पालन श्री एस. पी. चैरसिया, जामपारा के लिए जिला सांख्यिकी अधिकारी श्री ऐलेक्जेंडर केरकेट्टा, सलबा के लिए अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग जेनी प्रेस कुजूर, धौराटिकरा के लिए कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री एस. के. दुबे, सोनहत के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र ंिसंह ठाकुर, रामगढ़ के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री अरूण कुमार सोनकर, रजौली के लिए जिला खनिज अधिकारी श्रीमती त्रिवेणी देवांगन, केल्हारी के लिए अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग श्री के. एस. खूंटिया, चैनपुर के लिए जिला खेल अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह, बंजी के लिए जिला प्रभारी क्रेडा श्री रामायण उपाध्याय एवं बरबसपुर के लिए महाप्रबंधक उद्योग श्री एम. बड़ा जिला स्तरीय नोडल अधिकारी होंगे।
इसी तरह धान उपार्जन केंद्र नागपुर के लिए कार्यपालन अभियंता छ.ग.गृ.नि.म., घुटरा के लिए कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री एस. बी. सिंह, डोडकी के लिए उप संचालक समाज कल्याण श्री ष्याम सुन्दर रैदास, खड़गवां के लिए आयुक्त नगर निगम चिरमिरी श्रीमती सुमन राज, जिल्दा के लिए सहायक संचालक उद्यानिकी श्री सतीश सिंह, चिरमी (बंजारीडांड) के लिए जिला विपणन अधिकारी श्रीमती प्रीति सोनवानी, कोडा के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री मनोज खलखो, पोंडी के लिए जिला प्रबंधक नान श्रीमती ललिता बावरा, बड़ेकलुआ के लिए कार्यपालन अधिकारी अन्त्यावसायी श्री कमलेष देवांगन, कौड़ीमार के लिए उपसंचालक कृशि श्री पी.एस.दीवान, बैमा के लिए सहायक पंजीयक श्री द्वारिकानाथ, जनकपुर के लिए कार्यपालन अभियंता पी.डब्लू.डी. श्री आर.के.मेश्राम, कोटाडोल के लिए अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग श्री के.एस.कंवर, कुंवारपुर के लिए जिला मिषन समन्वयक श्री अजय मिश्रा, गढ़वार (कंजिया) के लिए जिला परिवहन अधिकारी श्री अरविन्द भगत, माड़ीसरई के लिए अनुविभागीय अधिकारी ई.एण्ड एम. श्री देवेन्द्र चैधरी एवं सिंगरौली के लिए जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रकाष पाल जिला स्तरीय नोडल अधिकारी होंगे।
Leave A Comment